ETV Bharat / state

9 दिसंबर को पीएम मोदी राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट स​मिट का करेंगे उद्घाटन, शहर में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम - RISING RAJASTHAN SUMMIT SECURITY

जयपुर में 9 दिसंबर से राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन होगा. इसके लिए शहर पुलिस ने खास सुरक्षा इंतजाम किए हैं.

Rising Rajasthan Summit Security
शहर में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 6, 2024, 8:27 PM IST

जयपुर: सीतापुरा स्थित जेईसीसी में 9 दिसंबर से राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समिट का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री के जयपुर दौरे और समिट की सुरक्षा को लेकर जेईसीसी परिसर को छावनी में तब्दील किया गया है. पुलिस प्रशासन की ओर से शहर में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं.

पीएम के आगमन पर सुरक्षा के होंगे खास इंतजाम (ETV Bharat Jaipur)

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर रामेश्वर सिंह ने बताया कि सीतापुरा स्थित जेईसीसी में 9 दिसंबर से तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन होगा. समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, तो वहीं इसमें देश विदेश से कई मेहमान और उद्योगपति भी समिट में शामिल होंगे. 11 आईपीएस अधिकारियों समेत करीब 4 हजार पुलिसकर्मी समिट की सुरक्षा की कमान संभालेंगे. इसके अलावा आयोजन के दौरान यातायात व्यवस्था के लिए भी 2 आईपीएस समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को कमान सौंपी गई है.

पढ़ें: राइजिंग राजस्थान में होगा पावणों का स्वागत, खास होगी सजावट, जानिए कितने फूलों से सजेगा जयपुर

राजधानी में आयोजित समिट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आलाधिकारियों ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक कर सुरक्षा इंतजामों को अंतिम रूप दिया. समिट की सुरक्षा के लिए 11 आईपीएस, 36 एडिशनल एसपी, 67 डिप्टी एसपी, 182 इंस्पेक्टर, 320 एसआई-एएसआई, 2750 पुलिस जवान और 4 कंपनी आरएसी की तैनाती की गई है. वहीं यातायात व्यवस्था के लिए 2 आईपीएस समेत करीब 1200 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

पढ़ें: सप्ताह भर में दो बार जयपुर आएंगे पीएम मोदी, राइजिंग राजस्थान के बाद ERCP का होगा शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को लेकर तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है. आयोजन को लेकर शहर के प्रमुख इलाकों में सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. साथ ही होटल-गेस्ट हाउस रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में भी सघन जांच की जा रही है. हाइराइज भवनों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, तो वहीं सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी निगरानी रखी जा रही है.

जयपुर: सीतापुरा स्थित जेईसीसी में 9 दिसंबर से राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समिट का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री के जयपुर दौरे और समिट की सुरक्षा को लेकर जेईसीसी परिसर को छावनी में तब्दील किया गया है. पुलिस प्रशासन की ओर से शहर में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं.

पीएम के आगमन पर सुरक्षा के होंगे खास इंतजाम (ETV Bharat Jaipur)

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर रामेश्वर सिंह ने बताया कि सीतापुरा स्थित जेईसीसी में 9 दिसंबर से तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन होगा. समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, तो वहीं इसमें देश विदेश से कई मेहमान और उद्योगपति भी समिट में शामिल होंगे. 11 आईपीएस अधिकारियों समेत करीब 4 हजार पुलिसकर्मी समिट की सुरक्षा की कमान संभालेंगे. इसके अलावा आयोजन के दौरान यातायात व्यवस्था के लिए भी 2 आईपीएस समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को कमान सौंपी गई है.

पढ़ें: राइजिंग राजस्थान में होगा पावणों का स्वागत, खास होगी सजावट, जानिए कितने फूलों से सजेगा जयपुर

राजधानी में आयोजित समिट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आलाधिकारियों ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक कर सुरक्षा इंतजामों को अंतिम रूप दिया. समिट की सुरक्षा के लिए 11 आईपीएस, 36 एडिशनल एसपी, 67 डिप्टी एसपी, 182 इंस्पेक्टर, 320 एसआई-एएसआई, 2750 पुलिस जवान और 4 कंपनी आरएसी की तैनाती की गई है. वहीं यातायात व्यवस्था के लिए 2 आईपीएस समेत करीब 1200 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

पढ़ें: सप्ताह भर में दो बार जयपुर आएंगे पीएम मोदी, राइजिंग राजस्थान के बाद ERCP का होगा शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को लेकर तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है. आयोजन को लेकर शहर के प्रमुख इलाकों में सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. साथ ही होटल-गेस्ट हाउस रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में भी सघन जांच की जा रही है. हाइराइज भवनों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, तो वहीं सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी निगरानी रखी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.