कुरुक्षेत्र: विधानसभा चुनाव के चलते भारतीय जनता पार्टी ने प्रचार तेज कर दिया है. 14 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्मनगरी कुरुक्षेत्र पहुंच रहे हैं. जहां थीम पार्क में रैली को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री की रैली का समय दोपहर बाद करीब 3 बजे का रहेगा. जिसको लेकर बीजेपी तैयारी में जुटी है. तो वहीं पुलिस प्रशासन भी प्रधानमंत्री की रैली को लेकर अलर्ट मोड पर है. प्रधानमंत्री की रैली को लेकर आज राज्य मंत्री सुभाष सुधा और कुरुक्षेत्र जिला पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के द्वारा थीम पार्क रैली स्थल रेली की तैयारी और सुरक्षा को लेकर दौरा किया गया है.
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम: वरुण सिंगला कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आने वाली 14 सितंबर के दिन प्रधानमंत्री कुरुक्षेत्र में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए रैली करने के लिए पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री की रैली और सुरक्षा को लेकर कुरुक्षेत्र पुलिस पूरे अलर्ट मोड पर है. प्रधानमंत्री की रैली को लेकर दूसरे जिलों से भी अतिरिक्त पुलिस यहां पर बुलाई जाएगी. जो यहां पर यातायात को नियंत्रित करने से लेकर प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर ड्यूटी पर तैनात रहे.
CCTV से निगरानी: उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली को लेकर अभी से जिले में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है और पुलिस जिले में एंट्री होने वाले प्रत्येक रास्ते पर नाका लगाकर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही है. वहीं, सीसीटीवी कैमरे पर भी कुरुक्षेत्र पुलिस निगरानी रख रही है और कुरुक्षेत्र में होने वाली हर गतिविधियों पर नजर रख रही है.
ट्रैफिक किया जाएगा डायवर्ट: उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली को लेकर यातायात डायवर्ट किया जाएगा. उसके लिए प्लान कुरुक्षेत्र पुलिस के द्वारा तैयार किया जा रहा है. यातायात डायवर्सन के लिए जो भी गाइडलाइन जारी की जाएगी. वह मीडिया के माध्यम से स्थानीय लोगों को और आसपास के जिलों की लोगों को बता दिया जाएगा. ताकि किसी को उस दौरान कोई परेशानी ना हो. प्रधानमंत्री की रैली के चलते कुरुक्षेत्र पुलिस सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड पर है. राज्य मंत्री सुभाष सुधा और पुलिस अधीक्षक ने रैली स्थल का किया दौरा.