जयपुर : राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 का उद्घाटन करने जयपुर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान विरोध की आशंका के चलते पुलिस ने युवा कांग्रेस के कई पदाधिकारियों को सोमवार सुबह डिटेन कर लिया. इन पदाधिकारियों को जयपुर के करणी विहार थाने में रखा गया. इस बीच युवा कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी थाने पहुंचे, लेकिन पीएम का जयपुर में कार्यक्रम पूरा होने के बाद ही इन्हें छोड़ा गया.
युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष उज्ज्वल शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयपुर दौरे के चलते युवा कांग्रेस के कई पदाधिकारियों को पुलिस ने सोमवार सुबह डिटेन कर लिया. उन्हें करणी विहार थाने में रखा गया. उन्होंने बताया कि जयपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष धर्मवीर गुर्जर, कोटपूतली जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जिंदड़ सहित कई अन्य पदाधिकारियों को पुलिस ने डिटेन कर लिया था. इसके बाद उन्हें करणी विहार थाने ले जाया गया. इसकी जानकारी मिलने पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व जयपुर ग्रामीण प्रभारी करतार सिंह गुर्जर और जिला उपाध्यक्ष गिर्राज चनेजा थाने पहुंचे. पुलिस ने जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम खत्म होने के बाद युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को छोड़ा.
इसे भी पढ़ें- राइजिंग राजस्थान समिट : पीएम के प्रोटोकॉल के कारण कई विधायकों को नहीं मिली एंट्री, नाराज होकर लौटे बैरंग
एनएसयूआई पदाधिकारियों को भी किया गया डिटेन : जानकारी के अुसार एनएसयूआई से जुड़े छात्र प्रतिनिधियों को भी पीएम मोदी के जयपुर दौरे के मद्देनजर पुलिस ने डिटेन किया था. एनएसयूआई के कई पदाधिकारियों को डिटेन कर गांधीनगर थाने में रखा गया. एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश भाटी, अमरदीप परिहार, डॉ. रामसिंह सामोता, मनीष मेघवंशी, किरोड़ी लाल सैनी सहित कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने डिटेन कर गांधीनगर थाने में रखा. हालांकि, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.