नई दिल्ली: बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल्ली में बुधवार को दूसरी विशाल जनसभा द्वारका में होने जा रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी प्रचार के आखिरी दिन 23 मई को दो बड़ी रैलियां करेंगे, लेकिन सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी दिल्ली चुनाव से दूर नजर आ रही हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार रोड शो कर पूरा दमखम दिखा रहे हैं.
चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में होने के चलते तीनों बड़ी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में पूरी ताकत लगा दी है. बीजेपी की तरफ से जहां पीएम मोदी से लेकर केंद्रीय मंत्रियों और राज्यों के मुख्यमंत्रियों की ताबड़तोड़ जनसभाएं हो रही हैं. ऐसे में कांग्रेस भी कुछ पीछे नहीं दिख रही है. राहुल गांधी के साथ-साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और पूर्व मंत्रियों ने भी मोर्चा संभाला हुआ है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की नॉर्थ वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत बादली विधानसभा के दुर्गा चौक, भलस्वा डेरी में बुधवार को एक बड़ी जनसभा कर सकते हैं.
23 मई को दो बड़ी चुनावी रैलियां करेंगे राहुल गांधी: पार्टी सूत्रों का कहना है कि चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यानी 23 मई को राहुल गांधी दो बड़ी चुनावी रैलियां करेंगे. एक चुनावी रैली कन्हैया कुमार के समर्थन में जीटीबी एन्क्लेव, रामलीला ग्राउंड, दिलशाद गार्डन में सुबह 10 बजे होगी. वहीं, एक रैली नार्थ वेस्ट सीट पर कांग्रेस कैंडिडेट डॉ. उदित राज के समर्थन में होना प्रस्तावित है. कल गुरुवार को शाम 5 बजे चुनाव प्रचार पूरी तरह से थम जाएगा. इसके चलते सभी राजनीतिक दल आज और कल प्रचार थमने से पहले ज्यादा से ज्यादा चुनावी जनसभाएं और रैलियां करने की कोशिश में जुटे हैं.
यह भी पढ़ें- विकासपुरी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जनसभा, BJP प्रत्याशी कमलजीत सेहरावत के लिए मांगा वोट
अहम बात है कि दिल्ली की सातों सीटों पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही हैं. आम आदमी पार्टी ईस्ट, वेस्ट, साउथ और नई दिल्ली सीटों पर झाडू के निशान पर चुनाव लड़ रही है. जबकि, कांग्रेस तीन सीटों नॉर्थ ईस्ट, नॉर्थ वेस्ट और चांदनी चौक सीटों पर हाथ के निशान पर चुनावी मैदान में है. इस पूरे चुनाव प्रचार में जहां आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल तीनों कांग्रेस कैंडिडेट के पक्ष में रोड शो निकाल चुके हैं.
AAP के लिए राहुल गांधी ने कोई प्रचार नहीं किया: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी के चारों कैंडिडेट की सीटों पर अभी तक कोई प्रचार नहीं किया है. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान अभी तक अरविंद केजरीवाल के साथ कहीं भी मंच शेयर नहीं किया है. 18 मई को चांदनी चौक सीट के अशोक विहार इलाके में कांग्रेस कैंडिडेट जेपी अग्रवाल के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में भी अरविंद केजरीवाल नजर नहीं आए. हालांकि, आम आदमी पार्टी के कई विधायकों ने राहुल गांधी के साथ मंच जरूर साझा किया था.
दिल्ली में बसपा ने कोई बड़ी जनसभा नहीं की: सातों सीटों पर चुनावी समर में उतरी बहुजन समाज पार्टी का प्रचार बेहद ही कमजोर नजर आ रहा है. हालांकि, बीएसपी कैंडिडेट अपने स्तर पर चुनाव प्रचार में जुटे हैं. बीएसपी की ओर से अपने कैंडिडेट के पक्ष में इस बार अभी तक कोई बड़ी रैली दिल्ली में नहीं की गई है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने अभी तक किसी भी सीट पर कोई बड़ी जनसभा नहीं की गई है. अब जब चुनाव प्रचार आखिरी दौर में है, बावजूद इसके बसपा सुप्रीमो मायावती की ओर से की जाने वाली किसी तरह की प्रस्तावित रैली की कोई सूचना नहीं है. 25 मई को होने वाली वोटिंग के चलते 23 मई की शाम को चुनाव प्रचार पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी.
ये भी पढ़ें: 'आपने पंजे का बटन दबाया तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा', कन्हैया के समर्थन में बोले केजरीवाल