Jharkhand Election 2024: पहली बार कोई प्रधानमंत्री आएगा चंदनकियारी, 10 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे जनसभा को संबोधित - PM MODI JHARKHAND VISIT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 नवंबर को बोकारो के चंदनकियारी आएंगे. यह पहली बार है जब कोई प्रधानमंत्री चंदनकियारी आ रहे हैं.
Published : Nov 6, 2024, 9:21 AM IST
|Updated : Nov 6, 2024, 10:50 AM IST
बोकारो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 नवंबर को फिर से झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरे पर बोकारो जिले के चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के चंडीपुर फुटबॉल मैदान में उनकी जनसभा होगी. यह पहली बार होगा जब देश का कोई प्रधानमंत्री चंदनकियारी आ रहे हैं. इसके लिए चंडीपुर फुटबॉल मैदान में तैयारियां जोरों पर हैं.
जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी की इस जनसभा में सात विधानसभा क्षेत्रों से लोग पहुंचेंगे. वहीं मंच पर सातों विधानसभा क्षेत्रों के एनडीए के सभी प्रत्याशियों के साथ एनडीए के कई बड़े और वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री चंदनकियारी से एनडीए प्रत्याशी अमर बाउरी के पक्ष में वोट की अपील करने आ रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि देश का कोई प्रधानमंत्री पहली बार चंदनकियारी आ रहा है, साथ ही झारखंड की जनता रोटी बेटी माटी के लिए, झारखंड की अस्मिता के लिए, मूल आदिवासियों की अस्मिता के लिए इस चुनाव में दृढ़ संकल्प के साथ खड़ी है. वे उनका नेतृत्व करेंगे.
उन्होंने कहा कि उनके आगमन का असर दिखने लगा है, उनके आने से ही लोगों की नींद उड़ गई है. झारखंड सरकार हिल गई है. इस बार जनता इस अत्याचारी और भ्रष्ट सरकार का अंत कर देगी. बता दें कि चंदनकियारी से अमर कुमार बाउरी को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
यह भी पढ़ें:
Jharkhand Election 2024: पीएम मोदी का 'रोटी-बेटी-माटी की पुकार' पर रहा सबसे ज्यादा जोर!
Jharkhand Election 2024: गढ़वा में पीएम मोदी के भाषण पर क्या बोली पब्लिक! जानें, इस रिपोर्ट से