ETV Bharat / state

पीएम मोदी पहुंचे पोलैंड, अब यूपी के निर्यातकों को यूरोप में आसानी से मिल सकता है कारोबार - UP exporters get business in Europe - UP EXPORTERS GET BUSINESS IN EUROPE

पीएम मोदी के पोलैंड दौरे के बाद अब यूपी के निर्यातकों का कारोबार बढ़ सकता है. कई यूरोपीय देशों के कारोबारियों तक यूपी के निर्यातक अब आसानी से पहुंच सकते है. जानिए कैसे

etv bharat
पीएम मोदी पहुंचे पोलैंड (photo credit- etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 31, 2024, 10:49 AM IST


कानपुर: कुछ दिनों पहले ही पीएम मोदी ने पोलैंड का दौरा किया था. पीेएम के पोलैंड पहुंचते ही, देश के साथ ही यूपी के निर्यातकों में भी उस दौरे को लेकर जबर्दस्त चर्चा रही. निर्यातकों का कहना था, कि अभी तक हर साल देश से 48 हजार करोड़ रुपये से अधिक का आयात और निर्यात कारोबार पोलैंड के साथ होता रहा है. कई ऐसे उत्पाद हैं, जो भारत से पोलैंड को भेजे जाते हैं. वहां से तमाम उत्पादों का आयात भी होता है. अब भारत के साथ ही यूपी के निर्यातक भी मान रहे हैं, कि आने वाले समय में उनके लिए पोलैंड के साथ ही कई अन्य यूरोपीय देशों में भी कारोबार का मौका उन्हें मिल सकेगा.

फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने दी जानकारी (video credit- etv bharat)
इसे भी पढ़े-अब बिहार को टक्कर देगा UP, बढ़ेगी मखाने की पैदावार, फसल को पहली बार प्रमोट कर रही योगी सरकार, 25 किसान दरभंगा में लेंगे ट्रेनिंग - Makhana farming Yogi government

निर्यातकों के पास फ्री एक्सेस से बिजनेस करने का मौका: इस पूरे मामले पर फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन (फियो) के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने बताया, कि पोलैंड के साथ भारत के हमेशा मजबूत रिश्ते रहे हैं. 45 सालों बाद पीएम मोदी ने पोलैंड पहुंचकर रिश्तों को और अधिक संबल दे दिया. इससे भारत और पोलैंड के बीच व्यापारिक रिश्तों को भी मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा, कि मौजूदा समय में भारत पोलैंड से 33 हजार करोड़ रुपये के उत्पादों का निर्यात कर रहा है, जबकि 14770 करोड़ रुपये के उत्पादों का आयात साल 2023-24 में हुआ.

पोलैंड, अन्य यूरोपीय देशों के लिए एक गेटवे के तौर पर उभरा है. ऐसे में आगामी दिनों में पीएम मोदी के पोलैंड दौरे से भारतीय निर्यातकों (कानपुर और उप्र सहित) को अधिक से अधिक कारोबार मिलेगा, इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.

कानपुर से इन उत्पादों का होता निर्यात: लेदर, लेदर से बने उत्पाद, मसाले, कपड़े, केमिकल्स, सूचना प्रौद्योगिकी सेवाओं से संबंधित उत्पाद आदि.

यह भी पढ़े-अब लीजिए 'वेज चमड़े' के जूते-बैग, बेल्ट-पर्स; कानपुर के कारोबारी आम की गुठलियों और आंवले की पत्तियों से बनाएंगे प्रोडक्ट - Mango Seeds Leather Product


कानपुर: कुछ दिनों पहले ही पीएम मोदी ने पोलैंड का दौरा किया था. पीेएम के पोलैंड पहुंचते ही, देश के साथ ही यूपी के निर्यातकों में भी उस दौरे को लेकर जबर्दस्त चर्चा रही. निर्यातकों का कहना था, कि अभी तक हर साल देश से 48 हजार करोड़ रुपये से अधिक का आयात और निर्यात कारोबार पोलैंड के साथ होता रहा है. कई ऐसे उत्पाद हैं, जो भारत से पोलैंड को भेजे जाते हैं. वहां से तमाम उत्पादों का आयात भी होता है. अब भारत के साथ ही यूपी के निर्यातक भी मान रहे हैं, कि आने वाले समय में उनके लिए पोलैंड के साथ ही कई अन्य यूरोपीय देशों में भी कारोबार का मौका उन्हें मिल सकेगा.

फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने दी जानकारी (video credit- etv bharat)
इसे भी पढ़े-अब बिहार को टक्कर देगा UP, बढ़ेगी मखाने की पैदावार, फसल को पहली बार प्रमोट कर रही योगी सरकार, 25 किसान दरभंगा में लेंगे ट्रेनिंग - Makhana farming Yogi government

निर्यातकों के पास फ्री एक्सेस से बिजनेस करने का मौका: इस पूरे मामले पर फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन (फियो) के सहायक निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने बताया, कि पोलैंड के साथ भारत के हमेशा मजबूत रिश्ते रहे हैं. 45 सालों बाद पीएम मोदी ने पोलैंड पहुंचकर रिश्तों को और अधिक संबल दे दिया. इससे भारत और पोलैंड के बीच व्यापारिक रिश्तों को भी मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा, कि मौजूदा समय में भारत पोलैंड से 33 हजार करोड़ रुपये के उत्पादों का निर्यात कर रहा है, जबकि 14770 करोड़ रुपये के उत्पादों का आयात साल 2023-24 में हुआ.

पोलैंड, अन्य यूरोपीय देशों के लिए एक गेटवे के तौर पर उभरा है. ऐसे में आगामी दिनों में पीएम मोदी के पोलैंड दौरे से भारतीय निर्यातकों (कानपुर और उप्र सहित) को अधिक से अधिक कारोबार मिलेगा, इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.

कानपुर से इन उत्पादों का होता निर्यात: लेदर, लेदर से बने उत्पाद, मसाले, कपड़े, केमिकल्स, सूचना प्रौद्योगिकी सेवाओं से संबंधित उत्पाद आदि.

यह भी पढ़े-अब लीजिए 'वेज चमड़े' के जूते-बैग, बेल्ट-पर्स; कानपुर के कारोबारी आम की गुठलियों और आंवले की पत्तियों से बनाएंगे प्रोडक्ट - Mango Seeds Leather Product

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.