पानीपत: हरियाणा के पानीपत में सोमवार को पीएम मोदी पधारेंगे. पीएम के दौरे और रैली को लेकर सैनी सरकार ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है. पानीपत में पीएम के ग्रैंड वैलकर की तैयारी की जा रही है. इस बीच एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के 9 दिसम्बर को पानीपत दौरा है. पानीपत दौरे को लेकर सुरक्षा के सख्त प्रबंध कर लिए गए हैं. यातायात को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दिया है. इस बीच एसपी ने लोगों से 9 दिसंबर को वैकल्कपिक मार्ग का प्रयोग करने की अपील की है.
मेरी वाहन चालकों, आमजन से अपील है कि जारी एडवाइजरी का पालन करें. वाहन चालक इस दिन गैर जरूरी काम के लिए वाहन लेकर न निकलें. इस दिन सुरक्षा और व्यवस्था में अपना पूरा सहयोग दें. इससे यातायात सुचारु रहेगा. किसी भी वाहन चालक को किसी प्रकार की परेशानी आती है, तो पुलिसकर्मियों का सहयोग लें. पुलिस के हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना दें. -लोकेंद्र सिंह, एसपी
कई रूटों का ट्रैफिक एडवाइजरी जारी:
- पानीपत रिफाइनरी की तरफ से आने वाले बड़े कमर्शियल वाहन पानीपत जीटी रोड की तरफ नहीं आ सकेंगे. ये वाहन चालक नारा और मतलौडा की तरफ के वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग कर अपनी मंजिल तक जा सकते हैं.
- शहर के बीच से गुजरने वाला एलिवेटेड नेशनल हाईवे-44 इस दिन सामान्य रूप से चलता रहेगा. दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाले वाहन चालक नेशनल हाईवे-44 से चंडीगढ़ आ जा सकेंगे.
- जींद की तरफ से आने वाले बड़े कमर्शियल वाहन चालक, जिन्हें करनाल, कुरूक्षेत्र, घरौंडा की तरफ जाना है, वे गांव शेरा, धर्मगढ़, मूनक से होते हुए असंध करनाल रोड का प्रयोग कर सकते हैं.
- डाहर चौक से शहर की तरफ बड़े कमर्शियल वाहन नहीं आ सकेंगे. ये वाहन चालक गोहाना बाईपास का प्रयोग करेंगे.
- बलजीत नगर नाका से शहर की तरफ आने वाले बड़े वाहन चालक सेक्टर-25 और 29 बाईपास से होते हुए जीटी रोड का प्रयोग करेंगे.
- नूरवाला से अज्जीजुलापुर और अंसल से होकर सेक्टर-18 ड्रेन नंबर एक की सड़क को रविवार सुबह से बंद कर दिया गया.
- अंसल सुशांत सिटी के गेट नंबर 1, 2 व 3 बंद रहेंगे.
- अंसल के सभी व्यक्ति आने-जाने के लिए अंसल के पीछे बने गेट कृपाल आश्रम और बिल्लू का डेरा और गेट नंबर-4 बरसात रोड का प्रयोग करें.
- गांव बिचपड़ी के सभी व्यक्ति आने-जाने के लिए अंसल सुशांत सिटी से होते हुए कृपाल आश्रम के साथ बने रोड और बिल्लू का डेरा के साथ बने रोड़ और कल्ब की तरफ बने रोड का प्रयोग करेंगे.
- गांव अज्जीजुलापुर के सभी व्यक्ति आने जाने के लिए पूर्व साईड में बने रास्ते से होते हुए बरसत रोड का प्रयोग करें.
- सेक्टर-13-17 के सभी व्यक्ति आने जाने के लिए राधा स्वामी सत्संग रोड का प्रयोग करें.
- सेक्टर-18 के सभी व्यक्ति आने-जाने के लिए टोल प्लाजा के साथ हुडा ऑफिस के सामने वाले रोड का प्रयोग करें.
- पानीपत टोल प्लाजा पर बने बस स्टॉप पर कोई बस नहीं रुकेंगी.
- इस दिन सभी बसें नए बस स्टैंड पर ही रुकेंगी. सभी सवारी इस दिन नए बस स्टैंड से ही अपने बस पे चढ़ेंगे और उतरेगें
- सेक्टर 13/17, सेक्टर 18, एल्डिको और असंल के सभी व्यक्ति जिन्हें इस दिन शहर की और या दिल्ली की तरफ जाना है. वे सभी टोल प्लाजा से एलिवेटेड नेशनल हाईवे-44 का प्रयोग कर अपने गंतव्य की और प्रस्थान करें.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की रैली के लिए जींद डिपो से जायेंगी 160 बसें, लाखों का नुकसान और यात्रियों को होगी परेशानी