हजारीबाग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर से देशवासियों को कई योजनाओं की सौगात देंगे. हजारीबाग के लिए भी 15 सितंबर का दिन बेहद खास माना जा रहा है. इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारीबाग रेलवे कोचिंग कॉम्प्लेक्स का भी ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. बता दें कि हजारीबाग में लगभग 41 करोड़ रुपये की लागत से यह कोचिंग कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार होगा. इसे तैयार करने में एक से डेढ़ साल का वक्त लगेगा.
सांसद ने पीएम का जताया आभार
रेलवे कोचिंग कॉम्प्लेक्स शिलान्यास को लेकर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि यह रेलवे के लिए मील का पत्थर साबित होगा. साथ ही हजारीबाग के लोगों को लाभ होगा.
हजारीबाग से खुलेगी लंबी दूरी की ट्रेन
उन्होंने कहा कि हजारीबाग से लंबी दूरी की ट्रेन यहां के लोगों के लिए सपने के समान थी, लेकिन अब यह सपना पूरा होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को हजारीबाग रेलवे स्टेशन पर कोचिंग कॉम्प्लेक्स का ऑनलाइन शिलान्यास करने जा रहे हैं.
हजारीबाग में ट्रेनों का मरम्मत कार्य होगा
उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर टर्मिनेट होने वाली ट्रेनों को खड़ा रखने, ट्रेनों के रख-रखाव और मरम्मत आदि के लिए ट्रेनों को रेलवे कोचिंग कॉम्प्लेक्स भेजा जाता है . जब ट्रेन मरम्मत के लिए हजारीबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी तो यहां के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. लंबी दूरी की ट्रेन भी यहां से गुजरेगी.
हजारीबाग के लोगों के लिए खुशखबरी
हजारीबाग सांसद ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में बड़ी खुशखबरी हजारीबाग के लोगों को मिलने वाली है. सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में दूसरे स्थान पर रेलवे को जगह दिया गया था, वह वादा अब पूरा हो रहा है.
ये भी पढ़ें-