वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 13 मई को काशी में रोड शो करने जा रहे हैं. अपने 14 मई को होने वाले नामांकन से पहले पीएम मोदी का यह रोड शो बीजेपी ऐतिहासिक बनाने में जुटी हुई है. भाजपा की ओर से बनी रूपरेखा के अनुसार इस मेगा शो में लघु भारत नजर आएगा. गंगा किनारे बसे विभिन्न समाज के लोग स्वागत करेंगे. यह अद्भुत दृश्य देश-दुनिया को एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश देगा.
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने प्रधानमंत्री के रोड शो मार्ग पर बनाए गए, 11 बीट प्रमुखों एवं रोड शो की व्यवस्था से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही. राष्ट्रीय महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने पीएम मोदी के रोड शो को लेकर पार्टी की चल रही तैयारियों की समीक्षा की.
साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बंसल ने कहा कि काशी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का होने वाला रोड शो ऐतिहासिक बने व एक नया ट्रेंड सेट करे. वाराणसी लोकसभा सीट की सभी पांचों विधानसभा सीटों में बूथ स्तर पर बैठकें कर बूथ समिति के साथ सभी जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी घर-घर जाकर काशीवासियों को रोड शो में आने का निमंत्रण पत्र दें.
प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए मालवीय प्रतिमा से लेकर काशी विश्वनाथ धाम तक 11 बीट बनाए गए हैं. इन 11 बीट की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारीयों को सौंपी गई है. इन 11 बीट के अन्तर्गत 10-10 प्वाइंट यानी लगभग 100 प्वाइंट बनाए गए हैं, जिन पर मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल, पंजाबी आदि समाज के लोग अपनी परंपरागत वेशभूषा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करेंगे.
इन प्वाइंट पर फूलों की बरसात की जाएगी. ढोल-नगाड़े बजाए जाएंगे. शहनाई, शंखनाद, डमरू दल के साथ काशी की जनता प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेगी. इसके साथ ही जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोग नृत्य, लोकगीत गाते हुए बनारस के कलाकार व वैदिक मंत्रोच्चार करते हुए बटुक पीएम मोदी का स्वागत करेंगे. पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए मुस्लिम समाज के लोग भी आगे आ रहे हैं. मदनपुरा में उनकी ओर से तैयारी की जा रही है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 13 मई को होने वाले ऐतिहासिक रोड शो की तैयारी परखने के लिए वाराणसी लोकसभा की चुनाव प्रबंधन समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने देर रात तय रूट का निरीक्षण किया. लंका स्थित मालवीय प्रतिमा से पैदल ही भाजपा नेताओं का समूह श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लिए निकला.
इनमें वरिष्ठ भाजपा नेताओं के अलावा रोड शो की व्यवस्था से जुड़े कार्यकर्त्ता भी शामिल थे. अस्सी, सोनारपुरा, बंगाली टोला, मदनपुरा, जंगम बाड़ी, गोदौलिया, बांसफाटक होते हुए विश्वनाथ कॉरिडोर तक रोड शो मार्ग का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी गईं. विशेष कर कौन सा समाज व सस्थाएं कहां से पीएम मोदी का स्वागत करेंगी उन स्थानों को चिन्हित किया गया ताकि वहाँ मंच आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके.
ये भी पढ़ेंः 'पीएम मोदी के एजेंट हैं श्री श्री रविशंकर', अजय राय बोले- 'इंडिया' की बनने जा रही सरकार