ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने किया उत्तराखंड के 3 रेलवे स्टेशन का शिलान्यास, करोड़ों की लागत से होगा कायाकल्प - कोटद्वार रेलवे स्टेशन का कायाकल्प

Foundation stone of Kotdwar railway station पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तराखंड के तीन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास, शिलान्यास के कार्यक्रम का शुभारंभ किया. 30 करोड़ रुपए की लागत से कोटद्वार रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा.

PHOTO- ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 26, 2024, 4:47 PM IST

Updated : Feb 26, 2024, 4:59 PM IST

कोटद्वार रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास, शिलान्यास के कार्यक्रम का शुभारंभ.

कोटद्वारः पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास, शिलान्यास के कार्य का शुभारंभ किया. इस दौरान उत्तराखंड के तीन रेलवे स्टेशन कोटद्वार, टनकपुर और काशीपुर के पुनर्विकास शिलान्यास के कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया गया. पौड़ी के कोटद्वार रेलवे स्टेशन का अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप पुनर्निर्माण कर कायाकल्प होने जा रहा है. ब्रिटिश काल में निर्मित कोटद्वार रेलवे स्टेशन का 30 करोड़ रुपए की लागत से कायाकल्प किया जाएगा. कार्यक्रम के तहत गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत कोटद्वार में मौजूद रहे.

तीरथ सिंह रावत ने बताया कि सोमवार को देश के 554 रेलवे स्टेशन का शिलान्यास और लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है. कोटद्वार रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करते हुए 30 करोड़ रुपए की लागत से कोटद्वार रेलवे स्टेशन का फुट ओवर ब्रिज, दो मंजिला भवन, आधुनिक पार्किंग स्थल और दो गेट का पुननिर्माण किया जाएगा.

वहीं कार्यक्रम में पीएम मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनता को संबोधित किया गया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने छोटे सपने देखने बंद कर दिए हैं. बड़े सपनों के साथ बड़े लक्ष्यों पर काम किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने अब तक दो हजार से अधिक रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है.

फुट ओवर ब्रिज से लोगों को मिलेगी सहूलियत: वहीं, मुरादाबाद मंडल के सीनियर पब्लिसिटी अधिकारी अभिषेक दीक्षित ने कहा कि कोटद्वार रेलवे स्टेशन से उतरकर भाबर पट्टी के लोगों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए कोटद्वार शहर और गाड़ीगाट चौराहा से जाना पड़ता है. कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज बनने से काशीरामपुर, लालपानी और विशनपुर के लोगों को सहूलियत मिलेगी. कोटद्वार रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने से कोटद्वार स्टेशन से रामनगर, देहरादून, हरिद्वार तक ट्रेनों का आवागमन भी बढ़ेगा.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार को पीएम मोदी की सौगात, भूपतवाला में 30 बेड के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर का किया वर्चुअल उद्घाटन

कोटद्वार रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास, शिलान्यास के कार्यक्रम का शुभारंभ.

कोटद्वारः पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास, शिलान्यास के कार्य का शुभारंभ किया. इस दौरान उत्तराखंड के तीन रेलवे स्टेशन कोटद्वार, टनकपुर और काशीपुर के पुनर्विकास शिलान्यास के कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया गया. पौड़ी के कोटद्वार रेलवे स्टेशन का अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप पुनर्निर्माण कर कायाकल्प होने जा रहा है. ब्रिटिश काल में निर्मित कोटद्वार रेलवे स्टेशन का 30 करोड़ रुपए की लागत से कायाकल्प किया जाएगा. कार्यक्रम के तहत गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत कोटद्वार में मौजूद रहे.

तीरथ सिंह रावत ने बताया कि सोमवार को देश के 554 रेलवे स्टेशन का शिलान्यास और लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है. कोटद्वार रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करते हुए 30 करोड़ रुपए की लागत से कोटद्वार रेलवे स्टेशन का फुट ओवर ब्रिज, दो मंजिला भवन, आधुनिक पार्किंग स्थल और दो गेट का पुननिर्माण किया जाएगा.

वहीं कार्यक्रम में पीएम मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनता को संबोधित किया गया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने छोटे सपने देखने बंद कर दिए हैं. बड़े सपनों के साथ बड़े लक्ष्यों पर काम किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने अब तक दो हजार से अधिक रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है.

फुट ओवर ब्रिज से लोगों को मिलेगी सहूलियत: वहीं, मुरादाबाद मंडल के सीनियर पब्लिसिटी अधिकारी अभिषेक दीक्षित ने कहा कि कोटद्वार रेलवे स्टेशन से उतरकर भाबर पट्टी के लोगों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए कोटद्वार शहर और गाड़ीगाट चौराहा से जाना पड़ता है. कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज बनने से काशीरामपुर, लालपानी और विशनपुर के लोगों को सहूलियत मिलेगी. कोटद्वार रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने से कोटद्वार स्टेशन से रामनगर, देहरादून, हरिद्वार तक ट्रेनों का आवागमन भी बढ़ेगा.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार को पीएम मोदी की सौगात, भूपतवाला में 30 बेड के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर का किया वर्चुअल उद्घाटन

Last Updated : Feb 26, 2024, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.