देवघर: 13 नवंबर को पीएम मोदी झारखंड दौरे पर देवघर आएंगे. देवघर के मधुपुर स्थित रंगा सिरसा मैदान में पीएम की चुनावी सभा होगी. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
पीएम के दौरे को लेकर भाजपा के देवघर जिला अध्यक्ष सचिन रवानी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के प्रचार के लिए देवघर के मधुपुर स्थित रंगा सिरसा मैदान में पहुंचेंगे. 13 तारीख को पीएम को सुनने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को सुनने के लिए लाखों की संख्या में लोग सभा में पहुंचेंगे. कार्यक्रम में देवघर, मधुपुर और सारठ के साथ-साथ अन्य विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे.
आपको बता दें कि देवघर जिले का करौ प्रखंड मधुपुर और सारठ विधानसभा क्षेत्रों के बीच पड़ता है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रंगा सिरसा मैदान से दोनों विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांगेंगे. पीएम के कार्यक्रम को लेकर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी लगातार क्षेत्र के नेताओं के साथ बैठक करते नजर आ रहे हैं.
माननीय प्रधानमंत्री जी के देवघर के सारठ व गोड्डा में 13 नवंबर की होने वाली चुनावी सभा की तैयारी बैठक में pic.twitter.com/hLnSxVazmd
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) November 6, 2024
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम की तैयारी में जुटा है. देवघर के एसपी अंबर लकड़ा ने फोन के जरिए बताया कि उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया है. पीएम के आगमन कार्यक्रम की अभी तक उन्हें कोई पुष्टि नहीं मिली है, लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी पुख्ता कर रखी है.
यह भी पढ़ें: