नई दिल्ली/गाजियाबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गाजियाबाद में रोड शो में शामिल होने के लिए नियमों का पालन करना पड़ेगा. ऐसा नहीं करने पर शामिल नहीं होने दिया जाएगा. प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए 6000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
वहीं, कमिश्नरेट पुलिस ने रोड शो को लेकर एडवाइजरी जारी की है. अगर आप पीएम के रोड शो में शामिल होने जा रहे हैं तो एडवाइजरी जरूर पढ़ लें वरना आपको पुलिस वापस लौटा सकती है.
इन सामानों को ले जाने पर है रोक
अपने साथ कैमरा, दूरबीन, Remote Control Car Key, छाता, हैंड बैग, ब्रीफकेस, ट्रांजिस्टर्स, डिजिटल डायरी, Palm-top, टिफिन बॉक्स, थर्मस, पानी की बोतल, लंच बॉक्स, छड़ी, बैग, परफ्यूम, पेय खाद्य पदार्थ, ब्लेड, रेजर, कैची, तार, शस्त्र, तलवार और धारदार हथियार आदि लेकर न जाएं.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली की तीन लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों पर कांग्रेस का मंथन तेज, कन्हैया कुमार के नाम पर संशय
इन बातों का भी रखें ध्यान
- फेम किए हुए पोस्टर, बैनर, फोटो आदि लेकर न जाएं
- फूल माला, पंखुड़ियां, गुलदस्ते, स्मृति चिन्ह इत्यादि लेकर न जाएं.
- केवल एक मोबाइल फोन ले जा सकते हैं.
- सिगरेट, माचिस, लाइटर, आतिशबाजी आदि ज्वलनशील पदार्थ लेकर न जाएं.
- रोड शो के दौरान बाईं ओर की सड़क पूरी तरह से VVIP काफिले के लिए रिजर्व रहेगी.
- सड़क के दाहिने ओर दर्शक दीर्घा में ही नागरिकों के खड़े होने की व्यवस्था है.
- रोड शो के दौरान किसी को भी VVIP के बराबर दौड़ने की अनुमति नहीं होगी.
- VVIP के साथ-साथ आगे की ओर बढ़ने का प्रयास न करें.