रांची: लोकसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलित आदिवासी और पिछड़ों को बड़ी सौगात देते हुए पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल का शुभारंभ किया है. इस पोर्टल के जरिए वंचित समाज के लोगों को रियायती दर पर बगैर कोई विशेष परेशानी के ऋण सहायता प्राप्त होगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार 13 मार्च को सूरज राष्ट्रीय पोर्टल की शुरुआत करते हुए झारखंड सहित देशभर के वंचित वर्ग के 1 लाख लोगों को इस पोर्टल के जरिए 720 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की. सूरज पोर्टल के जरिए झारखंड के 206 लोगों को ऋण मुहैया कराया गया है. इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण राजधानी रांची के एटीआई सभागार में किया गया जिसमें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, सांसद संजय सेठ विधायक सीपी सिंह, समरी लाल के अलावा बड़ी संख्या में वंचित समाज से जुड़े लोग उपस्थित थे. इसके अलावा केन्द्र सरकार के नमस्ते योजना के तहत झारखंड सहित देशभर के एक लाख सफाईकर्मियों को पीपीपी कीट और आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया. इस मौके पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सांकेतिक रूप से तीन लाभुकों को योजना का लाभ दिया.
विपक्ष भलें ही गाली दे लेकिन दलित,आदिवासी और वंचित लोग हमारा परिवार: पीएम
पीएम सूरज पोर्टल के लॉचिंग मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर निशाना साधते नजर आए. उन्होंने कहा कि जब विपक्ष परिवार को लेकर मुझे गाली पढ़ते हैं और कहते हैं मोदी का कोई परिवार नहीं है तो मुझे आपकी याद आती है. जिसके पास आप जैसे भाई बहन हैं उसे कोई कैसे कह सकता है कि परिवार नहीं है. मेरे पास तो दलित आदिवासियों वंचितों और देशवासियों का परिवार है. मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि आप जब कहते हैं कि मैं मोदी का परिवार हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने 2047 तक विकसित भारत का जो संकल्प लिया है. वह दशकों से वंचित लोगों के विकास के बिना यह संभव नहीं हो सकता है. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने देश के विकास में कभी वंचितों के विकास का महत्व समझ ही नहीं. इन लोगों को कांग्रेस ने सुविधाओं से वंचित रखा. पीएम ने कहा कि देश के करोड़ों लोगों को उनके भाग्य के भरोसे छोड़ दिया गया था.
ये भी पढ़ें:
चतरा और धनबाद सीट के लिए बीजेपी जल्द करेगी प्रत्याशी की घोषणा, जानिए देरी की क्या है वजह
कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के आरोप पर बीजेपी हुई हमलावर, कहा- कांग्रेस नेत्री नाम करें सार्वजनिक
मोदी की गारंटी के जवाब में झारखंड कांग्रेस की गारंटी! जानिए, किन-किन बातों पर आश्वासन दे रही पार्टी