ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: गढ़वा आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, दौरे की तैयारी में पार्टी और प्रशासन! - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के चुनावी रण में उतर रहे हैं. 4 नवंबर को उनका गढ़वा दौरा संभावित है. इसको लेकर तैयारी चल रही है.

PM Narendra Modi possible visit to Garhwa for Jharkhand assembly elections 2024
पीएम मोदी के दौरे की तैयारी में भाजपा नेता और जिला प्रशासन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 29, 2024, 3:50 PM IST

गढ़वाः झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश का दौरा करने वाले हैं. 4 नवंबर को उनका गढ़वा दौरा संभावित है. शहर के चेतना मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर पार्टी के साथ साथ प्रशासन स्तर पर व्यापक तैयारी की जा रही है.

मंगलवार को पीएम मोदी के कार्यक्रम प्रभारी राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश, प्रमंडल प्रभारी उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, पलामू सांसद बीडी राम, जिला के डीसी और एसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण किया. इस मौके पर भाजपा नेताओं और अधिकारियों ने एक दूसरे से बात कर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई. वहीं सभास्थल पर बड़ी संख्या मे श्रमिकों से साफ सफाई कराई जा रही है.

पीएम मोदी के गढ़वा दौरे की तैयारी (ETV Bharat)

राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का एक ऐतिहासिक कार्यक्रम 4 नवंबर को होने वाला है, उसी के निमित्त आज हम यहां स्थल का निरीक्षण करने आये हैं. उन्होंने कहा कि पूरे पलामू प्रमंडल में विरोधियों को भाजपा क्लीन स्विप करेगी. वहीं उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व मे यूपी की तरह झारखंड में भी एनडीए की सरकार बनेगी. जिस तरह अन्य राज्यों में डबल इंजन की सरकार मिलकर विकास का कार्य कर रही है. उसी तरह झारखंड में भी डबल इंजन की सरकार बनाकर विकास पथ पर इसे आगे ले जाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि पलामू प्रमंडल की बात की जाए तो वर्ष 2019 में बीजेपी यहां से अच्छी सीट निकाली थी. इस चुनाव में भी बीजेपी चाहती है कि पलामू प्रमंडल की सभी सीटों पर पार्टी की जीत हो. इसी को लेकर गढ़वा में पीएम मोदी को लाने की तैयारी में पार्टी जुट चुकी है.

वहीं कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण करने पहुंचे डीसी और एसपी ने कहा कि अभी सूचना मिल रही है कि शहर के चतना में पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा संभावित है. हालांकि अभी प्रशासन के पास इसकी आधिकारिक सूचना नहीं है लेकिन हमलोग अभी से तैयारी कर रहे हैं. आज स्थल का निरिक्षण किया गया है आगे जैसे और जानकारी मिलेगी मीडिया से इसे साझा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand assembly elections 2024: पीएम नरेंद्र मोदी आ रहे झारखंड, कार्यक्रम की तैयारी में प्रदेश भाजपा

इसे भी पढ़ें- झारखंड में रोटी, बेटी, माटी को बचाना है, राज्य सरकार को नहीं दिख रहे घुसपैठिएः पीएम मोदी - PM MODI VISIT

गढ़वाः झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश का दौरा करने वाले हैं. 4 नवंबर को उनका गढ़वा दौरा संभावित है. शहर के चेतना मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर पार्टी के साथ साथ प्रशासन स्तर पर व्यापक तैयारी की जा रही है.

मंगलवार को पीएम मोदी के कार्यक्रम प्रभारी राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश, प्रमंडल प्रभारी उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, पलामू सांसद बीडी राम, जिला के डीसी और एसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण किया. इस मौके पर भाजपा नेताओं और अधिकारियों ने एक दूसरे से बात कर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई. वहीं सभास्थल पर बड़ी संख्या मे श्रमिकों से साफ सफाई कराई जा रही है.

पीएम मोदी के गढ़वा दौरे की तैयारी (ETV Bharat)

राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का एक ऐतिहासिक कार्यक्रम 4 नवंबर को होने वाला है, उसी के निमित्त आज हम यहां स्थल का निरीक्षण करने आये हैं. उन्होंने कहा कि पूरे पलामू प्रमंडल में विरोधियों को भाजपा क्लीन स्विप करेगी. वहीं उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व मे यूपी की तरह झारखंड में भी एनडीए की सरकार बनेगी. जिस तरह अन्य राज्यों में डबल इंजन की सरकार मिलकर विकास का कार्य कर रही है. उसी तरह झारखंड में भी डबल इंजन की सरकार बनाकर विकास पथ पर इसे आगे ले जाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि पलामू प्रमंडल की बात की जाए तो वर्ष 2019 में बीजेपी यहां से अच्छी सीट निकाली थी. इस चुनाव में भी बीजेपी चाहती है कि पलामू प्रमंडल की सभी सीटों पर पार्टी की जीत हो. इसी को लेकर गढ़वा में पीएम मोदी को लाने की तैयारी में पार्टी जुट चुकी है.

वहीं कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण करने पहुंचे डीसी और एसपी ने कहा कि अभी सूचना मिल रही है कि शहर के चतना में पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा संभावित है. हालांकि अभी प्रशासन के पास इसकी आधिकारिक सूचना नहीं है लेकिन हमलोग अभी से तैयारी कर रहे हैं. आज स्थल का निरिक्षण किया गया है आगे जैसे और जानकारी मिलेगी मीडिया से इसे साझा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand assembly elections 2024: पीएम नरेंद्र मोदी आ रहे झारखंड, कार्यक्रम की तैयारी में प्रदेश भाजपा

इसे भी पढ़ें- झारखंड में रोटी, बेटी, माटी को बचाना है, राज्य सरकार को नहीं दिख रहे घुसपैठिएः पीएम मोदी - PM MODI VISIT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.