ETV Bharat / state

पीएम मोदी गोरखपुर के नए मतदाताओं से कल करेंगे बात, 124 स्थानों पर होगा सम्मेलन

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 24, 2024, 4:36 PM IST

PM Modi Virtual Meeting: भाजपा की पूरी टीम नव मतदाता सम्मेलन को सफल बनाने में जुटी हुई है. नव मतदाताओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से भाजपा कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

गोरखपुर: भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैनर तले 25 जनवरी गुरुवार को गोरखपुर क्षेत्र के 62 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 124 स्थानों पर नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किया गया है. इस सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुवली संबोधित करेंगे. क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने बताया कि गोरखपुर क्षेत्र के हर विधानसभा क्षेत्र में दो स्थानों पर नव मतदाता सम्मेलन आयोजित होगा. प्रत्येक सम्मेलन स्थल पर कम से कम दो हजार नव मतदाता को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है.

इसके लिए भाजयुमो के कार्यकर्ता नव मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं. इसके अलावा भाजपा की पूरी टीम नव मतदाता सम्मेलन को सफल बनाने में जुटी हुई है. क्षेत्रीय अध्यक्ष के अनुसार नव मतदाताओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से भाजपा कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार होगा. बीजेपी महानगर के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि गोरखपुर शहर और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में चार स्थानों पर नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किया गया है.

एमपी इंटर कालेज और दीनदयाल गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित सम्मेलन में क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय और प्रदेश उपाध्यक्ष/ एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह उपस्थित रहेंगे. इसी तरह एमएमएमयूटी और महिप नारायण शाही जनता इंटर कालेज के नव मतदाता सम्मेलन में सांसद रवि किशन और ग्रामीण विधायक विपिन सिंह की उपस्थिति रहेगी.

इससे पहले क्षेत्रीय कार्यालय पर गोरखपुर मंडल (कलस्टर) के पांच लोकसभा क्षेत्रों के प्रभारी, संयोजक और जिलाध्यक्षगण की बैठक में चुनाव के दृष्टिगत कार्ययोजना पर विचार विमर्श किया गया. इस अवसर पर अपने संबोधन में क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि जिन पार्टी के नेताओं को संगठन की ओर से कलस्टर इंचार्ज, प्रभारी और संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है, वह वरिष्ठ और अनुभवी हैं. ऐसे सभी पार्टी नेताओं के पास चुनाव लड़ाने और जिताने का कौशल है. पार्टी ने आप सभी को 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी सीटो पर जीत दिलाकर, दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का चुनौती पूर्ण कार्य दिया है.

ऐसे में इस चुनौती को शिरोधार्य करते हुए लोकसभा चुनाव में मनोयोग से जुट जाने की जरूरत है. क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि गोरखपुर क्षेत्र अंतर्गत तीन मंडल गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ में कुल 13 लोकसभा की सीटें हैं. पार्टी नेतृत्व ने मंडलवार तीन कलस्टर इंचार्ज बनाया है. गोरखपुर कलस्टर के इंचार्ज पूर्व मंत्री और रुद्रपुर के विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की बदौलत भाजपा के पक्ष में माहौल है.

इसका लाभ उठाते हुए पार्टी की मंशा के अनुसार हर लोकसभा क्षेत्र में 51 फीसदी वोट भाजपा के हिस्से में दिलाने का संकल्प पूरा करना चाहिए. उन्होंने 31 जनवरी तक लोकसभा क्षेत्र का चुनाव कार्यालय खोलने का भी सुझाव दिया. इस बैठक में प्रमुख रूप से देवरिया के जिला प्रभारी व भूमि विकास बैंक के सभापति संतराज यादव, रामजियावन मौर्य, महराजगंज के जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, कुशीनगर के जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, देवरिया के भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः 29 जनवरी को 'परीक्षा पे चर्चा' में पीएम मोदी को सुझाव देंगे हापुड़ के कुणाल, जानिए कौन है यह प्रतिभाशाली छात्र?

गोरखपुर: भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैनर तले 25 जनवरी गुरुवार को गोरखपुर क्षेत्र के 62 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 124 स्थानों पर नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किया गया है. इस सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुवली संबोधित करेंगे. क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने बताया कि गोरखपुर क्षेत्र के हर विधानसभा क्षेत्र में दो स्थानों पर नव मतदाता सम्मेलन आयोजित होगा. प्रत्येक सम्मेलन स्थल पर कम से कम दो हजार नव मतदाता को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है.

इसके लिए भाजयुमो के कार्यकर्ता नव मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं. इसके अलावा भाजपा की पूरी टीम नव मतदाता सम्मेलन को सफल बनाने में जुटी हुई है. क्षेत्रीय अध्यक्ष के अनुसार नव मतदाताओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से भाजपा कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार होगा. बीजेपी महानगर के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि गोरखपुर शहर और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में चार स्थानों पर नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किया गया है.

एमपी इंटर कालेज और दीनदयाल गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित सम्मेलन में क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय और प्रदेश उपाध्यक्ष/ एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह उपस्थित रहेंगे. इसी तरह एमएमएमयूटी और महिप नारायण शाही जनता इंटर कालेज के नव मतदाता सम्मेलन में सांसद रवि किशन और ग्रामीण विधायक विपिन सिंह की उपस्थिति रहेगी.

इससे पहले क्षेत्रीय कार्यालय पर गोरखपुर मंडल (कलस्टर) के पांच लोकसभा क्षेत्रों के प्रभारी, संयोजक और जिलाध्यक्षगण की बैठक में चुनाव के दृष्टिगत कार्ययोजना पर विचार विमर्श किया गया. इस अवसर पर अपने संबोधन में क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि जिन पार्टी के नेताओं को संगठन की ओर से कलस्टर इंचार्ज, प्रभारी और संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है, वह वरिष्ठ और अनुभवी हैं. ऐसे सभी पार्टी नेताओं के पास चुनाव लड़ाने और जिताने का कौशल है. पार्टी ने आप सभी को 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी सीटो पर जीत दिलाकर, दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का चुनौती पूर्ण कार्य दिया है.

ऐसे में इस चुनौती को शिरोधार्य करते हुए लोकसभा चुनाव में मनोयोग से जुट जाने की जरूरत है. क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि गोरखपुर क्षेत्र अंतर्गत तीन मंडल गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ में कुल 13 लोकसभा की सीटें हैं. पार्टी नेतृत्व ने मंडलवार तीन कलस्टर इंचार्ज बनाया है. गोरखपुर कलस्टर के इंचार्ज पूर्व मंत्री और रुद्रपुर के विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की बदौलत भाजपा के पक्ष में माहौल है.

इसका लाभ उठाते हुए पार्टी की मंशा के अनुसार हर लोकसभा क्षेत्र में 51 फीसदी वोट भाजपा के हिस्से में दिलाने का संकल्प पूरा करना चाहिए. उन्होंने 31 जनवरी तक लोकसभा क्षेत्र का चुनाव कार्यालय खोलने का भी सुझाव दिया. इस बैठक में प्रमुख रूप से देवरिया के जिला प्रभारी व भूमि विकास बैंक के सभापति संतराज यादव, रामजियावन मौर्य, महराजगंज के जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, कुशीनगर के जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, देवरिया के भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः 29 जनवरी को 'परीक्षा पे चर्चा' में पीएम मोदी को सुझाव देंगे हापुड़ के कुणाल, जानिए कौन है यह प्रतिभाशाली छात्र?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.