ETV Bharat / state

'पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी तो हम पहना देंगे' मुजफ्फरपुर में मोदी बोले- 'ये लोग इतने डरे हुए हैं..' - PM MODI RALLY

PM MODI RALLY IN MUZAFFARPUR: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनीं तो हम पहना देंगे. मुजफ्फरपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन के नेताओं पर चुन-चुन कर वार किये, पढ़िये पूरी खबर,

मुजफ्फरपुर में गरजे पीएम मोदी
मुजफ्फरपुर में गरजे पीएम मोदी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 13, 2024, 1:49 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार दौरे के दूसरे दिन सोमवार को हाजीपुर के बाद पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया और इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि ये देश का चुनाव है, ये हिंदुस्तान का भविष्य तय करने का चुनाव है, ये चुनाव देश का नेतृत्व चुनने का चुनाव है. कौन है, जिसके हाथों में हम देश की बागडोर दें, इसका निर्णय करने का चुनाव है. देश, कांग्रेस वाली कमजोर, डारपोक और ​अस्थिर सरकार बिल्कुल नहीं चाहता.

'पाकिस्तान को पहना देंगे चूड़ियां': पीएम ने इंडी गठबंधन के नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि "ये लोग इतने डरे हुए हैं कि इन्हें रात को सपने में भी पाकिस्तान का परमाणु बम दिखाई देता है. ये इंडी गठबंधन के नेताओं के कैसे बयान आ रहे हैं,कहते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनीं हैं. अरे भाई, पहना देंगे. उनको आटा भी चाहिए, बिजली भी नहीं है. अब हमको मालूम नहीं था कि उनके पास चूड़ियां भी नहीं हैं.

"मुजफ्फरपुर और बिहार के लोगों ने दशकों तक नक्सलवाद का जख्म सहा है. पहले की सरकारों ने नक्सलवाद को पाला पोसा और उसको आपके खिलाफ इस्तेमाल भी किया. अपराध और नक्सलवाद के कारण बिहार में उद्योग, धंधें सब चौपट हो गए.जंगलराज की जिंदगी भयानक थी, डरावनी थी.आरजेडी के जंगलराज ने बिहार को कई दशक पीछे धकेल दिया था. ये NDA की सरकार है, जो बिहार में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाई है, अब नक्सलवाद प्रभावित जिले भी तेजी से कम हो रहे हैं." नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

महंगाई पर दिया विपक्ष को जवाबः पीएम ने कहा कि 10 साल पहले महंगाई की स्थिति क्या थी? तब एक ही गाना चलता था- महंगाई डायन खाये जात है. तब महीने की 30 हजार की आमदनी पर कांग्रेस सरकार कहती थी टैक्स दो. आज मोदी ने ऐसा सुधार किया है कि 50 हजार तक की आय पर आपको एक नया पैसा नहीं देना होगा.

"कांग्रेस के समय में एक LED बल्ब 400 रुपये में आता था, मोदी ने इसकी कीमत घटाकर 40-50 रुपये कर दी. घर-घर सस्ता LED बल्ब पहुंचाकर सरकार ने गरीब और मध्यम वर्ग के बिजली बिल में 20 हजार करोड़ रुपये बचाए हैं." नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

'बिजली का बिल जीरो और आमदनी भी': इस दौरान पीएम ने सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की खासियत बताई और कहा कि "मोदी ने आपका डबल मुनाफा करने वाली एक और योजना बनाई है. इस योजना से आपकी बिजली का बिल जीरो हो जाएगा. इस योजना का नाम है- पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना. इसके तहत छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार आपको 75 हजार रुपया देगी. जितनी बिजली चाहिए, आप इस्तेमाल करो, बची हुई बिजली सरकार को बेच दो, यानी बिजली का बिल जीरो और साथ में आमदनी भी."

ये भी पढ़ेंः'जब तब मोदी जिंदा है, ये आपके ​अधिकारों पर डाका नहीं डाल सकते', आरक्षण को लेकर विपक्ष पर PM का हमला - PM Attack On Opposition

ये भी पढ़ेंःकमल फूल का गुल खिलेगा या नहीं, दोनों तरफ क्यों है बेचैनी? एक्सपर्ट से समझिए PM मोदी के बिहार दौरे की इनसाइड प्लानिंग - PM Modi Road Show In Patna

मुजफ्फरपुरः बिहार दौरे के दूसरे दिन सोमवार को हाजीपुर के बाद पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया और इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि ये देश का चुनाव है, ये हिंदुस्तान का भविष्य तय करने का चुनाव है, ये चुनाव देश का नेतृत्व चुनने का चुनाव है. कौन है, जिसके हाथों में हम देश की बागडोर दें, इसका निर्णय करने का चुनाव है. देश, कांग्रेस वाली कमजोर, डारपोक और ​अस्थिर सरकार बिल्कुल नहीं चाहता.

'पाकिस्तान को पहना देंगे चूड़ियां': पीएम ने इंडी गठबंधन के नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि "ये लोग इतने डरे हुए हैं कि इन्हें रात को सपने में भी पाकिस्तान का परमाणु बम दिखाई देता है. ये इंडी गठबंधन के नेताओं के कैसे बयान आ रहे हैं,कहते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनीं हैं. अरे भाई, पहना देंगे. उनको आटा भी चाहिए, बिजली भी नहीं है. अब हमको मालूम नहीं था कि उनके पास चूड़ियां भी नहीं हैं.

"मुजफ्फरपुर और बिहार के लोगों ने दशकों तक नक्सलवाद का जख्म सहा है. पहले की सरकारों ने नक्सलवाद को पाला पोसा और उसको आपके खिलाफ इस्तेमाल भी किया. अपराध और नक्सलवाद के कारण बिहार में उद्योग, धंधें सब चौपट हो गए.जंगलराज की जिंदगी भयानक थी, डरावनी थी.आरजेडी के जंगलराज ने बिहार को कई दशक पीछे धकेल दिया था. ये NDA की सरकार है, जो बिहार में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाई है, अब नक्सलवाद प्रभावित जिले भी तेजी से कम हो रहे हैं." नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

महंगाई पर दिया विपक्ष को जवाबः पीएम ने कहा कि 10 साल पहले महंगाई की स्थिति क्या थी? तब एक ही गाना चलता था- महंगाई डायन खाये जात है. तब महीने की 30 हजार की आमदनी पर कांग्रेस सरकार कहती थी टैक्स दो. आज मोदी ने ऐसा सुधार किया है कि 50 हजार तक की आय पर आपको एक नया पैसा नहीं देना होगा.

"कांग्रेस के समय में एक LED बल्ब 400 रुपये में आता था, मोदी ने इसकी कीमत घटाकर 40-50 रुपये कर दी. घर-घर सस्ता LED बल्ब पहुंचाकर सरकार ने गरीब और मध्यम वर्ग के बिजली बिल में 20 हजार करोड़ रुपये बचाए हैं." नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

'बिजली का बिल जीरो और आमदनी भी': इस दौरान पीएम ने सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की खासियत बताई और कहा कि "मोदी ने आपका डबल मुनाफा करने वाली एक और योजना बनाई है. इस योजना से आपकी बिजली का बिल जीरो हो जाएगा. इस योजना का नाम है- पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना. इसके तहत छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार आपको 75 हजार रुपया देगी. जितनी बिजली चाहिए, आप इस्तेमाल करो, बची हुई बिजली सरकार को बेच दो, यानी बिजली का बिल जीरो और साथ में आमदनी भी."

ये भी पढ़ेंः'जब तब मोदी जिंदा है, ये आपके ​अधिकारों पर डाका नहीं डाल सकते', आरक्षण को लेकर विपक्ष पर PM का हमला - PM Attack On Opposition

ये भी पढ़ेंःकमल फूल का गुल खिलेगा या नहीं, दोनों तरफ क्यों है बेचैनी? एक्सपर्ट से समझिए PM मोदी के बिहार दौरे की इनसाइड प्लानिंग - PM Modi Road Show In Patna

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.