पटना : बिहार को एक साथ पीएम मोदी ने तीन नए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है. इससे लोगों को काफी सहूलियत होगी. वह जल्द ही अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे. जिन तीन नए वंदे भारत बिहार को मिला है उसमें से एक है पटना- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत. बिहार और बंगाल को जोड़ने वाली यह ट्रेन सीमांचल इलाके से होकर गुजरेगी.
पटना- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत की दूरी : न्यू जलपाईगुड़ी पटना से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (22233/22234) न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, मोकामा और बख्तियारपुर होते हुए पटना पहुंचेगी. यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से पटना 471 किलोमीटर की दूरी मात्र 6 घंटे 55 मिनट में पूरी करेगी.
पटना- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत का टाइम टेबल : यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से सुबह 5:15 बजे खुलेगी, 6:15 बजे बिहार के किशनगंज पहुंचेगी, 07:45 बजे कटिहार होते हुए अपने गंतव्य दोपहर 12:10 बजे पटना पहुंचेगी.
![ईटीवी भारत GFX.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-03-2024/20970685_jpg.jpg)
इस दिन नहीं चलेगी पटना- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत : वापसी में ट्रेन पटना से दोपहर 13:00 खुलेगी, 17:35 बजे कटिहार, 18:44 बजे किशनगंज और रात 20:00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. ट्रायल के दौरान ट्रेन का ठहराव खगड़िया में भी किया गया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि खगड़िया में भी ट्रेन का ठहराव होगा. यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी.
जानें क्या होगा किराया : रेलवे ने पटना- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन का किराया तय कर दिया है. एसी चेयरकार का किराया 1550 है, जबकि एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2670 रखा गया है. ट्रेन के किराए को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि बाकी है. बता दें कि 14 मार्च से ट्रेन के नियमित परिचालन किया जाना है.
ये भी पढ़ें :-
अब 8 घंटे में रांची से वाराणसी, बिहार में इन स्टेशन पर भी स्टॉपेज, जानें वंदे भारत का रूट और किराया
अब 6 घंटे 20 मिनट में अयोध्या, पटना लखनऊ वंदे भारत की बुकिंग 18 मार्च से, जानिए टाइम टेबल