ETV Bharat / state

PM MODI VARANSI VISIT- 4 घंटे तक इन रास्तों पर रहेगा रूट डायवर्जन, जानिए किन वैकल्पिक मार्गों का कर सकते हैं इस्तेमाल - PM Modi Varansi Visit Diversion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होंगे. पीएम के आगमन को लेकर यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 7:09 AM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शनिवार को एक बार फिर से आ रहे हैं. मोदी ने फरवरी में ही दो दिवसीय दौरा कर वाराणसी को 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की सौगात दी थी. 15 दिन बाद पीएम फिर से वाराणसी पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी के आगमन, भ्रमण एवं प्रस्थान के अवसर पर सुगम यातायात के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी लागू की गई है. जानिए किन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन और किन वैकल्पिक मार्गों का कर सकते हैं इस्तेमाल.

शाम 6 बजे से 10 बजे तक इन मार्गों पर न जाएं

एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि वीवीआईपी के बाबतपुर एयरपोर्ट से हरहुआ, तरना, गिलट बाजार, भोजूबीर, कचहरी, चौकाघाट, लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन होते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तथा वापस लकड़मण्डी, कैंट ओवरब्रिज, लहरतारा चौराहा, मण्डुवाडीह चौराहा, ककरमत्ता ओवरब्रिज होते हुए बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस तक जाने के कार्यक्रम को देखते हुए बदलाव किए गए हैं. एडीसीपी ने आमजनमानस से अपील की है कि 9 मार्च को शाम 6 से 10 बजे तक बाबतपुर, हरहुआ, तरना, गिलट बाजार, भोजूबीर, पुलिस लाइन चौराहा, चौकाघाट, लहुराबीर, मैदागिन, गौदोलिया एवं चौकाघाट, लहरतारा चौराहा, मण्डुवाडीह, भिखारीपुर के मार्ग का प्रयोग न करें.

इन वैकल्पिक मार्गों का कर सकते हैं उपयोग

1. भिखारीपुर/बीएचयू से कचहरी / हरहुआ जाने वाले मालवीय चौराहा, रविदास गेट, चेतमणि चौराहा, कमच्छा, रथयात्रा, सिगरा, साजन, मलदहिया, मरीमाई, अधांपुल, नदेसर, आशियाना, जेपी मेहता, सेंट्रल जेल तिराहा होते हुए जा सकते हैं.

2. शहर क्षेत्र से बाबतपुर एयरपोर्ट जाने वाले जेपी मेहता, फुलवरिया फ्लाईओवर का उपयोग कर सेंट्रल जेल के सामने से होते हुए शिवपुर पंचकोशी मार्ग अथवा लोहता जन्सा बड़ागांव होते हुए जा सकते है. ऐसे यात्री निर्धारित समय से पहले निकलें.

3. गौदोलिया / रामापुरा से कचहरी / बाबतपुर एयरपोट जाने वाले नई सड़क, चेतगंज, लहुराबीर, जयसिंह चौराहा, मलदहिया, मरीमाई, अध्रांपुल, नदेसर, आशियाना, कचहरी, गिलट बाजार की तरफ जाएं.

आवश्यक डायवर्जन प्लान

1. वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहा से किसी भी वाहन को शहर की तरफ नहीं आने दिया जाएगा.

2. गिलट बाजार तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को भोजूबीर तिराहा / तरना की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को सेन्ट्रल जेल रोड / शिवपुर बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो सेन्ट्रल जेल रोड / शिवपुर बाजार होकर अपने गन्तव्य की ओर रवाना होंगे.

3. गिलट बाजार से भोजूबीर की तरफ आने वाले यातायात पर प्रतिबंध रहेगा, इनको पंचकोशी मार्ग से यूपी कॉलेज की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.

4. भोजूबीर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सर्किट हाउस /गिलट बाजार पुलिस चौकी की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो पुलिस लाइन चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जाएगें.

5. गोलघर कचहरी से किसी भी प्रकार के वाहन को सर्किट हाउस की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को आंबेडकर चौराहा / अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो आंबेडकर चौराहा /अर्दली बाजार होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे.

6. आंबेडकर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को गोलघर कचहरी चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को जेपी मेहता तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो जेपी मेहता होकर अपने गन्तव्य का जा सकेगें.

7. पुलिस लाइन चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को पाण्डेयपुर चौराहा / अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो पाण्डेयपुर चौराहा /अर्दली बाजार होकर गन्तव्य रवाना होंगे.

8. ताडीखाना तिराहा से किसी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा.

9.अंधरापुल से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को नदेसर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो नदेसर कचहरी होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे.

10. कैंट एवं लहरतारा फ्लाईओवर के ऊपर से कोई भी वाहन संचालित नहीं होगा.

11. तेलिया बाग तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को मरीमाई अंधरापुल की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो मरी माई अंधरापुल होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे.

12. लकडमण्डी से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट ओवर ब्रिज के उपर नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को सम्पूर्णानन्द संस्कृत विवि वीसी आवास की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.

13. पिपलानी कटरा कबीरमठ तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को मैदागिन चौराहा / लहुराबीर चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को रामकटोरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो रामकटोरा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगें.

14. विशेश्वरगंज तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मैदागिन चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को गोलगड्डा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.

15. मैदागिन चौराहा से किसी भी प्रकार का वाहन को गोदौलिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा.

16. गोदौलिया चौराहा से किसी भी प्रकार का वाहन को मैदागिन चौराहा की तरफ की नहीं जाने दिया जाएगा.

17. बउलिया तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को लहरतारा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को चांदपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो चांदपुर होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे.

18. लहरतारा चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मण्डुवाडीह चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को बउलिया चॉदपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.

19. मण्डुवाडीह चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को ककरमत्ता बीएलडब्लू की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को महमूरगंज / चांदपुर मुवैला की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो महमूरगज रथयात्रा / चांदपुर होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे.

20. मुबैला तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मण्डुवाडीह चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को चांदपुर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो चांदपुर चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे.

21. ककरमत्ता फ्लाईओवर के ऊपर से कोई भी वाहन संचालित नहीं होगा.

22. सुन्दरपुर की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को भिखारीपुर तिराहा से बीएलडब्ल्यू की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को चितईपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो इस मार्ग से अपने गन्तव्य को जाएंगे.

यह भी पढ़ें : तीसरी बार प्रत्याशी घोषित होने के बाद आज काशी का दौरा करेंगे पीएम मोदी, सबसे बड़े रोड शो में होगी पुष्पवर्षा, बाबा विश्वनाथ का लेंगे आशीर्वाद

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी का AI अवतार भी करेगा लोकसभा चुनाव में रैलियां, BJP का प्रचार होगा हाईटेक

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शनिवार को एक बार फिर से आ रहे हैं. मोदी ने फरवरी में ही दो दिवसीय दौरा कर वाराणसी को 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं की सौगात दी थी. 15 दिन बाद पीएम फिर से वाराणसी पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी के आगमन, भ्रमण एवं प्रस्थान के अवसर पर सुगम यातायात के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी लागू की गई है. जानिए किन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन और किन वैकल्पिक मार्गों का कर सकते हैं इस्तेमाल.

शाम 6 बजे से 10 बजे तक इन मार्गों पर न जाएं

एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि वीवीआईपी के बाबतपुर एयरपोर्ट से हरहुआ, तरना, गिलट बाजार, भोजूबीर, कचहरी, चौकाघाट, लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन होते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तथा वापस लकड़मण्डी, कैंट ओवरब्रिज, लहरतारा चौराहा, मण्डुवाडीह चौराहा, ककरमत्ता ओवरब्रिज होते हुए बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस तक जाने के कार्यक्रम को देखते हुए बदलाव किए गए हैं. एडीसीपी ने आमजनमानस से अपील की है कि 9 मार्च को शाम 6 से 10 बजे तक बाबतपुर, हरहुआ, तरना, गिलट बाजार, भोजूबीर, पुलिस लाइन चौराहा, चौकाघाट, लहुराबीर, मैदागिन, गौदोलिया एवं चौकाघाट, लहरतारा चौराहा, मण्डुवाडीह, भिखारीपुर के मार्ग का प्रयोग न करें.

इन वैकल्पिक मार्गों का कर सकते हैं उपयोग

1. भिखारीपुर/बीएचयू से कचहरी / हरहुआ जाने वाले मालवीय चौराहा, रविदास गेट, चेतमणि चौराहा, कमच्छा, रथयात्रा, सिगरा, साजन, मलदहिया, मरीमाई, अधांपुल, नदेसर, आशियाना, जेपी मेहता, सेंट्रल जेल तिराहा होते हुए जा सकते हैं.

2. शहर क्षेत्र से बाबतपुर एयरपोर्ट जाने वाले जेपी मेहता, फुलवरिया फ्लाईओवर का उपयोग कर सेंट्रल जेल के सामने से होते हुए शिवपुर पंचकोशी मार्ग अथवा लोहता जन्सा बड़ागांव होते हुए जा सकते है. ऐसे यात्री निर्धारित समय से पहले निकलें.

3. गौदोलिया / रामापुरा से कचहरी / बाबतपुर एयरपोट जाने वाले नई सड़क, चेतगंज, लहुराबीर, जयसिंह चौराहा, मलदहिया, मरीमाई, अध्रांपुल, नदेसर, आशियाना, कचहरी, गिलट बाजार की तरफ जाएं.

आवश्यक डायवर्जन प्लान

1. वीवीआईपी के आगमन / प्रस्थान के समय बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहा से किसी भी वाहन को शहर की तरफ नहीं आने दिया जाएगा.

2. गिलट बाजार तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को भोजूबीर तिराहा / तरना की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को सेन्ट्रल जेल रोड / शिवपुर बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो सेन्ट्रल जेल रोड / शिवपुर बाजार होकर अपने गन्तव्य की ओर रवाना होंगे.

3. गिलट बाजार से भोजूबीर की तरफ आने वाले यातायात पर प्रतिबंध रहेगा, इनको पंचकोशी मार्ग से यूपी कॉलेज की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.

4. भोजूबीर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सर्किट हाउस /गिलट बाजार पुलिस चौकी की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो पुलिस लाइन चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जाएगें.

5. गोलघर कचहरी से किसी भी प्रकार के वाहन को सर्किट हाउस की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को आंबेडकर चौराहा / अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो आंबेडकर चौराहा /अर्दली बाजार होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे.

6. आंबेडकर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को गोलघर कचहरी चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को जेपी मेहता तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो जेपी मेहता होकर अपने गन्तव्य का जा सकेगें.

7. पुलिस लाइन चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को पाण्डेयपुर चौराहा / अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो पाण्डेयपुर चौराहा /अर्दली बाजार होकर गन्तव्य रवाना होंगे.

8. ताडीखाना तिराहा से किसी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा.

9.अंधरापुल से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को नदेसर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो नदेसर कचहरी होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे.

10. कैंट एवं लहरतारा फ्लाईओवर के ऊपर से कोई भी वाहन संचालित नहीं होगा.

11. तेलिया बाग तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को मरीमाई अंधरापुल की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो मरी माई अंधरापुल होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे.

12. लकडमण्डी से किसी भी प्रकार के वाहन को चौकाघाट ओवर ब्रिज के उपर नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को सम्पूर्णानन्द संस्कृत विवि वीसी आवास की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.

13. पिपलानी कटरा कबीरमठ तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को मैदागिन चौराहा / लहुराबीर चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को रामकटोरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो रामकटोरा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगें.

14. विशेश्वरगंज तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मैदागिन चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को गोलगड्डा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.

15. मैदागिन चौराहा से किसी भी प्रकार का वाहन को गोदौलिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा.

16. गोदौलिया चौराहा से किसी भी प्रकार का वाहन को मैदागिन चौराहा की तरफ की नहीं जाने दिया जाएगा.

17. बउलिया तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को लहरतारा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को चांदपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो चांदपुर होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे.

18. लहरतारा चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मण्डुवाडीह चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को बउलिया चॉदपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.

19. मण्डुवाडीह चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को ककरमत्ता बीएलडब्लू की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को महमूरगंज / चांदपुर मुवैला की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो महमूरगज रथयात्रा / चांदपुर होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे.

20. मुबैला तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मण्डुवाडीह चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. इन वाहनों को चांदपुर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो चांदपुर चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे.

21. ककरमत्ता फ्लाईओवर के ऊपर से कोई भी वाहन संचालित नहीं होगा.

22. सुन्दरपुर की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को भिखारीपुर तिराहा से बीएलडब्ल्यू की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को चितईपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा, जो इस मार्ग से अपने गन्तव्य को जाएंगे.

यह भी पढ़ें : तीसरी बार प्रत्याशी घोषित होने के बाद आज काशी का दौरा करेंगे पीएम मोदी, सबसे बड़े रोड शो में होगी पुष्पवर्षा, बाबा विश्वनाथ का लेंगे आशीर्वाद

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी का AI अवतार भी करेगा लोकसभा चुनाव में रैलियां, BJP का प्रचार होगा हाईटेक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.