ETV Bharat / state

'पार्टी को अपने कर्मठ कार्यकर्ताओं पर गर्व है', पहली बार बिहार BJP कार्यालय पहुंचे PM मोदी - PM Modi Bihar Visit - PM MODI BIHAR VISIT

Narendra Modi Met BJP Workers: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर हैं. पहले दिन उन्होंने बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीतियों पर मंथन किया. साथ ही आने वाले दो चरणों को लेकर टास्क भी दिया.

PM Modi Bihar Visit
नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 21, 2024, 8:20 AM IST

देखें रिपोर्ट (ETV Bharat)

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर हैं. सोमवार रात को उन्होंने बिहार बीजेपी के मजबूत स्तंभ कहे जाने वाले दिवंगत सुशील मोदी के आवास पर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की. उसके बाद वहां से वह सीधे बीजेपी दफ्तर पहुंच गए. काली रेंज रोवर गाड़ी से जब पीएम बीजेपी दफ्तर में दाखिल हुए तो कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे. चुनाव प्रबंधन समिति से जुड़े तमाम कार्यकर्ताओं से उन्होंने मुलाकात की और पार्टी दफ्तर का मुआयना भी किया.

पहली बार पहुंचे बीजेपी दफ्तर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार बिहार बीजेपी के प्रदेश कार्यालय गए थे. लगभग 2 घंटे तक वह वहां रुके. पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया और पूरे ऊर्जा के साथ काम करने की नसीहत दी. चुनाव प्रबंधन से जुड़े तमाम कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री ने उनकी खैरियत के बारे में भी पूछा. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री के आगमन को अविस्मरणीय करार दिया.

"आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश कार्यालय में आना गौरव का पल था. सांसद, मंत्री या मुख्यमंत्री तो भाजपा कार्यालय आते हैं लेकिन किसी प्रधानमंत्री का आना गौरव का विषय था. जिस तरीके से प्रधानमंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए, वह एक ऐतिहासिक घटना थी. इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है और बिहार के कार्यकर्ता आने वाले चुनाव में पूरी ऊर्जा के साथ लगेंगे."- सम्राट चौधरी, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

PM Modi Bihar Visit
बीजेपी कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ETV Bharat)

नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की: पूर्व विधान पार्षद राधा मोहन सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी ने हमारा उत्साहवर्धन किया और पूरे उत्साह के साथ काम करने को कहा है. वहीं, प्रदेश कार्यालय प्रभारी प्रवीण कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री का हमारे बीच आना ऐतिहासिक पल था. पीएम ने हमें उत्साह से काम करने को कहा और बताया कि दिन में आधे घंटे हंसना भी चाहिए. परिवार को भी अपना समय आप लोग दीजिए.

"प्रधानमंत्री हम लोगों के साथ इतने सरल भाव से मिलेंगे, हम लोगों ने इसकी कल्पना भी नहीं की थी. उन्होंने हम लोगों को नसीहत दी कि सबसे अच्छा व्यवहार करें अपने अंदर अहंकार ना आने दें. साथ ही साथ लोगों के दुख-सुख में साथी बनने का काम करें."- दिलीप मिश्रा, सह प्रभारी, बीजेपी कार्यालय

पीएम मोदी से मिलकर कार्यकर्ता उत्साहित: बीजेपी के मीडिया प्रभारी प्रभात मालाकार ने कहा कि प्रधानमंत्री का हमारे बीच आना हमारे लिए बहुत बड़ी बात थी. जब प्रधानमंत्री हमारे बीच आए तो पांचों चरण के चुनाव का जो थकान था, वह खत्म हो गया. हम लोगों के अंदर नई ऊर्जा आ गई है. वहीं, पार्टी नेता कमलजीत सिंह ने कहा कि हम लोग चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक की तैयारी में लगे थे लेकिन जिस तरीके से वह हम लोगों के बीच आए और एक परिवार के सदस्य की तरह बात की. प्रधानमंत्री ने सबका दुख-सुख समझा, इससे लगा कि वाकई हम लोग मोदी के परिवार हैं.

ये भी पढ़ें:

पटना पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को दी श्रद्धांजलि, परिवारों से की मुलाकात - PM Modi In Patna

PM मोदी का बिहार बार-बार आना क्या है संकेत? जानें NDA की इनसाइड स्टोरी - PM Modi Bihar Visit

देखें रिपोर्ट (ETV Bharat)

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर हैं. सोमवार रात को उन्होंने बिहार बीजेपी के मजबूत स्तंभ कहे जाने वाले दिवंगत सुशील मोदी के आवास पर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की. उसके बाद वहां से वह सीधे बीजेपी दफ्तर पहुंच गए. काली रेंज रोवर गाड़ी से जब पीएम बीजेपी दफ्तर में दाखिल हुए तो कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे. चुनाव प्रबंधन समिति से जुड़े तमाम कार्यकर्ताओं से उन्होंने मुलाकात की और पार्टी दफ्तर का मुआयना भी किया.

पहली बार पहुंचे बीजेपी दफ्तर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार बिहार बीजेपी के प्रदेश कार्यालय गए थे. लगभग 2 घंटे तक वह वहां रुके. पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया और पूरे ऊर्जा के साथ काम करने की नसीहत दी. चुनाव प्रबंधन से जुड़े तमाम कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री ने उनकी खैरियत के बारे में भी पूछा. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री के आगमन को अविस्मरणीय करार दिया.

"आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश कार्यालय में आना गौरव का पल था. सांसद, मंत्री या मुख्यमंत्री तो भाजपा कार्यालय आते हैं लेकिन किसी प्रधानमंत्री का आना गौरव का विषय था. जिस तरीके से प्रधानमंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए, वह एक ऐतिहासिक घटना थी. इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है और बिहार के कार्यकर्ता आने वाले चुनाव में पूरी ऊर्जा के साथ लगेंगे."- सम्राट चौधरी, अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

PM Modi Bihar Visit
बीजेपी कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ETV Bharat)

नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की: पूर्व विधान पार्षद राधा मोहन सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी ने हमारा उत्साहवर्धन किया और पूरे उत्साह के साथ काम करने को कहा है. वहीं, प्रदेश कार्यालय प्रभारी प्रवीण कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री का हमारे बीच आना ऐतिहासिक पल था. पीएम ने हमें उत्साह से काम करने को कहा और बताया कि दिन में आधे घंटे हंसना भी चाहिए. परिवार को भी अपना समय आप लोग दीजिए.

"प्रधानमंत्री हम लोगों के साथ इतने सरल भाव से मिलेंगे, हम लोगों ने इसकी कल्पना भी नहीं की थी. उन्होंने हम लोगों को नसीहत दी कि सबसे अच्छा व्यवहार करें अपने अंदर अहंकार ना आने दें. साथ ही साथ लोगों के दुख-सुख में साथी बनने का काम करें."- दिलीप मिश्रा, सह प्रभारी, बीजेपी कार्यालय

पीएम मोदी से मिलकर कार्यकर्ता उत्साहित: बीजेपी के मीडिया प्रभारी प्रभात मालाकार ने कहा कि प्रधानमंत्री का हमारे बीच आना हमारे लिए बहुत बड़ी बात थी. जब प्रधानमंत्री हमारे बीच आए तो पांचों चरण के चुनाव का जो थकान था, वह खत्म हो गया. हम लोगों के अंदर नई ऊर्जा आ गई है. वहीं, पार्टी नेता कमलजीत सिंह ने कहा कि हम लोग चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक की तैयारी में लगे थे लेकिन जिस तरीके से वह हम लोगों के बीच आए और एक परिवार के सदस्य की तरह बात की. प्रधानमंत्री ने सबका दुख-सुख समझा, इससे लगा कि वाकई हम लोग मोदी के परिवार हैं.

ये भी पढ़ें:

पटना पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को दी श्रद्धांजलि, परिवारों से की मुलाकात - PM Modi In Patna

PM मोदी का बिहार बार-बार आना क्या है संकेत? जानें NDA की इनसाइड स्टोरी - PM Modi Bihar Visit

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.