ETV Bharat / state

पीएम मोदी की सक्ती में जनसभा, ''कांग्रेस सोचती है कि वह भगवान राम से भी बड़ी है, ''संविधान को कोई नहीं बदल सकता'' - PM NARENDRA MODI CHHATTISGARH VISIT - PM NARENDRA MODI CHHATTISGARH VISIT

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दो दिन के दौरे पर पहुंचे हैं. पीएम मोदी, जांजगीर लोकसभा सीट, महासमुंद लोकसभा सीट और सरगुजा लोकसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार पर छत्तीसगढ़ आए हैं. मोदी के दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. सक्ती में पीएम मोदी की पहली चुनावी सभा है.

PM NARENDRA MODI CHHATTISGARH VISIT
पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 23, 2024, 10:29 AM IST

Updated : Apr 23, 2024, 3:45 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा के दूसरे चरण की फाइट अब फाइनल स्टेज पर पहुंच गई है. इस बीच बीजेपी प्रत्याशियों की जीत पक्की करने प्रधानमंत्री मोदी चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी दूसरे चरण की वोटिंग के लिए प्रचार थमने से ठीक पहले दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं. पीएम मोदी आज पहले जांजगीर चांपा फिर धमतरी में चुनावी सभा के बाद बुधवार को अंबिकापुर में चुनावी रैली करेंगे.

पीएम मोदी का मिनट टू मिनट शेड्यूल:

सक्ती में पीएम मोदी की पहली सभा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा आज से शुरु हो रहा है. आज दोपहर 2 बजे रायगढ़ एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का विमान लैंड हुआ. यहां से पीएम 2.10 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 2:40 बजे जांजगीर-चांपा के बाराद्वार हेलीपैड पहुंचें. यहां से पीएम मोदी सभा स्थल पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सक्ती की सभा में कहा कि ''60 साल तक एक परिवार ने खुद या रिमोट से सरकार चलाई है. कांग्रेस के नेता सिर्फ तिजोरी भरते रहे. भाजपा ने राम मंदिर का निर्माण सुनिश्चित कराया है. हिंदुस्तान के देशवासी ही मोदी का सुरक्षा कवच हैं.''

शाम 5 बजे धमतरी में पीएम मोदी: बाराद्वार में आम सभा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बाराद्वार हेलीपैड से धमतरी के लिए रवाना होने का कायक्रम है. पीएम का हेलीकॉप्टर धमतरी हेलीपैड में लैंड होगा. जिसके बाद सड़क मार्ग से श्याम तराई गांव रवाना होंगे. शाम 5:00 से 5.40 बजे तक श्याम तराई गांव में पीएम मोदी आम सभा को संबोधित करेंगे. इस आमसभा के बाद पीएम मोदी शाम 5:55 बजे धमतरी हेलीपैड से रायपुर के लिए उड़ान भरेंगे.

करीब साढ़े छह बजे रायपुर में पीएम मोदी: धमतरी से रवाना होकर पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर 6:25 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. पीएम मोदी का काफिला एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिए 6.45 बजे राजभवन पहुंचेगा. 23 अप्रैल को पीएम मोदी रायपुर के राजभवन में ही रात्रि विश्राम करेंगे.

बुधवार सुबह अंबिकापुर रवाना होंगे पीएम मोदी: छत्तीसगढ़ दौरे के दूसरे दिन 24 अप्रैल को पीएम मोदी सुबह 8:30 बजे राज भवन से रायपुर एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे. जिसके बाद पीएम 8:55 बजे रायपुर एयरपोर्ट से रायगढ़ के लिए उड़ान भरेंगे. सुबह 9:35 बजे रायगढ़ एयरपोर्ट पर पीएम पहुंचेंगे और वहां से 9:40 बजे अंबिकापुर के लिए उड़ान भरेंगे. 10.35 बजे अंबिकापुर हेलीपैड पर पीएम मोदी पहुंचेंगे. पीएम 10:40 बजे सड़क मार्ग से अंबिकापुर पीजी कॉलेज जाएंगे. यहां 10:45 से 11:25 तक आम सभा को पीएम मोदी संबोधित करेंगे. जिसके बाद 12.35 बजे रायगढ़ एयरपोर्ट से जबलपुर के लिए पीएम मोदी उड़ान भरेंगे.

छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी, राजधानी किले में तब्दील, जमीन से लेकर आसमान तक निगरानी - PM Modi visit Chhattisgarh
राजा के गढ़ पर 'फूल' का दबदबा, अब तक पंजे में नहीं आई लोकसभा - Lok Sabha Election 2024

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा के दूसरे चरण की फाइट अब फाइनल स्टेज पर पहुंच गई है. इस बीच बीजेपी प्रत्याशियों की जीत पक्की करने प्रधानमंत्री मोदी चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी दूसरे चरण की वोटिंग के लिए प्रचार थमने से ठीक पहले दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं. पीएम मोदी आज पहले जांजगीर चांपा फिर धमतरी में चुनावी सभा के बाद बुधवार को अंबिकापुर में चुनावी रैली करेंगे.

पीएम मोदी का मिनट टू मिनट शेड्यूल:

सक्ती में पीएम मोदी की पहली सभा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा आज से शुरु हो रहा है. आज दोपहर 2 बजे रायगढ़ एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का विमान लैंड हुआ. यहां से पीएम 2.10 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 2:40 बजे जांजगीर-चांपा के बाराद्वार हेलीपैड पहुंचें. यहां से पीएम मोदी सभा स्थल पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सक्ती की सभा में कहा कि ''60 साल तक एक परिवार ने खुद या रिमोट से सरकार चलाई है. कांग्रेस के नेता सिर्फ तिजोरी भरते रहे. भाजपा ने राम मंदिर का निर्माण सुनिश्चित कराया है. हिंदुस्तान के देशवासी ही मोदी का सुरक्षा कवच हैं.''

शाम 5 बजे धमतरी में पीएम मोदी: बाराद्वार में आम सभा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बाराद्वार हेलीपैड से धमतरी के लिए रवाना होने का कायक्रम है. पीएम का हेलीकॉप्टर धमतरी हेलीपैड में लैंड होगा. जिसके बाद सड़क मार्ग से श्याम तराई गांव रवाना होंगे. शाम 5:00 से 5.40 बजे तक श्याम तराई गांव में पीएम मोदी आम सभा को संबोधित करेंगे. इस आमसभा के बाद पीएम मोदी शाम 5:55 बजे धमतरी हेलीपैड से रायपुर के लिए उड़ान भरेंगे.

करीब साढ़े छह बजे रायपुर में पीएम मोदी: धमतरी से रवाना होकर पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर 6:25 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. पीएम मोदी का काफिला एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिए 6.45 बजे राजभवन पहुंचेगा. 23 अप्रैल को पीएम मोदी रायपुर के राजभवन में ही रात्रि विश्राम करेंगे.

बुधवार सुबह अंबिकापुर रवाना होंगे पीएम मोदी: छत्तीसगढ़ दौरे के दूसरे दिन 24 अप्रैल को पीएम मोदी सुबह 8:30 बजे राज भवन से रायपुर एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे. जिसके बाद पीएम 8:55 बजे रायपुर एयरपोर्ट से रायगढ़ के लिए उड़ान भरेंगे. सुबह 9:35 बजे रायगढ़ एयरपोर्ट पर पीएम पहुंचेंगे और वहां से 9:40 बजे अंबिकापुर के लिए उड़ान भरेंगे. 10.35 बजे अंबिकापुर हेलीपैड पर पीएम मोदी पहुंचेंगे. पीएम 10:40 बजे सड़क मार्ग से अंबिकापुर पीजी कॉलेज जाएंगे. यहां 10:45 से 11:25 तक आम सभा को पीएम मोदी संबोधित करेंगे. जिसके बाद 12.35 बजे रायगढ़ एयरपोर्ट से जबलपुर के लिए पीएम मोदी उड़ान भरेंगे.

छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी, राजधानी किले में तब्दील, जमीन से लेकर आसमान तक निगरानी - PM Modi visit Chhattisgarh
राजा के गढ़ पर 'फूल' का दबदबा, अब तक पंजे में नहीं आई लोकसभा - Lok Sabha Election 2024
Last Updated : Apr 23, 2024, 3:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.