ETV Bharat / state

बेतिया में 6 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी की होगी सभा, 20 हजार करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास - पीएम मोदी का बिहार दौरा

पीएम नरेंद्र मोदी की 4 फरवरी को बेतिया में सभा होने वाली थी. बाद में इस कार्यक्रम को टाल दिया गया था. अब इसकी नई तारीख निर्धारित कर दी गई है. बेतिया के सांसद डॉ. संजय जायसवाल के अनुसार 6 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेतिया आएंगे. पढ़िये, विस्तार से.

बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल
बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 1, 2024, 5:30 PM IST

डॉ. संजय जायसवाल, बीजेपी सांसद.

बेतिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्च के पहले सप्ताह में बिहार का दो बार दौरा होगा. दो मार्च को बेगूसराय और औरंगाबाद में सभा करेंगे. 6 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेतिया में आगमन होगा. जिसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय, डीआरएम विनय श्रीवास्तव, बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल के द्वारा संयुक्त बैठक की गई. जिसमें प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई.

युद्धस्तर पर तैयारी: बेतिया बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि 6 मार्च को बेतिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विशाल जनसभा को संबोधित किया जाएगा. वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम को लेकर युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है. बेतिया के हवाई अड्डा ग्राउंड में पीएम मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम स्थल पर काम करने वाले सभी को निर्देश दे दिया गया है कि जल्द से जल्द काम पूरा करें.

सीएम भी साझा करेंगे मंच: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मंच साझा करेंगे. उत्तर बिहार के लिए 20 हजार करोड़ की योजनाओं की घोषणा की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है. बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय, एसपी अमरकेश डी लगातार सभा स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं. जिसको लेकर चंपारणवासी बेहद खुश हैं.

चार फरवरी को होना था कार्यक्रमः बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारी की जा रही है. पहले प्रधानमंत्री चंपारण की धरती से 4 फरवरी को बिहार में सभा करने वाले थे. तब बिहार में एनडीए की नई-नई सरकार बनी थी. लेकिन, किन्हीं कारणों से उस कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा. अब एक बार फिर से कार्यक्रम तय हो गये हैं तो इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है.

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में 4 फरवरी को होने वाली PM मोदी की रैली स्थगित, ये है वजह

इसे भी पढ़ेंः पटना-जोगबनी ट्रेन को प्रधानमंत्री कल दिखाएंगे हरी झंडी, जोगबनी से सहरसा और सोनपुर से वैशाली के लिए मिली ट्रेन

इसे भी पढ़ेंः 'बिहार को विशेष पैकेज मिलेगा तो और विकास होगा...' पीएम मोदी के दौरा से पहले बोले, जदयू नेता अशोक चौधरी

डॉ. संजय जायसवाल, बीजेपी सांसद.

बेतिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्च के पहले सप्ताह में बिहार का दो बार दौरा होगा. दो मार्च को बेगूसराय और औरंगाबाद में सभा करेंगे. 6 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेतिया में आगमन होगा. जिसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय, डीआरएम विनय श्रीवास्तव, बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल के द्वारा संयुक्त बैठक की गई. जिसमें प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई.

युद्धस्तर पर तैयारी: बेतिया बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि 6 मार्च को बेतिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विशाल जनसभा को संबोधित किया जाएगा. वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम को लेकर युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है. बेतिया के हवाई अड्डा ग्राउंड में पीएम मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम स्थल पर काम करने वाले सभी को निर्देश दे दिया गया है कि जल्द से जल्द काम पूरा करें.

सीएम भी साझा करेंगे मंच: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मंच साझा करेंगे. उत्तर बिहार के लिए 20 हजार करोड़ की योजनाओं की घोषणा की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है. बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय, एसपी अमरकेश डी लगातार सभा स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं. जिसको लेकर चंपारणवासी बेहद खुश हैं.

चार फरवरी को होना था कार्यक्रमः बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारी की जा रही है. पहले प्रधानमंत्री चंपारण की धरती से 4 फरवरी को बिहार में सभा करने वाले थे. तब बिहार में एनडीए की नई-नई सरकार बनी थी. लेकिन, किन्हीं कारणों से उस कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा. अब एक बार फिर से कार्यक्रम तय हो गये हैं तो इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है.

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में 4 फरवरी को होने वाली PM मोदी की रैली स्थगित, ये है वजह

इसे भी पढ़ेंः पटना-जोगबनी ट्रेन को प्रधानमंत्री कल दिखाएंगे हरी झंडी, जोगबनी से सहरसा और सोनपुर से वैशाली के लिए मिली ट्रेन

इसे भी पढ़ेंः 'बिहार को विशेष पैकेज मिलेगा तो और विकास होगा...' पीएम मोदी के दौरा से पहले बोले, जदयू नेता अशोक चौधरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.