ETV Bharat / state

पीएम मोदी की 12 मई को सिमरिया में चुनावी सभा, 10 मई को खूंटी में अमित शाह मांगेंगे वोट - Lok Sabha Election 2024

PM Modi visit of Jharkhand. झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर दिग्गज नेताओं का तूफानी दौरा जारी है. इसी कड़ी में पीएम मोदी दूसरी बार झारखंड दौरे पर आने वाले हैं. वहीं गृह मंत्री अमित शाह भी 10 मई को झारखंड आएंगे.

PM Modi Visit Of Jharkhand
भाजपा प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह और झारखंड कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा. (PHOTO-ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 5, 2024, 5:22 PM IST

झारखंड में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के दौरे की जानकारी देते भाजपा प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह और बयान देते झारखंड कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा. (PHOTO-ETV BHARAT)

रांची: लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचंड जीत दर्ज करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है . 03-04 मई 2024 को झारखंड में चुनावी सभा और रोड शो करने के बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को झारखंड आ रहे हैं. झारखंड प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने यह जानकारी दी है.

12 मई को चतरा लोकसभा के सिमरिया में चुनावी सभा करेंगे पीएम मोदी

भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि भाजपा के स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को चतरा लोकसभा क्षेत्र के सिमरिया में चुनावी सभा करेंगे. इस चुनावी जनसभा के माध्यम से हजारीबाग और चतरा लोकसभा सीट के मतदाताओं से भाजपा को वोट देने का आग्रह करते हुए झामुमो, कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के दलों पर राजनीतिक प्रहार करेंगे.

10 मई को खूंटी में चुनावी जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन से पहले केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह की खूंटी में चुनावी सभा होगी. इस चुनावी सभा के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी और खूंटी से लोकसभा उम्मीदवार अर्जुन मुंडा के लिए वोट मांगेंगे.

सत्ता हाथ से जाते देख बेचैन हैं पीएम-कांग्रेस

झारखंड कांग्रेस ने 10 दिन के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूसरी बार झारखंड आगमन को उनकी बेचैनी करार देते हुए झारखंड के प्रदेश महासचिव और मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि एक आदिवासी बहुल प्रदेश में वोट के लिए बार-बार प्रधानमंत्री आ रहे हैं, लेकिन जब मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ अनैतिक काम हो रहे थे तब मणिपुर जाना तो दूर ,इनके मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला.

कांग्रेस नेता ने झारखंड की सभी सीटों पर इंडिया की जीत का किया दावा

कांग्रेस नेता ने कहा कि अब चाहे पीएम बार-बार झारखंड आएं या गृह मंत्री, राज्य की जनता ने केंद्र से भाजपा सरकार की विदाई का मन बना लिया है. उन्होंने झारखंड की 14 की 14 लोकसभा सीट पर इंडिया महागठबंधन की जीत का दावा किया है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड के चुनावी रण में पीएम मोदी के दौरे से बीजेपी में उत्साह, योगी, राजनाथ और अमित शाह को उतारने की तैयारी - Lok Sabha Election 2024

कांग्रेस और झामुमो ने रांची में प्रधानमंत्री के रोड शो को बताया फ्लॉप शो, भाजपा को बताया ओबीसी और आदिवासी विरोधी - PM Modi Roadshow In Ranchi

लोहरदगा में पीएम मोदी ने हेमंत सोरेन पर कसा तंज, कहा- भ्रष्टाचार के मामले में एक मुख्यमंत्री जेल में, ऐसे लोगों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई - PM Modi Rally In Lohardaga

झारखंड में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के दौरे की जानकारी देते भाजपा प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह और बयान देते झारखंड कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा. (PHOTO-ETV BHARAT)

रांची: लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचंड जीत दर्ज करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है . 03-04 मई 2024 को झारखंड में चुनावी सभा और रोड शो करने के बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को झारखंड आ रहे हैं. झारखंड प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने यह जानकारी दी है.

12 मई को चतरा लोकसभा के सिमरिया में चुनावी सभा करेंगे पीएम मोदी

भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि भाजपा के स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को चतरा लोकसभा क्षेत्र के सिमरिया में चुनावी सभा करेंगे. इस चुनावी जनसभा के माध्यम से हजारीबाग और चतरा लोकसभा सीट के मतदाताओं से भाजपा को वोट देने का आग्रह करते हुए झामुमो, कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के दलों पर राजनीतिक प्रहार करेंगे.

10 मई को खूंटी में चुनावी जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन से पहले केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह की खूंटी में चुनावी सभा होगी. इस चुनावी सभा के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी और खूंटी से लोकसभा उम्मीदवार अर्जुन मुंडा के लिए वोट मांगेंगे.

सत्ता हाथ से जाते देख बेचैन हैं पीएम-कांग्रेस

झारखंड कांग्रेस ने 10 दिन के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूसरी बार झारखंड आगमन को उनकी बेचैनी करार देते हुए झारखंड के प्रदेश महासचिव और मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि एक आदिवासी बहुल प्रदेश में वोट के लिए बार-बार प्रधानमंत्री आ रहे हैं, लेकिन जब मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ अनैतिक काम हो रहे थे तब मणिपुर जाना तो दूर ,इनके मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला.

कांग्रेस नेता ने झारखंड की सभी सीटों पर इंडिया की जीत का किया दावा

कांग्रेस नेता ने कहा कि अब चाहे पीएम बार-बार झारखंड आएं या गृह मंत्री, राज्य की जनता ने केंद्र से भाजपा सरकार की विदाई का मन बना लिया है. उन्होंने झारखंड की 14 की 14 लोकसभा सीट पर इंडिया महागठबंधन की जीत का दावा किया है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड के चुनावी रण में पीएम मोदी के दौरे से बीजेपी में उत्साह, योगी, राजनाथ और अमित शाह को उतारने की तैयारी - Lok Sabha Election 2024

कांग्रेस और झामुमो ने रांची में प्रधानमंत्री के रोड शो को बताया फ्लॉप शो, भाजपा को बताया ओबीसी और आदिवासी विरोधी - PM Modi Roadshow In Ranchi

लोहरदगा में पीएम मोदी ने हेमंत सोरेन पर कसा तंज, कहा- भ्रष्टाचार के मामले में एक मुख्यमंत्री जेल में, ऐसे लोगों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई - PM Modi Rally In Lohardaga

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.