कुल्लू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली पर्यटन नगरी मनाली के सिविल अस्पताल परिसर में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास किया. इस दौरान पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने शिलान्यास समारोह में भाग लिया. इस मौके पर जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज धनतेरस और भगवान धन्वंतरि जी की जयंती के अवसर पर स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित 12,855 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं के शुभारंभ और शिलान्यास एक साथ किए हैं.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, "हिमाचल प्रदेश को आज 250 करोड़ की योजनाओं की सौगात मिली है. इसी कड़ी में कुल्लू जिला के नागरिक अस्पताल मनाली के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का भी विधिवत शिलान्यास हुआ है, जो जल्द ही बनकर तैयार होगा. मनाली विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल है. यहां स्वास्थ्य ढांचा कैसे बढ़ाया जा सके इस दिशा में हमने पहले भी प्रयास किए हैं और अब केंद्र खुलकर मदद कर रहा है. ताकि यहां उच्च दर्जे की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सके. इस क्रिटिकल केअर यूनिट में करीब 24 करोड़ रुपये खर्च होंगे".
जयराम ठाकुर ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 10 वर्षों में जो योजनाएं, कार्यक्रम एवं नीतियां बनाईं हैं. उनसे स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूती मिली है. इस पहाड़ी प्रदेश को स्वास्थ्य क्षेत्र में मोदी जी ने एक नहीं अनेक बड़ी बड़ी सौगातें दी हैं, जिसमें बिलासपुर का एम्स और छः मेडिकल कालेजों में करोड़ों रूपये के कई यूनिट्स का शुभारंभ शामिल है. स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी सौगात देने के लिए मैं हिमाचल प्रदेश की 75 लाख जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा जी एवं केंद्र सरकार का हार्दिक आभार और अभिनंदन करता हूं".
जयराम ठाकुर ने कहा, "दुर्भाग्य से एक ऐसी सरकार प्रदेश में चल रही है, जो इतनी बड़ी-बड़ी सौगातें मिलने के बाबजूद एक शब्द आभार तक का केंद्र के प्रति नहीं जताती है. मैं खास तौर पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का आभारी हूँ. उनके आशीर्वाद से आज प्रदेश को अरबों रुपए की योजनाएं और संस्थान हमें मिले हैं. इससे पूर्व चाहे जो भी नेता हिमाचल से केंद्र में रहा हो वो इतनी मदद हिमाचल को नहीं दिला सके. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने एक से बढ़कर एक योजनाएं चलाई, लेकिन मौजूदा मुख्यमंत्री ने उन्हें या तो बंद करने का काम किया या फिर बजट देना ही रोक दिया, जिससे प्रदेश में आज स्वास्थ्य सेवाएं कांग्रेस सरकार की बजह से लचर होती जा रही हैं. इस सरकार ने न तो अपनी कोई योजना स्वास्थ्य क्षेत्र में चलाई और न हमारी ढंग से चला पा रहे हैं".
जयराम ने कहा, "आज जिस बल्क ड्रग यूनिट का बद्दी में प्रधानमंत्री मोदी ने शुभारंभ किया है, उसका शिलान्यास 2021 में हमारी भाजपा सरकार में हुआ था और आज प्रधानमंत्री ने इसे शुरू करवाया है. मुख्यमंत्री आज बिलासपुर में कह रहे थे कि पूर्व सरकार के पांच वर्षों में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल रही. एक तरफ केंद्र करोड़ों की मदद कर रहा है और दूसरी ओर ऐसे ब्यानबाजी मुख्यमंत्री कर रहे हैं. मेरा ये आरोप है कि जहां हम छोड़कर गए थे, वहां से एक इंच भी ये सरकार आगे नहीं बढ़ पाई है. स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ करने के लिए इनको प्राथमिकता देनी होगी".
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत प्लासड़ा में स्थापित जिस बल्क ड्रग यूनिट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया, इसकी लागत 540 करोड़ रुपए हैं. इससे प्रदेश में 500 करोड़ का निवेश आयेगा और 1000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा. पीएम जन आरोग्य योजना के अगले चरण की शुरुआत के तहत 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को आयुष्मान के तहत कवर किया जाएगा. यह हमारा संकल्प पत्र का वादा था जो पूरा हुआ है. आज हिमाचल के दो लाख बुजुर्गों को आयुष्मान का कवरेज मिलेगा. आज प्रदेश के मेडिकल कॉलेज चंबा और कुल्लू के मनाली में जिस सीसीयू यूनिट का शिलान्यास प्रधानमंत्री ने किया है, उसकी कुल लागत 35 करोड़ हैं. एम्स में 178 करोड़ की यूनिट्स का शिलान्यास भी हुआ है, जिसके अंतर्गत लेक्चर थिएटर हाल, 204 बिस्तरों वाला बॉयज हॉस्टल और 334 बिस्तर वाला गर्ल्स हॉस्टल भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: बिजली बोर्ड के कर्मचारियों से की जाएगी बात, समस्याओं को दूर करने के लिए लेंगे सुझाव: सीएम सुक्खू