गोड्डाः जिले से अब सीधे देवघर जाना आसान होगा, क्योकि गोड्डा देवघर नई रेलखंड की शुरुआत होगी. अब तक गोड्डा से देवघर जाने के लिए घूमकर जाना होता था. गोड्डा-देवघर नई रेलखंड पर एक मार्च 24 को पहली ट्रेन चलेगी. जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोहनपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे.
गोड्डा से देवघर जो पहली ट्रेन चलेगी वह देवघर-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस है. या देवघर से मोहनपुर, हंसडीहा, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया और कटिहार होकर चलेगी. गोड्डा-देवघर नए रेलखंड में हंसडीहा से मोहनपुर तक लगभग 38 किलोमीटर नई रेलवे लाइन बिछाई गई है. वहीं मार्च में ही गोड्डा देवघर के बीच भी लोकल ट्रेन का परिचालन शुरू होना तय है. इस रेलखंड के जुड़ने से आने वाले समय में गोड्डा से और अधिक ट्रेन चलेगी. वहीं गोड्डा सीधे पटना-क्यूल हावड़ा मेन लाइन से जुड़ जाएगा.
गौरलतब है कि गोड्डा रेलवे स्टेशन से पहली ट्रेन की शुरुआत 2021 में हुई थी. इसके बाद महज तीन साल के अंदर गोड्डा से अब तक कुल 13 ट्रेन अलग अलग नगर व महानगर के लिए खुल रही है. जिनमें मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ, रांची, पटना, टाटानगर, भगालपुर, दुमका और अब देवघर शामिल हैं. पिछले दिनों 26 फरवरी को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोड्डा स्टेशन का कायाकल्प अमृत भारत योजना के तहत शिलान्यास किया और सिर्फ गोड्डा लोकसभा में छह परियोजना की नींव रखी. वहीं मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास चौबे ने कहा कि जल्द गोड्डा स्टेशन को टर्मिनल के रूप में विकसित किया जाना है, जहां लंबी दूरी की ट्रेन का रख रखाव और वाशिंग होगा. पिछली मनमोहन सरकार के आखिरी वर्ष में स्वीकृत परियोजना जसीडीह से पीरपैंती वाया गोड्डा रेल खंड की सही मायने में आधी यात्रा गोड्डा तक अब पूरी हुई. अभी गोड्डा से पीरपैंती का काम होना है बाकी है.
ये भी पढ़ेंः
पीएम मोदी करेंगे सिंदरी हर्ल फैक्ट्री का उद्घाटन, सुरक्षा के मद्देनजर एसपीजी की टीम मुस्तैद