नई दिल्लीः दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई. इसके बाद अब सभी राजनीतिक दलों की तरफ से चुनाव प्रचार को रफ्तार देने का प्रयास किया जाएगा. चुनाव आयोग ने दिल्ली में बीजेपी के स्टार कैंपेनरों की सूची को मंजूरी दे दी. स्टार कैंपेनरों की सूची में सबसे पहला नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है. इसके बाद जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी के नाम टॉप फाइव में शामिल किए गए हैं.
अहम बात है कि हाल में दिल्ली कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने वाले कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली को भी भाजपा ने अपना स्टार कैंपेनर बनाया है. भाजपा नेता लवली के साथ दिल्ली के पूर्व मंत्री राजकुमार चौहान, पूर्व विधायक नसीब सिंह और नीरज बसौया के अलावा अमित मलिक ने भी बीजेपी ज्वाइन की थी, लेकिन स्टार कैंपेनर की लिस्ट में सिर्फ लवली का नाम सबसे आखिर में 40वें नंबर पर शामिल किया गया है.
इन नेताओं के नाम भी शामिलः दिल्ली में बीजेपी के स्टार कैंपेनरों की लिस्ट में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, हरदीप सिंह पुरी, स्मृति ईरानी, अर्जुन राम मेघवाल को भी जगह दी गई है. इसके अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और डिप्टी सीएम के नाम शामिल किए गए हैं. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश सीएम डॉ. मोहन यादव, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी, राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा, हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी, असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और राज्यों में डिप्टी सीएम दीया कुमारी, सम्राट चौधरी, प्रेम चंद बैरवा, देवेंद्र फडणवीस आदि को भी जगह दी गई है.
यह भी पढ़ेंः पूर्व कांग्रेस नेत्री राधिका खेड़ा ने कांग्रेस नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- लड़ूंगी कानूनी लड़ाई
गौतम गंभीर भी करेंगे प्रचारः इसके अतिरिक्त उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से उम्मीदवार और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी भी स्टार कैंपेनर हैं. प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, डॉ. हर्षवर्धन, मीनाक्षी लेखी, विजय गोयल, प्रवेश वर्मा, गौतम गंभीर, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय के अलावा हेमा मालिनी और के. अन्नामलाई आदि को भी स्टार कैंपेनर बनाया गया है.
बताते चलें, दिल्ली में छठे चरण का चुनाव 25 मई को होगा. इसके लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 6 मई थी. वहीं, 9 मई तक नामांकन वापस लिया जा सकता है. दिल्ली में इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के तहत मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस तीन सीट पर तो आम आदमी पार्टी चार सीट पर चुनावी मैदान में उतरी है.
यह भी पढ़ेंः कन्हैया कुमार ने नामांकन के बाद निकाला रोड शो, कई बड़े नेता आए नजर - Kanhaiya Kumar road show