ETV Bharat / state

19 जून को फिर बिहार आएंगे PM मोदी, CM नीतीश के साथ इस कार्यक्रम में होंगे शामिल - PM Modi Bihar Visit

Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 जून को बिहार दौरे पर आने वाले हैं. उनके कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. पीएम राजगीर अंतर्राष्ट्रीय नालन्दा विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं. वे नालन्दा विश्वविद्यालय के नवनिर्मित कैंपस का उद्घाटन करेंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

PM Modi Bihar Visit
बिहार दौरे पर आएंगे नरेंद्र मोदी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 16, 2024, 10:20 AM IST

Updated : Jun 16, 2024, 10:40 AM IST

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के बाद 10 दिनों के अंदर ही बिहार का दौरा कर रहे हैं. अभी हाल ही में G7 की बैठक में भाग लेने इटली गए थे, उससे पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और उड़ीसा के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुए हैं. वहीं, अब बिहार का पहला दौरा हो रहा है. पीएम मोदी नालंदा विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में देश-विदेश के स्टूडेंट्स को संबोधित भी करेंगे.

PM Modi Bihar Visit
पीएम के साथ कार्यक्रम में सीएम नीतीश भी होंगे शामिल (ETV Bharat)

19 जून को बिहार आएंगे पीएम मोदी: जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक पीएम मोदी की राजगीर यात्रा बनारस से शुरू होगी. वे 19 जून को बनारस एयरपोर्ट से 8.30 बजे गया के लिए उड़ान भरेंगे. गया एयरपोर्ट पर उनका 9.15 बजे आगमन होगा. इस दौरान गया एयरपोर्ट से ही पुनः 09 बजकर 20 मिनट पर उनका हेलिकाप्टर नालन्दा जिला के लिए उड़ान भरेगा. जहां नालन्दा जिला के राजगीर स्थित अंतर्राष्ट्रीय नालन्दा विश्वविद्यालय परिसर में बने हेलिपैड पर उनका हेलिकाप्टर 9 बजकर 50 मिनट पर लैंड करेगा.

नालन्दा विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में होंगे शामिल: हेलिपैड से वे अपने काफिले के साथ विवि कैंपस के सड़क मार्ग से मुख्य समारोह स्थल सुषमा स्वराज ऑडिटोरियम में 10 बजे पहुंचेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी समारोह के दौरान नालंदा विश्वविद्यालय के नवनिर्मित कैंपस का विधिवत उदघाटन करेंगे. इस दौरान 10 बजे से 11:30 बजे तक के बीच आयोजित कुल डेढ़ घंटे के समारोह में पीएम मोदी शिरकत करेंगे.

पहली बार आएंगे राजगीर: पीएम मोदी नालन्दा विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे देश-विदेश के स्टूडेंट्स को संबोधित भी करेंगे. फिर समारोह के समाप्ति के बाद 11 बजकर 45 मिनट पर पीएम मोदी हेलिकाप्टर से गया के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राजगीर में पहली बार आगमन हो रहा है.

सीएम भी होंगे प्रधानमंत्री के साथ: प्रभारी डीएम वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पीएम मोदी नालंदा पहुंचेंगे. साथ ही नालंदा विवि के भग्नावशेष का भी अवलोकन करेंगे. पीएम के साथ राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य लोग भी मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री पुनः गया जाएंगे और वहां से विमान द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए यूनिवर्सिटी परिसर में तैयारियां जोरों पर हैं. मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से कहा जा रहा है कि यदि प्रधानमंत्री आएंगे तो सीएम उसमें जरूर शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: नीतीश ने दिल्ली में बुलाई JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, 29 जून की बैठक में क्या होगा?, जानें - JDU NATIONAL EXECUTIVE MEETING

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के बाद 10 दिनों के अंदर ही बिहार का दौरा कर रहे हैं. अभी हाल ही में G7 की बैठक में भाग लेने इटली गए थे, उससे पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और उड़ीसा के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुए हैं. वहीं, अब बिहार का पहला दौरा हो रहा है. पीएम मोदी नालंदा विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में देश-विदेश के स्टूडेंट्स को संबोधित भी करेंगे.

PM Modi Bihar Visit
पीएम के साथ कार्यक्रम में सीएम नीतीश भी होंगे शामिल (ETV Bharat)

19 जून को बिहार आएंगे पीएम मोदी: जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक पीएम मोदी की राजगीर यात्रा बनारस से शुरू होगी. वे 19 जून को बनारस एयरपोर्ट से 8.30 बजे गया के लिए उड़ान भरेंगे. गया एयरपोर्ट पर उनका 9.15 बजे आगमन होगा. इस दौरान गया एयरपोर्ट से ही पुनः 09 बजकर 20 मिनट पर उनका हेलिकाप्टर नालन्दा जिला के लिए उड़ान भरेगा. जहां नालन्दा जिला के राजगीर स्थित अंतर्राष्ट्रीय नालन्दा विश्वविद्यालय परिसर में बने हेलिपैड पर उनका हेलिकाप्टर 9 बजकर 50 मिनट पर लैंड करेगा.

नालन्दा विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में होंगे शामिल: हेलिपैड से वे अपने काफिले के साथ विवि कैंपस के सड़क मार्ग से मुख्य समारोह स्थल सुषमा स्वराज ऑडिटोरियम में 10 बजे पहुंचेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी समारोह के दौरान नालंदा विश्वविद्यालय के नवनिर्मित कैंपस का विधिवत उदघाटन करेंगे. इस दौरान 10 बजे से 11:30 बजे तक के बीच आयोजित कुल डेढ़ घंटे के समारोह में पीएम मोदी शिरकत करेंगे.

पहली बार आएंगे राजगीर: पीएम मोदी नालन्दा विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे देश-विदेश के स्टूडेंट्स को संबोधित भी करेंगे. फिर समारोह के समाप्ति के बाद 11 बजकर 45 मिनट पर पीएम मोदी हेलिकाप्टर से गया के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राजगीर में पहली बार आगमन हो रहा है.

सीएम भी होंगे प्रधानमंत्री के साथ: प्रभारी डीएम वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पीएम मोदी नालंदा पहुंचेंगे. साथ ही नालंदा विवि के भग्नावशेष का भी अवलोकन करेंगे. पीएम के साथ राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य लोग भी मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री पुनः गया जाएंगे और वहां से विमान द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए यूनिवर्सिटी परिसर में तैयारियां जोरों पर हैं. मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से कहा जा रहा है कि यदि प्रधानमंत्री आएंगे तो सीएम उसमें जरूर शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: नीतीश ने दिल्ली में बुलाई JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, 29 जून की बैठक में क्या होगा?, जानें - JDU NATIONAL EXECUTIVE MEETING

Last Updated : Jun 16, 2024, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.