ETV Bharat / state

पीएम मोदी की बिहार पर विशेष नजर, 72 घंटे के अंदर दो बार करेंगे दौरा, नवादा में आईजी ने सभा स्थल का किया निरीक्षण - PM Modi Bihar Visit - PM MODI BIHAR VISIT

PM Modi Bihar Visit: लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है. इसी बीच पीएम मोदी भी चुनावी हुंकार भरने के लिए तैयार हो गए है. अगले 72 घंटे के अंदर पीएम मोदी दो बार बिहार का दौरा करने वाले हैं. उनके इस दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में गजब का जोश देखा जा रहा है.

PM Modi Bihar Visit
पीएम मोदी की बिहार पर विशेष नजर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 3, 2024, 7:32 PM IST

नवादा: देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है. इसका व्यापक असर बिहार में भी देखने को मिल रहे है. एक-एक हर प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी हुंकार भर रहे है. इसी बीच पीएम मोदी भी बिहार में दनादन रैलियां करने जा रहे हैं. पीएम मोदी अगले 72 घंटे के अंदर दो बार बिहार का दौरा करने जा रहे हैं.

4 अप्रैल को जमुई में जनसभा: मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी कल यानी 4 अप्रैल को जमुई में जनसभा को संबोधित करेंगे. तो वहीं, इसके बाद 7 अप्रैल को नवादा में रैली को संबोधित करने वाले हैं. इस जानकारी के मिलते ही नवादा लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश काफी बढ़ गया है. दरअसल, मालूम हो कि बिहार में सात चरणों में चुनाव होने वाले है. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को नवादा, जमुई, गया और औरंगाबाद में होना है. वहीं, इस बार भी पीएम मोदी जमुई से अपने चुनावी प्रचार-प्रसार का आगाज करने जा रहे हैं.

7 अप्रैल को नवादा पहुंच रहे: बता दें कि पीएम मोदी 7 अप्रैल को नवादा पहुंच रहे हैं. नवादा के नारदीगंज रोड स्थित कुंती नगर में पीएम मोदी भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. ऐसे में बुधवार को जिला प्रशासन एसपीजी के आईजी ने सभा स्थल का निरीक्षण किया. यह दूसरा अवसर है, जब प्रधानमंत्री नवादा पहुंच कर लोगों को संबोधित करेंगे. इसके पहले उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे गिरिराज सिंह के पक्ष में आईटीआई के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया था. पीएम के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ गया है.

कुंती नगर मैदान में भरेंगे हुंकार: बताया जा रहा है कि 7 अप्रैल को 11 बजे कुंती नगर के मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होने जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी पहले चरण में होने वाले मतदान को लेकर अधिकतर लोकसभा सीटों पर रैली कर सकते हैं. जमुई में 4 अप्रैल को प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय हो गया है. यहां से एनडीए उम्मीदवार के रूप में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास से अरुण भारती मैदान में हैं. पीएम मोदी उनके पक्ष में प्रचार करते हुए नजर आएंगे.

इसे भी पढ़े- PM मोदी के जमुई दौरे से पहले दोनों उपमुख्यमंत्री ने लिया जायजा, कहा- पावन धरती से करेंगे चुनावी सभा की शुरुआत - PM Modi Jamui Visit

नवादा: देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है. इसका व्यापक असर बिहार में भी देखने को मिल रहे है. एक-एक हर प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी हुंकार भर रहे है. इसी बीच पीएम मोदी भी बिहार में दनादन रैलियां करने जा रहे हैं. पीएम मोदी अगले 72 घंटे के अंदर दो बार बिहार का दौरा करने जा रहे हैं.

4 अप्रैल को जमुई में जनसभा: मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी कल यानी 4 अप्रैल को जमुई में जनसभा को संबोधित करेंगे. तो वहीं, इसके बाद 7 अप्रैल को नवादा में रैली को संबोधित करने वाले हैं. इस जानकारी के मिलते ही नवादा लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश काफी बढ़ गया है. दरअसल, मालूम हो कि बिहार में सात चरणों में चुनाव होने वाले है. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को नवादा, जमुई, गया और औरंगाबाद में होना है. वहीं, इस बार भी पीएम मोदी जमुई से अपने चुनावी प्रचार-प्रसार का आगाज करने जा रहे हैं.

7 अप्रैल को नवादा पहुंच रहे: बता दें कि पीएम मोदी 7 अप्रैल को नवादा पहुंच रहे हैं. नवादा के नारदीगंज रोड स्थित कुंती नगर में पीएम मोदी भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. ऐसे में बुधवार को जिला प्रशासन एसपीजी के आईजी ने सभा स्थल का निरीक्षण किया. यह दूसरा अवसर है, जब प्रधानमंत्री नवादा पहुंच कर लोगों को संबोधित करेंगे. इसके पहले उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे गिरिराज सिंह के पक्ष में आईटीआई के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया था. पीएम के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ गया है.

कुंती नगर मैदान में भरेंगे हुंकार: बताया जा रहा है कि 7 अप्रैल को 11 बजे कुंती नगर के मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होने जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी पहले चरण में होने वाले मतदान को लेकर अधिकतर लोकसभा सीटों पर रैली कर सकते हैं. जमुई में 4 अप्रैल को प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय हो गया है. यहां से एनडीए उम्मीदवार के रूप में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास से अरुण भारती मैदान में हैं. पीएम मोदी उनके पक्ष में प्रचार करते हुए नजर आएंगे.

इसे भी पढ़े- PM मोदी के जमुई दौरे से पहले दोनों उपमुख्यमंत्री ने लिया जायजा, कहा- पावन धरती से करेंगे चुनावी सभा की शुरुआत - PM Modi Jamui Visit

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.