ETV Bharat / state

आईटीयू सम्मेलन में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा-6G में भारत करेगा दुनिया का नेतृत्व - PM MODI INAUGURATE ITU WTSA

पीएम नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ-विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा 2024 का उद्घाटन किया.

PM MODI INAUGURATE ITU WTSA
अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ-विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा का उद्घाटन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 15, 2024, 10:11 PM IST

ITU TELECOM STANDARD MEET: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ- विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा 2024 और इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 8वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ गुना शिवपुरी सांसद और देश के दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे. भारत इस कार्यक्रम की मेजबानी पहली बार कर रहा है. यह विश्व दूरसंचार मानकीकरण असेंबली (WTSA) के इतिहास में होने वाला सबसे बड़ा कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में 36 अंतर्राष्ट्रीय मंत्री और 160 देशों के 3200 डेलीगेट्स शामिल हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार विश्व दूरसंचार मानकीकरण असेंबली के दौरान कई देशों के प्रतिनिधि 6जी,एआई और आईओटी, बिग डाटा और साइबर सुरक्षा जैसी अगली पीढ़ी की महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों के मानकों पर और भविष्य तय करने के लिए चर्चा करेंगे.

'200 से ज्यादा मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट'

कार्यक्रम के दौरान‌ पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि "डब्ल्यूटीएसए और आईएमसी 2024 का एक साथ होना बहुत महत्वपूर्ण है. यह आयोजन पहली बार स्टैंडर्ड और सर्विस दोनों को एक मंच पर लेकर आया है. उन्होंने भारत के काम गिनाते हुए कहा कि 2014 में भारत में सिर्फ 2 मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट थीं आज 200 से ज्यादा हैं. आज हम पहले से 6 गुना ज्यादा मोबाइल फोन भारत में बना रहे हैं, अब हमारी पहचान एक मोबाइल निर्यातक देश की है."

आईटीयू सम्मेलन में ज्योतिरादित्य सिंधिया (ETV Bharat)

'हर जिला 5G सर्विस से जुड़ा'

पीएम मोदी ने बताया कि "भारत ने सिर्फ 10 साल में जितना ऑप्टिकल फाइबर बिछाया है. उसकी लम्बाई धरती और चन्द्रमा के बीच की दूरी से भी 8 गुना ज्यादा है. आज भारत का करीब हर एक जिला 5G सर्विस से जुड़ चुका है और आज भारत दुनिया का दूसरा बड़ा 5G मार्केट बन चुका है और अब हम 6G टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रहे हैं."

ये भी पढ़ें:

पीएम मोदी ने किया आईटीयू सम्मेलन और मोबाइल कांग्रेस का शुभारंभ

'6G में करेंगे दुनिया का नेतृत्व'

कार्यक्रम की शुरुआत में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम की तारीफ करते हुए कहा कि "भारत टेक्नोलॉजी को अपना रहा है और टेलीकॉम की ताकत का एक सबसे शानदार उदाहरण डीबीटी स्कीम है, जो रोजाना 10 मिलियन से ज्यादा डायरेक्ट कैश ट्रांसफर लोगों के बैंक अकाउंट में करती है. उन्होंने आगे कहा कि टेलीकॉम के क्षेत्र में हम तेजी से उन लोगों के बीच की खाई को खत्म रहे हैं जिनके पास साधन हैं और जिनके पास नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हम 6G में अभी सबसे आगे हैं और हम 6G में दुनिया का नेतृत्व करेंगे." 10 दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत के दौरान‌ आकाश अंबानी, कुमार मंगलम बिरला और सुनील मित्तल जैसे धुरंधर उद्योगपतियों ने भी अपनी बात कही.

ITU TELECOM STANDARD MEET: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ- विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा 2024 और इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 8वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ गुना शिवपुरी सांसद और देश के दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे. भारत इस कार्यक्रम की मेजबानी पहली बार कर रहा है. यह विश्व दूरसंचार मानकीकरण असेंबली (WTSA) के इतिहास में होने वाला सबसे बड़ा कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में 36 अंतर्राष्ट्रीय मंत्री और 160 देशों के 3200 डेलीगेट्स शामिल हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार विश्व दूरसंचार मानकीकरण असेंबली के दौरान कई देशों के प्रतिनिधि 6जी,एआई और आईओटी, बिग डाटा और साइबर सुरक्षा जैसी अगली पीढ़ी की महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों के मानकों पर और भविष्य तय करने के लिए चर्चा करेंगे.

'200 से ज्यादा मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट'

कार्यक्रम के दौरान‌ पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि "डब्ल्यूटीएसए और आईएमसी 2024 का एक साथ होना बहुत महत्वपूर्ण है. यह आयोजन पहली बार स्टैंडर्ड और सर्विस दोनों को एक मंच पर लेकर आया है. उन्होंने भारत के काम गिनाते हुए कहा कि 2014 में भारत में सिर्फ 2 मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट थीं आज 200 से ज्यादा हैं. आज हम पहले से 6 गुना ज्यादा मोबाइल फोन भारत में बना रहे हैं, अब हमारी पहचान एक मोबाइल निर्यातक देश की है."

आईटीयू सम्मेलन में ज्योतिरादित्य सिंधिया (ETV Bharat)

'हर जिला 5G सर्विस से जुड़ा'

पीएम मोदी ने बताया कि "भारत ने सिर्फ 10 साल में जितना ऑप्टिकल फाइबर बिछाया है. उसकी लम्बाई धरती और चन्द्रमा के बीच की दूरी से भी 8 गुना ज्यादा है. आज भारत का करीब हर एक जिला 5G सर्विस से जुड़ चुका है और आज भारत दुनिया का दूसरा बड़ा 5G मार्केट बन चुका है और अब हम 6G टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रहे हैं."

ये भी पढ़ें:

पीएम मोदी ने किया आईटीयू सम्मेलन और मोबाइल कांग्रेस का शुभारंभ

'6G में करेंगे दुनिया का नेतृत्व'

कार्यक्रम की शुरुआत में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम की तारीफ करते हुए कहा कि "भारत टेक्नोलॉजी को अपना रहा है और टेलीकॉम की ताकत का एक सबसे शानदार उदाहरण डीबीटी स्कीम है, जो रोजाना 10 मिलियन से ज्यादा डायरेक्ट कैश ट्रांसफर लोगों के बैंक अकाउंट में करती है. उन्होंने आगे कहा कि टेलीकॉम के क्षेत्र में हम तेजी से उन लोगों के बीच की खाई को खत्म रहे हैं जिनके पास साधन हैं और जिनके पास नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हम 6G में अभी सबसे आगे हैं और हम 6G में दुनिया का नेतृत्व करेंगे." 10 दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत के दौरान‌ आकाश अंबानी, कुमार मंगलम बिरला और सुनील मित्तल जैसे धुरंधर उद्योगपतियों ने भी अपनी बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.