वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लगभग 19 घंटे के दौरे को पूरा करने के बाद वाराणसी से बस्ती के लिए रवाना हो गए हैं. कल नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया तो संकट मोचन मंदिर में दर्शन पूजन भी किया था. उसके बाद आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव संचालन समिति के महत्वपूर्ण बैठक बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप की गेस्ट हाउस में ही बुलाई थी. जिसमें वाराणसी की सभी विधानसभा से विधायकों के अलावा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष और संचालन समिति से जुड़े तमाम पदाधिकारी मौजूद थे. पीएम मोदी ने लगभग डेढ़ घंटे की बैठक में वोटरों का मिजाज समझते हुए वोटिंग परसेंटेज को बढ़ाने के लिए मुख्य फोकस रखने के लिए कहा है.
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी से 10 लाख से ज्यादा वोटो से जीतने के लिए बीजेपी ने प्लान तैयार किया है. इसी प्लान को इंप्लीमेंट करने के लिए भाजपा पूरी ताकत लगा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वोटिंग परसेंटेज को बढ़ाने के लिए लगातार अपील कर रहे हैं. कल भी नारी शक्ति संवाद में प्रधानमंत्री ने महिलाओं से आवाहन किया था की वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए महिलाएं सजग हूं और खाली ढोल बजाकर वोटर को जागरुक करते हुए वोटिंग वाले दिन वोटिंग सेंटर तक पहुंचाने का प्रयास करें. यह जागरूकता बेहद जरूरी है. जिससे वोटिंग परसेंटेज बढ़ेगा वाराणसी में आज चुनाव संचालन समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल समेत अश्वनी त्यागी और कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
इसके अलावा दक्षिणी, उत्तरी, कैंट विधानसभा के अतिरिक्त अन्य विधानसभाओं के सभी विधायक इस बैठक में मौजूद थे. पदाधिकारी और विधायकों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी चर्चा करते हुए बनारस के वोटर का मिजाज जाने की भी कोशिश की है. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने बनारस के अलावा आसपास की सीट इसमें चंदौली, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर मछली शहर मऊ घोसी आदि सीटों पर भी चुनावी समीकरण को जानने का प्रयास किया है. उन्होंने पूर्वांचल की तमाम सीटों पर अंतिम दो चरणों में होने वाले चुनाव में वोटिंग परसेंटेज को बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं को पूरा जोर लगाने के लिए कहा है.
फिलहाल प्रधानमंत्री वाराणसी से अपने अगले दौर के लिए रवाना हो गए हैं. माना जा रहा है कि 28 में को प्रधानमंत्री फिर से वाराणसी में होंगे. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यापारी वर्ग और बुद्धिजीवियों से मुलाकात कर सकते हैं और अल्पसंख्यक समुदाय से भी मुलाकात करने की तैयारी में है.
काशी में पीएम मोदी ने चुनाव के लिए की खास प्लानिंग, कार्यकर्ताओं को दिए ये टिप्स - pm modi in kashi - PM MODI IN KASHI
काशी में पीएम मोदी ने चुनाव के लिए खास प्लानिंग कर कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए. चलिए जानते हैं इस बारे में.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 22, 2024, 1:11 PM IST
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने लगभग 19 घंटे के दौरे को पूरा करने के बाद वाराणसी से बस्ती के लिए रवाना हो गए हैं. कल नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया तो संकट मोचन मंदिर में दर्शन पूजन भी किया था. उसके बाद आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव संचालन समिति के महत्वपूर्ण बैठक बनारस लोकोमोटिव वर्कशॉप की गेस्ट हाउस में ही बुलाई थी. जिसमें वाराणसी की सभी विधानसभा से विधायकों के अलावा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष और संचालन समिति से जुड़े तमाम पदाधिकारी मौजूद थे. पीएम मोदी ने लगभग डेढ़ घंटे की बैठक में वोटरों का मिजाज समझते हुए वोटिंग परसेंटेज को बढ़ाने के लिए मुख्य फोकस रखने के लिए कहा है.
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी से 10 लाख से ज्यादा वोटो से जीतने के लिए बीजेपी ने प्लान तैयार किया है. इसी प्लान को इंप्लीमेंट करने के लिए भाजपा पूरी ताकत लगा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वोटिंग परसेंटेज को बढ़ाने के लिए लगातार अपील कर रहे हैं. कल भी नारी शक्ति संवाद में प्रधानमंत्री ने महिलाओं से आवाहन किया था की वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए महिलाएं सजग हूं और खाली ढोल बजाकर वोटर को जागरुक करते हुए वोटिंग वाले दिन वोटिंग सेंटर तक पहुंचाने का प्रयास करें. यह जागरूकता बेहद जरूरी है. जिससे वोटिंग परसेंटेज बढ़ेगा वाराणसी में आज चुनाव संचालन समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल समेत अश्वनी त्यागी और कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
इसके अलावा दक्षिणी, उत्तरी, कैंट विधानसभा के अतिरिक्त अन्य विधानसभाओं के सभी विधायक इस बैठक में मौजूद थे. पदाधिकारी और विधायकों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी चर्चा करते हुए बनारस के वोटर का मिजाज जाने की भी कोशिश की है. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने बनारस के अलावा आसपास की सीट इसमें चंदौली, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर मछली शहर मऊ घोसी आदि सीटों पर भी चुनावी समीकरण को जानने का प्रयास किया है. उन्होंने पूर्वांचल की तमाम सीटों पर अंतिम दो चरणों में होने वाले चुनाव में वोटिंग परसेंटेज को बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं को पूरा जोर लगाने के लिए कहा है.
फिलहाल प्रधानमंत्री वाराणसी से अपने अगले दौर के लिए रवाना हो गए हैं. माना जा रहा है कि 28 में को प्रधानमंत्री फिर से वाराणसी में होंगे. इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यापारी वर्ग और बुद्धिजीवियों से मुलाकात कर सकते हैं और अल्पसंख्यक समुदाय से भी मुलाकात करने की तैयारी में है.