कुचामनसिटी. विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कुचामन के लाभार्थियों से संवाद करेंगे. यह कार्यक्रम जिले के नावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले राजकीय खेल स्टेडियम में आयोजित होगा. इस संवाद कार्यक्रम को लेकर कुचामन के विकास अधिकारी ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को समाज के वंचित व पात्र परिवारों तक पहुंचाया गया है. वहीं, केंद्रीय योजनाओं से हजारों की संख्या में लोग लाभान्वित हुए हैं. ऐसे ही लाभार्थियों से प्रधानमंत्री संवाद करेंगे.
उन्होंने बताया कि राजकीय खेल स्टेडियम में इस संवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. इस कार्यक्रम में नावां विधानसभा क्षेत्र के करीब 8 हजार लाभार्थी शामिल होंगे, जिनके लिए यहां वीडियो वाल लगाई जाएगी, जिनसे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री लाभार्थियों से सीधे संवाद करेंगे.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान के पहले वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के डिपो का पीएम मोदी कल जोधपुर में रखेंगे आधारशिला
वहीं, गुरुवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए कुचामन के प्रशासनिक, तहसील प्रशासन, नगर परिषद प्रशासन, पंचायत समिति व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी राजकीय खेल स्टेडियम में पहुंचे. अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान एक शिविर भी लगाया जाएगा, जिसमें दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संवाद कार्यक्रम के दौरान राज्य के 200 विधानसभाओं के नेता, मंत्री, विधायकों के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि जुड़ेंगे.