ETV Bharat / state

पीएम मोदी का नामांकन: शहर के इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन, घर से निकलने से पहले जान लीजिए - route diversion in Varanasi - ROUTE DIVERSION IN VARANASI

वाराणसी में आज पीएम मोदी नामांकन करेंगे. उनकी सुरक्षा के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में रूट डायवर्जन लागू किया है. इसमें आम लोगों के लिए एडीसीपी यातायात ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की हैं. साथ ही सभी से ट्रैफिक रुल को फॉलो करने की अपील की है.

Etv Bharat
वाराणसी रूट डायवर्जन (Etv Bharat reporter)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 9:36 AM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को वाराणसी में नामांकन करेंगे.ऐसे में कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में रूट डायवर्जन लागू किया है. वहीं, आमजनमानस के सुगम यातायात व्यवस्था के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी गई हैं.

इन रूटों पर सुबह 7 से 10 बजे तक लागू रहेगा डायवर्जन

  • भिखारीपुर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को बीएलडब्ल्यू की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. ऐसे वाहन जो मिखारीपुर से बीएचयू होकर रामनगर की तरफ जाना चाहते है. उक्त वाहन चितईपुर चौराहा, अखरी बाईपास होते हुये अपने गतव्य को जा सकेंगे.
  • चितईपुर चौराहा से किसी भी प्रकार के बड़े वाहन को करौंदी चौराहा होकर नरिया की तरफ और भिखारीपुर की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.
  • अखरी बाईपास चौराहा से किसी भी प्रकार के बड़े वाहन को नगर क्षेत्र की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.
  • चॉदपुर चौराहा से से किसी भी प्रकार के वाहनों को मण्डुवाडीह और लहरतारा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.उन सभी वाहन को मुढला तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा. जहां से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

    इन रूटों पर सुबह 7 से पूर्वाह्न 11.30 बजे तक रहेगा डायवर्जन
  • विशेश्वरगंज तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को कालभैरव की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.उन सभी वाहनों को गोलगड्‌डा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा. जहां से वे अपने मार्ग को जा सकेंगें.
  • रामापुरा चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को गौवोलिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.उन सभी वाहन को गुरुबाग की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
  • सोनारपुरा तिराहा से गौदोलिया की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा. सभी वाहन को भेलूपुर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
  • भेलूपुर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सोनारपुरा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. उन सभी वाहन को आईपी विजया की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.

इसे भी पढ़े-कानपुर में पीएम मोदी का रोड शो आज, शाम छह बजे से होगा शुरू; इन रूटों पर रहेगा डायवर्जन - Lok Sabha Election 2024

  • अग्रवाल तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सोनारपुरा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.उन सभी वाहनों को अस्सी या ब्राद्धवे की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
  • मैदागिन चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को गौदोलिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उन सभी वाहन को विशेश्वरगंज की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
  • सूजाबाद पुलिस चौकी से किसी भी प्रकार के वाहन को राजघाट पुल होकर नमोःघाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.उन सभी वाहन को रामनगर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
  • जयसिंह चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को लहुराबीर चौराहा या मलदहिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उन सभी वाहन को चेतगंज थाने की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
  • लकड़ीमंडी तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को कैंट ओवरब्रिज के ऊपर या नमोःघाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. उन सभी वाहनों को बीसी आवास की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.

    इन रूटों पर पूर्वाह्न 11 से दोपहर 2 बजे तक लागू रहेगा डायवर्जन
  • अंधापुल चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मरीमाई या चौकाघाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.उन सभी वाहनों को कैंट या नंदेसर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.जहां से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगें.
  • इंगलिशिया लाइन तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मलदहिया या साजन तिराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.उन सभी वाहनों को कैंट की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
  • सिगरा चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को रुद्राक्ष कन्वेन्शन सेंटर की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.उन सभी वाहनों को आकाशवाणी या रथयात्रा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
  • पुलिस लाइन चौराहा से गोलघर कचहरी या चौकाघाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा. उन सभी वाहन को पाण्डेयपुर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
  • हिमाशु मोड़ तिराहा से किसी प्रकार के वाहन को पुलिस लाइन चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.उन सभी
    वाहन को महाबीर मंदिर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा.
  • कालीमाता मंदिर चौराहा से किसी प्रकार के वाहन को पुलिस लाइन चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. उन सभी वाहन को पाण्डेयपुर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा.
  • गोलघर कचहरी चौराहा से सर्किट हाउस की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा.उन सभी वाहन को एलटी कॉलेज अर्दली बाजार और अम्बेडकर चौराहा की तरफ डायवर्ट किया जायेगा.
  • एलटी कालेज तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को गोलघर कचहरी की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.ऐसे वाहन जो एलटी कॉलेज तिराहे से गोलघर कचहरी होकर अपने गंतव्य को जाना चाहते हैं, वे वाहन अर्दली बाजार तिराहा से भोजूबीर तिराहा, गिलट बाजार चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
  • ऐसे वाहन जो अम्बेडकर चौराहा से गोलघर कचहरी होकर अपने गंतव्य को जाना चाहते हैं, वे वाहन अम्बेडकर चौराहा से जे.पी. मेहता तिराहा से सेंट्रल जेल तिराहा से शिवपुर चुगी से दाहिने मुड़कर गिलट बाजार होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • जे.पी. मेहता तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को दैत्रावीर मोजूबीर तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.इन वाहनों को सेन्ट्रल जेल रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.जो सेन्ट्रल जेल तिराहा से शिवपुर चुंगी से गिलट बाजार बौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
  • दूध स‌ट्टी तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को दैत्राबीर तिराहा / सर्किट हाउस/जे०पी० मेहता तिराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.ऐसे वाहन जो दैत्रावीर तिराहे से सर्किट हाउस की तरफ अथवा जे०पी० मेहता तिराहे की तरफ जाना चाहते हैं.इस प्रकार के वाहन मोजूबीर तिराहा से अर्दली बाजार तिराहा से पुलिस लाइन चौराहा से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें.
  • भोजूबीर तिराहा से जो वाहन दुधस‌ट्टी तिराहे से सर्किट हाउस की तरफ अथया जे०पी० मेहता तिराहे की तरफ जाना चाहते हैं, उन सभी वाहनों भोजूबीर तिराहे से अर्दली बाजार तिराहा से महाबीर मंदिर चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें.

इण्डिया होटल तिराहा से जो वाहन मिण्ट हाउस तिराहा की तरफ जाना चाहते है. इस प्रकार के वाहनों को इण्डिया होटल (एयरफोर्स चौराहा) से शारदा मोटर ट्रेनिंग तिराहा से नेहरू पार्क तिराहा से इमलिया घाट होते हुये सेंट्रल जेल तिराहा की तरफ जाने दिया जायेगा. जहां से इस प्रकार के वाहन शिवपुरचुंगी से गिलट बाजार होकर अपने गन्तव्य का जा सकेगें.

एडीसीपी यातायात राजेश कुमार पाण्डेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित नामांकन और अन्य कार्यक्रमों को देखते हुये आमजनमानस से अपील कि है, कि आपातकालीन वाहन यथा एम्बुलेंस और फायरब्रिगेड इत्यादि प्रमुख अस्पतालों तक पहुंचने के लिए उपरोक्त निर्धारित रूट का प्रयोग न कर दिए गए वैकल्पिक मागों का प्रयोग करें. ये वैकल्पिक मार्ग-बाबतपुर एयरपोर्ट की तरफ से आने वालेएम्बुलेंस वाहन बीएचयू जाने के लिए गिलट बाजार से दाहिने होकर सेंट्रल
जेल तिराहा से दाहिने मुडकर फुलवरिया ओवरब्रिज का प्रयोग कर मण्डुवाडीह भिखारीपुर, सुन्दरपुर, नरिया मार्ग होते हुये अपने अपने गंतव्य को जा सकेंगें.वहीं डाफी टोल प्लाजा की तरफ से आने वाले एम्बुलेंस वाहन बीएचयू जाने के लिए अखरी बाईपास, चितईपुर, भिखारीपुर, सुन्दरपुर, नरिया मार्ग होकर बीएचयू जायेगें.

एडीसीपी यातायात राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया, कि यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी की विनम्र अपील है, कि प्रस्तावित नामांकन और अन्य कार्यक्रमों के मार्गों का प्रयोग न करें. दिए गये वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें.अत्यंत आवश्यकता की दशा में ही वाहन लेकर नगर क्षेत्र में निकले. कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न कराने में यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी को सहयोग प्रदान करें.

यह भी पढ़े-पीएम मोदी के रोड शो को लेकर काशी में आज इन रास्तों पर रहेगा रुट डायवर्जन, इन रास्तों से जाएं - Route Diversion In Varanasi

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को वाराणसी में नामांकन करेंगे.ऐसे में कमिश्नरेट पुलिस ने शहर में रूट डायवर्जन लागू किया है. वहीं, आमजनमानस के सुगम यातायात व्यवस्था के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी गई हैं.

इन रूटों पर सुबह 7 से 10 बजे तक लागू रहेगा डायवर्जन

  • भिखारीपुर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को बीएलडब्ल्यू की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. ऐसे वाहन जो मिखारीपुर से बीएचयू होकर रामनगर की तरफ जाना चाहते है. उक्त वाहन चितईपुर चौराहा, अखरी बाईपास होते हुये अपने गतव्य को जा सकेंगे.
  • चितईपुर चौराहा से किसी भी प्रकार के बड़े वाहन को करौंदी चौराहा होकर नरिया की तरफ और भिखारीपुर की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.
  • अखरी बाईपास चौराहा से किसी भी प्रकार के बड़े वाहन को नगर क्षेत्र की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.
  • चॉदपुर चौराहा से से किसी भी प्रकार के वाहनों को मण्डुवाडीह और लहरतारा चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.उन सभी वाहन को मुढला तिराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा. जहां से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

    इन रूटों पर सुबह 7 से पूर्वाह्न 11.30 बजे तक रहेगा डायवर्जन
  • विशेश्वरगंज तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को कालभैरव की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.उन सभी वाहनों को गोलगड्‌डा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा. जहां से वे अपने मार्ग को जा सकेंगें.
  • रामापुरा चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को गौवोलिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.उन सभी वाहन को गुरुबाग की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
  • सोनारपुरा तिराहा से गौदोलिया की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा. सभी वाहन को भेलूपुर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
  • भेलूपुर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सोनारपुरा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. उन सभी वाहन को आईपी विजया की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.

इसे भी पढ़े-कानपुर में पीएम मोदी का रोड शो आज, शाम छह बजे से होगा शुरू; इन रूटों पर रहेगा डायवर्जन - Lok Sabha Election 2024

  • अग्रवाल तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सोनारपुरा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.उन सभी वाहनों को अस्सी या ब्राद्धवे की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
  • मैदागिन चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को गौदोलिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उन सभी वाहन को विशेश्वरगंज की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
  • सूजाबाद पुलिस चौकी से किसी भी प्रकार के वाहन को राजघाट पुल होकर नमोःघाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.उन सभी वाहन को रामनगर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
  • जयसिंह चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को लहुराबीर चौराहा या मलदहिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उन सभी वाहन को चेतगंज थाने की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
  • लकड़ीमंडी तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को कैंट ओवरब्रिज के ऊपर या नमोःघाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. उन सभी वाहनों को बीसी आवास की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.

    इन रूटों पर पूर्वाह्न 11 से दोपहर 2 बजे तक लागू रहेगा डायवर्जन
  • अंधापुल चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मरीमाई या चौकाघाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.उन सभी वाहनों को कैंट या नंदेसर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.जहां से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगें.
  • इंगलिशिया लाइन तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मलदहिया या साजन तिराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.उन सभी वाहनों को कैंट की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
  • सिगरा चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को रुद्राक्ष कन्वेन्शन सेंटर की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.उन सभी वाहनों को आकाशवाणी या रथयात्रा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
  • पुलिस लाइन चौराहा से गोलघर कचहरी या चौकाघाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा. उन सभी वाहन को पाण्डेयपुर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.
  • हिमाशु मोड़ तिराहा से किसी प्रकार के वाहन को पुलिस लाइन चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.उन सभी
    वाहन को महाबीर मंदिर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा.
  • कालीमाता मंदिर चौराहा से किसी प्रकार के वाहन को पुलिस लाइन चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. उन सभी वाहन को पाण्डेयपुर की तरफ डायवर्ट किया जायेगा.
  • गोलघर कचहरी चौराहा से सर्किट हाउस की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा.उन सभी वाहन को एलटी कॉलेज अर्दली बाजार और अम्बेडकर चौराहा की तरफ डायवर्ट किया जायेगा.
  • एलटी कालेज तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को गोलघर कचहरी की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.ऐसे वाहन जो एलटी कॉलेज तिराहे से गोलघर कचहरी होकर अपने गंतव्य को जाना चाहते हैं, वे वाहन अर्दली बाजार तिराहा से भोजूबीर तिराहा, गिलट बाजार चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
  • ऐसे वाहन जो अम्बेडकर चौराहा से गोलघर कचहरी होकर अपने गंतव्य को जाना चाहते हैं, वे वाहन अम्बेडकर चौराहा से जे.पी. मेहता तिराहा से सेंट्रल जेल तिराहा से शिवपुर चुगी से दाहिने मुड़कर गिलट बाजार होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • जे.पी. मेहता तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को दैत्रावीर मोजूबीर तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.इन वाहनों को सेन्ट्रल जेल रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.जो सेन्ट्रल जेल तिराहा से शिवपुर चुंगी से गिलट बाजार बौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
  • दूध स‌ट्टी तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को दैत्राबीर तिराहा / सर्किट हाउस/जे०पी० मेहता तिराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.ऐसे वाहन जो दैत्रावीर तिराहे से सर्किट हाउस की तरफ अथवा जे०पी० मेहता तिराहे की तरफ जाना चाहते हैं.इस प्रकार के वाहन मोजूबीर तिराहा से अर्दली बाजार तिराहा से पुलिस लाइन चौराहा से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें.
  • भोजूबीर तिराहा से जो वाहन दुधस‌ट्टी तिराहे से सर्किट हाउस की तरफ अथया जे०पी० मेहता तिराहे की तरफ जाना चाहते हैं, उन सभी वाहनों भोजूबीर तिराहे से अर्दली बाजार तिराहा से महाबीर मंदिर चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगें.

इण्डिया होटल तिराहा से जो वाहन मिण्ट हाउस तिराहा की तरफ जाना चाहते है. इस प्रकार के वाहनों को इण्डिया होटल (एयरफोर्स चौराहा) से शारदा मोटर ट्रेनिंग तिराहा से नेहरू पार्क तिराहा से इमलिया घाट होते हुये सेंट्रल जेल तिराहा की तरफ जाने दिया जायेगा. जहां से इस प्रकार के वाहन शिवपुरचुंगी से गिलट बाजार होकर अपने गन्तव्य का जा सकेगें.

एडीसीपी यातायात राजेश कुमार पाण्डेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित नामांकन और अन्य कार्यक्रमों को देखते हुये आमजनमानस से अपील कि है, कि आपातकालीन वाहन यथा एम्बुलेंस और फायरब्रिगेड इत्यादि प्रमुख अस्पतालों तक पहुंचने के लिए उपरोक्त निर्धारित रूट का प्रयोग न कर दिए गए वैकल्पिक मागों का प्रयोग करें. ये वैकल्पिक मार्ग-बाबतपुर एयरपोर्ट की तरफ से आने वालेएम्बुलेंस वाहन बीएचयू जाने के लिए गिलट बाजार से दाहिने होकर सेंट्रल
जेल तिराहा से दाहिने मुडकर फुलवरिया ओवरब्रिज का प्रयोग कर मण्डुवाडीह भिखारीपुर, सुन्दरपुर, नरिया मार्ग होते हुये अपने अपने गंतव्य को जा सकेंगें.वहीं डाफी टोल प्लाजा की तरफ से आने वाले एम्बुलेंस वाहन बीएचयू जाने के लिए अखरी बाईपास, चितईपुर, भिखारीपुर, सुन्दरपुर, नरिया मार्ग होकर बीएचयू जायेगें.

एडीसीपी यातायात राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया, कि यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी की विनम्र अपील है, कि प्रस्तावित नामांकन और अन्य कार्यक्रमों के मार्गों का प्रयोग न करें. दिए गये वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें.अत्यंत आवश्यकता की दशा में ही वाहन लेकर नगर क्षेत्र में निकले. कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न कराने में यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी को सहयोग प्रदान करें.

यह भी पढ़े-पीएम मोदी के रोड शो को लेकर काशी में आज इन रास्तों पर रहेगा रुट डायवर्जन, इन रास्तों से जाएं - Route Diversion In Varanasi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.