ETV Bharat / state

पीएम नरेंद्र मोदी आएंगे जयपुर! भजनलाल सरकार के पहले इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन कर सकते हैं उद्घाटन - PM Modi in investment summit 2024

सितंबर में होने वाले इन्वेस्टमेंट समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं. सूत्रों की माने तो इसको लेकर प्राथमिक सहमति मिल चुकी है.

PM Narendra Modi
पीएम नरेंद्र मोदी (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 27, 2024, 6:42 PM IST

जयपुर: प्रदेश की भजनलाल सरकार 9 से 11 सितंबर तक इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन करेगी. इस समिट का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर सकते हैं. इस समिट की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भजनलाल करेंगे. इस इन्वेस्टमेंट को सफल बनाने के लिए देश-विदेश के बड़े इन्वेस्टर्स को राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित किया जा रहा है.

राजस्थान में अपार संभावनाएं: बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री कार्यालय में राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट-2024 की तैयारियों को लेकर बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे. सीएम ने कहा था कि राजस्थान में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. हमारी सरकार निवेशकों के लिए हर स्तर पर मदद कर अनुकूल वातावरण तैयार करेगी, जिससे देश-विदेशों से अधिकतम निवेश राज्य में आए. राजस्थान देश में सबसे बड़े 'इन्वेस्टमेंट हब' के रूप में उभरे. इसके क्रियान्वयन के लिए सभी अधिकारी पूरे मनोयोग से जुट जाएं.

पढ़ें: राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट-2024 : सीएम भजनलाल बोले- एमओयू कागजों तक सीमित नहीं रहे - Investment Summit 2024

उन्होंने कहा था कि इस ऐतिहासिक आयोजन की प्रत्येक गतिविधि की नियमित मॉनिटरिंग करें. इतना ही नहीं सीएम ने कहा था कि समिट में होने वाले विभिन्न एमओयू को केवल कागजों पर ही न रखकर धरातल पर उतारा जाए. सभी उद्योगों को एक ही छत के नीचे निवेश संबंधी सभी प्रकार की सुविधाएं देने के लिए सिंगल विंडो का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए. सिंगल विंडो के लिए विभाग अलग से पूरा सिस्टम तैयार करे. जिससे उद्यमियों को निवेश में किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े.

जयपुर: प्रदेश की भजनलाल सरकार 9 से 11 सितंबर तक इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन करेगी. इस समिट का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर सकते हैं. इस समिट की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भजनलाल करेंगे. इस इन्वेस्टमेंट को सफल बनाने के लिए देश-विदेश के बड़े इन्वेस्टर्स को राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित किया जा रहा है.

राजस्थान में अपार संभावनाएं: बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री कार्यालय में राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट-2024 की तैयारियों को लेकर बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे. सीएम ने कहा था कि राजस्थान में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. हमारी सरकार निवेशकों के लिए हर स्तर पर मदद कर अनुकूल वातावरण तैयार करेगी, जिससे देश-विदेशों से अधिकतम निवेश राज्य में आए. राजस्थान देश में सबसे बड़े 'इन्वेस्टमेंट हब' के रूप में उभरे. इसके क्रियान्वयन के लिए सभी अधिकारी पूरे मनोयोग से जुट जाएं.

पढ़ें: राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट-2024 : सीएम भजनलाल बोले- एमओयू कागजों तक सीमित नहीं रहे - Investment Summit 2024

उन्होंने कहा था कि इस ऐतिहासिक आयोजन की प्रत्येक गतिविधि की नियमित मॉनिटरिंग करें. इतना ही नहीं सीएम ने कहा था कि समिट में होने वाले विभिन्न एमओयू को केवल कागजों पर ही न रखकर धरातल पर उतारा जाए. सभी उद्योगों को एक ही छत के नीचे निवेश संबंधी सभी प्रकार की सुविधाएं देने के लिए सिंगल विंडो का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए. सिंगल विंडो के लिए विभाग अलग से पूरा सिस्टम तैयार करे. जिससे उद्यमियों को निवेश में किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.