रांची: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत रांची के धुर्वा में बनाए गए लाइट हाउस प्रोजेक्ट का रविवार को ऑनलाइन उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. राजधानी रांची के धुर्वा में साढ़े 5 एकड़ जमीन पर 1008 फ्लैट का निर्माण कराया गया है. लॉटरी के माध्यम से लाभुकों को फ्लैट आवंटित की गई है. इस दौरान पीएम ने ऑनलाइन 10 लाभुकों को सांकेतिक रूप से फ्लैट की चाबी सौंपी.
कुल 1008 लाभुकों को फ्लैट आवंटित
मौके पर मौजूद रांची नगर निगम के नगर आयुक्त अमित कुमार ने कहा कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट के लिए देश के छह शहरों को ही चुना गया था. जिसमें एक रांची शहर भी है. लाइट हाउस प्रोजेक्ट उत्तम टेक्नोलॉजी से बना हुआ. उन्होंने कहा कि 1008 लाभुकों को फ्लैट आवंटित कर दिए गए हैं. इनमें से 487 लाभुकों ने पैसे का भुगतान पूर्ण रूप से कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि एक फ्लैट की लागत करीब साढ़े 13 लाख आई है. जिसमें साढ़े छह लाख रुपए केंद्र सरकार की तरफ से दी जा रही है, वहीं एक लाख रुपए राज्य सरकार की तरफ से मुहैया कराया गया है. कुल मिलाकर कर लाभुकों से एक फ्लैट की कीमत 6 लाख 89 हजार ली गई है.
315 स्क्वायर फीट में किया गया है हर फ्लैट का निर्माण
नगर आयुक्त ने बताया कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट में सभी फ्लैट का निर्माण 315 स्क्वायर फीट में किया गया है. जिसमें एक बेड रूम, एक किचन, एक बाथरूम और एक बालकॉनी मौजूद है. फ्लैट में सोलर युक्त विद्युत सुविधा और पानी की सुविधा भी दी गई है.
इन लाभुकों को सौंपी गई फ्लैट की चाबी
नगर आयुक्त ने कार्यक्रम में आए लोगों से कहा कि लाइट हाउस के उद्घाटन से वैसे लोगों का सपना पूरा होगा जिनका अपना पक्का का मकान नहीं है. कार्यक्रम के दौरान नौ लाभुकों को घर की चाबी सौंपी गई. इनमें शोभा देवी, संजय कुमार कर्ण, मनोज कुमार वर्मा, राकेश दास, पूनम देवी, इंदु देवी, मुन्नी देवी, सविता कुमारी और अजय ठाकुर शामिल रहे.
पीएम मोदी की वजह से गरीबों को मिली छतः संजय सेठ
वहीं कार्यक्रम में सांसद संजय सेठ ने कहा कि जो पहले लोग सोच भी नहीं सकते थे, अब वो सपना साकार हो रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की वजह से गरीबों को छत मिली है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल के दौरान रिंग रोड स्थित झिरी कूड़ा डंपिंग यार्ड के लिए 60 करोड़ आवंटित कर 300 मेट्रिक टन का सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाया गया है. 150-150 मेट्रिक टन का दो प्लांट लगाया जा रहा है. जिसमें एक प्लांट बनाकर पूरी तरह से तैयार हो गया है. इसकी शुरुआत नगर निगम के द्वारा जल्द ही कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए उनकी तरफ से भारत सरकार के मंत्रालय से 60 करोड़ रुपए मुहैया कराए गए हैं.
सांसद ने कहा कि झिरी कूड़ा डंपिंग यार्ड में इस तरह के प्लांट लगने के बाद रोजाना पांच हजार किलो ग्राम सीएनजी गैस बनेगी और नौ टन खाद का निर्माण किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बरगाईं में एसटीपी प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा. जिसमें दूषित पानी को शुद्ध कर जुमार नदी में बहाया जाएगा, ताकि राजधानी का वातावरण शुद्ध हो सके और जुमार नदी फिर से पुनर्जीवित हो सके. सांसद ने कहा कि यदि एसटीपी प्लांट की शुरुआत हो जाती है तो 37 लाख लीटर पानी का प्रतिदिन शोधन कर लोगों के उपयोग के लायक बनाया जाएगा. साथ ही रांची के बड़ा तालाब और जुमार नदी का जीर्णोद्धार किया जाएगा. सांसद ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उन्हें यदि इस कार्यकाल में काम करने का मौका मिलता है तो वह केंद्र सरकार के फंड से रांची का विकास करेंगे.
पीएम मोदी ने गरीबों का सपना किया साकारः नवीन जायसवाल
वहीं कार्यक्रम में मौजूद हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि पहले वैसे लोगों को घर मिलता था जिनके पास अपनी जमीन होती है, लेकिन अब वैसे लोगों को भी घर मिल रहा है जिनके पास अपनी जमीन नहीं है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से आज वैसे गरीबों को अपना घर मिल पाया है जो भूमिहीन हैं. वहीं उन्होंने कहा कि नगर निगम गेल के माध्यम से गैस पाइपलाइन बिछाने का काम करें, ताकि फ्लैट में रहने वाले लोगों और भी राहत मिल सके. इस दौरान विधायक नवीन जयसवाल ने लोगों से अपील की कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं, ताकि गरीबों को उनका हक मिलता रहे.
लाभुकों ने पीएम को दिया धन्यवाद
वहीं फ्लैट की चाबी मिलने के बाद लाभुकों ने कहा कि उनका सपना पूरा हो गया है. वर्ष 2021 में लाभुकों ने फ्लैट के लिए पेपर जमा किया था और लॉटरी के माध्यम से वर्ष 2024 में सरकार की तरफ से फ्लैट आवंटित कर दी गई. लाभुकों ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और खुशी जाहिर की.
ये भी पढ़ें-
LIVE: लाइट हाउस प्रोजेक्ट का उद्घाटन समारोह, पीएम मोदी कर रहे हैं शिरकत
लाइट हाउस प्रोजेक्ट: अंतिम चरण में पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट, जल्द मिलेगा गरीबों को रियायती फ्लैट
लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत ई लॉटरी के माध्यम से आवंटित किया गया आवास, 46 लाभुकों को मिला घर