ETV Bharat / state

इमानदारी से चुकाया है लोन, इस योजना में मिलेंगे 20 लाख, युवाओं को 35% सब्सिडी की सौगात - Mudra Loan Amount Increased

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की राशि को बढ़ाकर दोगुना करने का एलान किया. अब 10 लाख से बढ़कर 20 लाख रुपए की राशि मिलेगी.

MUDRA LOAN AMOUNT INCREASED
पीएम मुद्रा लोन योजना की राशि हुई दोगुनी (ANI)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 23, 2024, 4:46 PM IST

इंदौर। यदि आपने बीते सालों में रोजगार शुरू करने अथवा रोजगार को बढ़ाने के लिए मुद्रा लोन लिया है. उसे समय पर लौटाया है, तो मोदी कैबिनेट ने इस आम बजट में आपके लिए नए सिरे से योजना में 10 नहीं बल्कि 20 लाख रुपए तक देने का ऐलान किया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित किए गए बजट में यह घोषणा की गई है. माना जा रहा है कि इस योजना के तहत रोजगार स्थापित करने वाले लोगों को रोजगार के विस्तार के साथ अब योजना में सब्सिडी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिलेगा.

इस योजना में मिलेंगे 20 लाख (ETV Bharat)

मुद्रा योजना की राशि 10 से बढ़ाकर 20 लाख

दरअसल, मुद्रा योजना इसलिए भी लोकप्रिय रही, क्योंकि इस योजना में लाभार्थी को 10 लाख रुपए तक के लोन पर 35 प्रतिशत राशि की सब्सिडी उपलब्ध कराई जाती है. इस सब्सिडी की राशि से लाभार्थी को बैंक से लगने वाले ब्याज से लगभग मुक्ति मिल जाती है. ऐसी स्थिति में लाभार्थी को मूलधन के बराबर ही लोन निर्धारित समय अवधि में चुकाना होता है, हालांकि देश में बढ़ती बेरोजगारी की दिशा में भारत सरकार अब इस योजना को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए तक की योजना में प्रमोट करने जा रही है.

यहां पढ़ें...

चार्टर्ड अकाउंटेट से समझिए बजट का गणित, उम्मीदों पर कितना खरा उतरा ये बजट

IT कंपनियों को मध्य प्रदेश सरकार का छप्परफाड़ सब्सिडी ऑफर, मोहन यादव कैबिनेट का फैसला

छोटे व्यापारियों के लिए शुरू की गई थी योजना

माना जा रहा है कि रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में युवाओं को इस योजना का लाभ अब 20 लाख रुपए तक की राशि के जरिए मिल सकेगा. गौरतलब है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना भारत सरकार द्वारा 2015 में शुरू की गई थी. इस योजना का मकसद छोटे-छोटे कारोबारी को अपना नया काम शुरू करने या पहले से ही शुरू किए गए व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मदद को लेकर था. इस योजना में अब तक ₹50000 से लेकर 10 लाख रुपए तक के लोन की व्यवस्था की गई थी. यह योजना इसलिए भी लोकप्रिय हुई, क्योंकि इसमें ऋण देने के लिए किसी भी तरह के सिक्योरिटी देने की जरूरत नहीं है. इस योजना के तहत बड़ी संख्या में शिशु मद में 50000 किशोर मद में 50000 से लेकर 500000 और युवा श्रेणी में 5 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक के लोन की व्यवस्था है.

इंदौर। यदि आपने बीते सालों में रोजगार शुरू करने अथवा रोजगार को बढ़ाने के लिए मुद्रा लोन लिया है. उसे समय पर लौटाया है, तो मोदी कैबिनेट ने इस आम बजट में आपके लिए नए सिरे से योजना में 10 नहीं बल्कि 20 लाख रुपए तक देने का ऐलान किया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित किए गए बजट में यह घोषणा की गई है. माना जा रहा है कि इस योजना के तहत रोजगार स्थापित करने वाले लोगों को रोजगार के विस्तार के साथ अब योजना में सब्सिडी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिलेगा.

इस योजना में मिलेंगे 20 लाख (ETV Bharat)

मुद्रा योजना की राशि 10 से बढ़ाकर 20 लाख

दरअसल, मुद्रा योजना इसलिए भी लोकप्रिय रही, क्योंकि इस योजना में लाभार्थी को 10 लाख रुपए तक के लोन पर 35 प्रतिशत राशि की सब्सिडी उपलब्ध कराई जाती है. इस सब्सिडी की राशि से लाभार्थी को बैंक से लगने वाले ब्याज से लगभग मुक्ति मिल जाती है. ऐसी स्थिति में लाभार्थी को मूलधन के बराबर ही लोन निर्धारित समय अवधि में चुकाना होता है, हालांकि देश में बढ़ती बेरोजगारी की दिशा में भारत सरकार अब इस योजना को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए तक की योजना में प्रमोट करने जा रही है.

यहां पढ़ें...

चार्टर्ड अकाउंटेट से समझिए बजट का गणित, उम्मीदों पर कितना खरा उतरा ये बजट

IT कंपनियों को मध्य प्रदेश सरकार का छप्परफाड़ सब्सिडी ऑफर, मोहन यादव कैबिनेट का फैसला

छोटे व्यापारियों के लिए शुरू की गई थी योजना

माना जा रहा है कि रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में युवाओं को इस योजना का लाभ अब 20 लाख रुपए तक की राशि के जरिए मिल सकेगा. गौरतलब है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना भारत सरकार द्वारा 2015 में शुरू की गई थी. इस योजना का मकसद छोटे-छोटे कारोबारी को अपना नया काम शुरू करने या पहले से ही शुरू किए गए व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मदद को लेकर था. इस योजना में अब तक ₹50000 से लेकर 10 लाख रुपए तक के लोन की व्यवस्था की गई थी. यह योजना इसलिए भी लोकप्रिय हुई, क्योंकि इसमें ऋण देने के लिए किसी भी तरह के सिक्योरिटी देने की जरूरत नहीं है. इस योजना के तहत बड़ी संख्या में शिशु मद में 50000 किशोर मद में 50000 से लेकर 500000 और युवा श्रेणी में 5 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक के लोन की व्यवस्था है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.