ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेश कार्यालय किले में तब्दील, पीएम मोदी कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे मंथन - PM MODI BIHAR TOUR - PM MODI BIHAR TOUR

PM Modi meeting in BJP office प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं. 20 मई की देर शाम प्रधानमंत्री पटना पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से सीधे सुशील मोदी के आवास पर जाएंगे. शाम में पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. पढ़ें, विस्तार से.

बीजेपी कार्यालय के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी.
बीजेपी कार्यालय के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 20, 2024, 4:37 PM IST

Updated : May 20, 2024, 4:49 PM IST

पीएम मोदी का बिहार दौरा. (ETV Bharat)

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 20 मई की शाम बिहार दौरे पर आ रहे हैं. एक सप्ताह के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुशील मोदी के परिजनों से मुलाकात करेंगे उसके बाद भाजपा के प्रदेश कार्यालय में बैठक करेंगे. भाजपा कार्यालय में किसी प्रधानमंत्री का पहली बार आगमन हो रहा है.

सुरक्षा व्यवस्था कड़ीः प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर राजधानी पटना की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. बीजेपी दफ्तर को सुरक्षा कर्मियों ने घेरे में ले लिया है. बगैर पास के कार्यकर्ताओं को एंट्री नहीं दी जा रही है. दफ्तर के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गयी है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. सघनता से जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी दफ्तर में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक करेंगे. बैठक में आगामी रणनीतियों पर चर्चा होगी.

कार्यकर्ताओं में खुशीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देर शाम बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे. हवाई अड्डा पर उतरने के बाद सबसे पहले सुशील मोदी के घर जाएंगे. परिजनों से मुलाकात करने के बाद प्रधानमंत्री बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे. मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7:10 पर बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री के बीजेपी दफ्तर में आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं को पास जारी कर दिया गया है.

दो चरणों का चुनाव है बांकीः बता दें कि आज पांचवें चरण का मतदान हो रहा है. इसके बाद दो चरणों का मतदान शेष रह जाएगा. इन दो चरणों में बिहार की 16 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाने हैं. राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा है कि पीएम नरेंद्र मोदी इन्हीं दो चरणों की सीटों को लेकर रणनीति बनाएंगे.

इसे भी पढ़ेंः 'आपसे हाथ जोड़कर विनम्र प्रार्थना है कि आप मेरे', तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से क्यों कहा ऐसा जानें - Tejashwi On Modi Bihar Visit

इसे भी पढ़ेंः 'किसान कंगाल, युवा-छात्र बेहाल', पीएम नरेंद्र मोदी के 10 साल पर तेजस्वी यादव का तंज - Tejashwi Attack PM Modi

इसे भी पढ़ेंः 'जब तब मोदी जिंदा है, ये आपके ​अधिकारों पर डाका नहीं डाल सकते', आरक्षण को लेकर विपक्ष पर PM का हमला - PM Attack On Opposition

पीएम मोदी का बिहार दौरा. (ETV Bharat)

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 20 मई की शाम बिहार दौरे पर आ रहे हैं. एक सप्ताह के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुशील मोदी के परिजनों से मुलाकात करेंगे उसके बाद भाजपा के प्रदेश कार्यालय में बैठक करेंगे. भाजपा कार्यालय में किसी प्रधानमंत्री का पहली बार आगमन हो रहा है.

सुरक्षा व्यवस्था कड़ीः प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर राजधानी पटना की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. बीजेपी दफ्तर को सुरक्षा कर्मियों ने घेरे में ले लिया है. बगैर पास के कार्यकर्ताओं को एंट्री नहीं दी जा रही है. दफ्तर के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गयी है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. सघनता से जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी दफ्तर में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक करेंगे. बैठक में आगामी रणनीतियों पर चर्चा होगी.

कार्यकर्ताओं में खुशीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देर शाम बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे. हवाई अड्डा पर उतरने के बाद सबसे पहले सुशील मोदी के घर जाएंगे. परिजनों से मुलाकात करने के बाद प्रधानमंत्री बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे. मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7:10 पर बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री के बीजेपी दफ्तर में आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. बताया जा रहा है कि कार्यकर्ताओं को पास जारी कर दिया गया है.

दो चरणों का चुनाव है बांकीः बता दें कि आज पांचवें चरण का मतदान हो रहा है. इसके बाद दो चरणों का मतदान शेष रह जाएगा. इन दो चरणों में बिहार की 16 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाने हैं. राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा है कि पीएम नरेंद्र मोदी इन्हीं दो चरणों की सीटों को लेकर रणनीति बनाएंगे.

इसे भी पढ़ेंः 'आपसे हाथ जोड़कर विनम्र प्रार्थना है कि आप मेरे', तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से क्यों कहा ऐसा जानें - Tejashwi On Modi Bihar Visit

इसे भी पढ़ेंः 'किसान कंगाल, युवा-छात्र बेहाल', पीएम नरेंद्र मोदी के 10 साल पर तेजस्वी यादव का तंज - Tejashwi Attack PM Modi

इसे भी पढ़ेंः 'जब तब मोदी जिंदा है, ये आपके ​अधिकारों पर डाका नहीं डाल सकते', आरक्षण को लेकर विपक्ष पर PM का हमला - PM Attack On Opposition

Last Updated : May 20, 2024, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.