ETV Bharat / state

रेल यात्रियों को बड़ी सुविधा: यूपी को एक साथ मिली 4 वंदे भारत, गोरखपुर-लखनऊ अब प्रयागराज तक - PM Modi 4 Vande Bharat

पीएम नरेंद्र मोदी आज यूपी को कई सौगातें दीं. इन सौगातों के तहत यूपी को चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिल गईं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 12, 2024, 1:26 PM IST

Updated : Mar 12, 2024, 4:04 PM IST

लखनऊ/वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी को कई सौगातें दीं. इन सौगातों के तहत यूपी को चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिल गईं. पांच जन औषधि केंद्र, 147 एक स्टेशन एक उत्पाद, पांच रेल कोच रेस्तरां के अलावा विकास की कई अन्य परियोजनाओं की भी सौगात मिली. 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं को पीएम मोदी ने लांच किया. इसी के साथ गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन को अब प्रयागराज तक चलाया जाएगा.

लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के कई नेता शामिल हुए.

लखनऊ को मिले कई तोहफे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे से जुड़ी जिन 85000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया, उनमें लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश को भी कई सौगातें मिली हैं. लखनऊ जंक्शन और चारबाग रेलवे स्टेशन के साथ ही वर्ल्ड क्लास गोमती नगर स्टेशन पर जेनेरिक दवाओं के लिए जन औषधि केंद्र और रेल कोच रेस्टोरेंट का तोहफा दिया गया है. इससे यात्री जब स्टेशन आएंगे और अगर उन्हें कोई दिक्कत महसूस होती है तो अपने लिए सस्ती दवाएं ले सकते हैं. रेल कोच रेस्टोरेंट में खाने का भी लुत्फ उठा सकते हैं. लखनऊ जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधान परिषद सदस्य रामचंद्र प्रधान, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी के अलावा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह मौजूद रहे.

तीर्थ स्थानों को सीधी कनेक्टिविटी

नई वंदे भारत मिलने और विस्तार होने से तीर्थ स्थानों को सीधी कनेक्टिविटी मिल गई है. भगवान राम की नगरी अयोध्या, भगवान शिव की नगरी बनारस और संगम नगरी प्रयागराज अब वंदे भारत से सीधे कनेक्ट हो गए हैं. ऐसे में यात्री पटना से बनारस होते हुए लखनऊ और अयोध्या की सैर कर सकते हैं और गोरखपुर से लखनऊ अयोध्या होते हुए प्रयागराज भी पहुंच सकते हैं. अगले साल प्रयागराज में कुंभ का आयोजन है और यहां पहुंचने में यात्रियों के लिए वंदे भारत ट्रेन काफी सहूलियत देने वाली साबित होगी.

वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टाल का उद्घाटन

पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य नेताओं ने जन औषधि केंद्र के साथ ही वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टाल का उद्घाटन किया. इसके अलावा चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने उत्तर रेलवे के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा के साथ बीजेपी अध्यक्ष ने रेल कोच रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया. गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर भी कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें रेल कोच रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया. रेल कोच रेस्टोरेंट में यात्रियों को अपने मनपसंद के व्यंजन मिल सकेंगे और उन्हें ऐसा एहसास होगा कि वह ट्रेन के कोच में बैठकर सफर कर रहे हैं और लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठा रहे हैं.

भूपेंद्र चौधरी बोले-रेलवे की सुविधा अपग्रेड हुई

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि आज रेलवे के ढांचा का सुधार के लिए प्रधानमंत्री ने₹50000 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है लखनऊ सहित प्रदेश और देश के सभी नागरिकों को शुभकामनाएं देता हूं और प्रधानमंत्री और लखनऊ से सांसद व देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का अभिनंदन करता हूं. प्रधानमंत्री के संकल्प को लखनऊ में रक्षा मंत्री व सांसद राजनाथ सिंह पूरा कर रहे हैं. रेलवे की छवि आज से अगर 10 से 12 वर्ष पहले देखें तो किस प्रकार से रेलवे स्टेशनों पर गंदगी का अंबार रहता था. रेल में अंदर यात्री को किस प्रकार की असुविधाओं का सामना करना पड़ता था, लेकिन आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रेलवे की सुविधा अपग्रेड हुई है. विश्व स्तरीय हुई हैं. पिछले 10 सालों में रेलवे में जो क्रांति हुई उस तरह के रेलवे के विकास पर आजादी के बाद वाली सरकारों ने कोई ध्यान नहीं दिया. आज रेलवे की तमाम परियोजनाएं चल रही हैं. यात्री सुविधा की दृष्टि से नई ट्रेनें पटरियों पर उतर रही हैं. साफ सुथरे रेलवे स्टेशन बन रहे हैं. यात्री अब ट्रेनों में सफर करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है.

महापौर ने अपने रेलवे स्टेशन पर की ट्रेन रोकने की मांग

इस मौके पर महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि रेलवे का तेजी से आधुनिकीकरण हो रहा है. कई वंदे भारत ट्रेन लखनऊ को मिली हैं. कई ट्रेनों को विस्तार दिया गया है. नई वंदे भारत ट्रेन में लखनऊ देहरादून की वंदे भारत शामिल है. मुझे पता लगा है उसमें मेरे स्टेशन को स्टॉपेज नहीं मिला है. नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नहीं रुकेगी. मेरा रेलवे से अनुरोध है कि मेरे यहां के रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव के बारे में विचार करें.

क्या कहते हैं बीजेपी नेता

"ईटीवी भारत" से बातचीत करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से रेल के क्षेत्र में हम विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त हो रहे हैं. आज दो वंदे भारत ट्रेन एक पटना से दूसरी देहरादून के लिए लखनऊ से चलाई जा रही है. यह हम सबके लिए गौरव का विषय है कि हम विश्व स्तरीय ट्रेन सुविधा देने का काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अच्छा काम कर रहे हैं. देश के कोने-कोने से हमारा शहर जुड़ रहा है. हम देश के हर शहर से ट्रेनों को जोड़ रहे हैं. हम कनेक्टिविटी के क्षेत्र में विश्व स्तरीय मानक को पूरा कर रहे हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी आज यूपी को कई सौगातें दीं.

पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र को दी वंदे भारत एक्सप्रेस

बनारस को आज तीसरी और चौथी वंदेभारत ट्रेन की सौगात मिल गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र को ये सौगात दी है. लखनऊ से रांची के लिए चलने वाली यह ट्रेन वाराणसी जाएगी इसके साथ ही एक वंदे भारत पटना से गोमतीनगर चलेगी. इससे पटना या लखनऊ और अयोध्या जाने वाले लोगों के लिए काफी आसानी रहेगी. वहीं आज प्रधानमंत्री ने बनारस रेलवे स्टेशन पर ‘एक स्टेशन एक उत्पाद' और प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र आउटलेट का भी लोकार्पण किया. इसके साथ ही बनारस रेल कारखाना में लोको शेड, पिट लाइन, कोचिंग डिपो का शिलान्यास किया. वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पर स्थापित रेल कोच रेस्टोरेंट का लोकार्पण भी किया गया है.

बनारस से रांची चलने वाली ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को सुबह 9 बजे हरी झंडी दिखाई गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेन का वर्चुअली उद्घाटन किया. यह ट्रेन रांची से चल कर लोहरदगा, टोरी, डाल्टनगंज, गढ़वारोड, PDDU स्टेशन होते हुए आठ घंटे में बनारस पहुंचेगी. यह ट्रेन वाराणसी, पंडित दीनदयाल होते हुए पटना जाएगी. रांची-वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस यह दूरी 6 घंटे 20 मिनट में तय करेगी. ट्रेन रांची, डाल्टेनगंज के रास्ते वाराणसी पहुंचेगी. अभी चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस की तरह ही इस ट्रेन की रफ्तार भी 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की होगी.

15 मिनट रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

वहीं कैंट स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन राजधानी लखनऊ को बिहार की राजधानी पटना से जोड़ेगी. इसका संचालन वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते होगा. अप और डाउन में कैंट स्टेशन पर यह ट्रेन 15 मिनट रुकने के बाद रवाना होगी. ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, वाराणसी, अयोध्या धाम होते हुए लखनऊ जाएगी. पटना से सुबह 6:05 पर चलकर वाराणसी में 9:30 पर पहुंचेगी. वहां से अयोध्या 12:25 और लखनऊ 2:45 बजे पहुंचेगी. लखनऊ से शाम 3:20 पर चलकर रात में 8:15 बजे वाराणसी पहुंचेगी. इसके बाद देरा रात 11:45 बजे वह पटना पहुंचेगी.

ये रहेगी वंदे भारत ट्रेन की समय सारिणी

मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेन नंबर 22345 वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से सुबह 6:05 बजे रवाना होगी. 6:45 बजे आरा, 7:20 बजे बक्सर, 8:35 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 9:20 बजे वाराणसी, दोपहर 12:15 बजे अयोध्या धाम और दोपहर 2:30 बजे गोमतीनगर स्टेशन पहुंचेगी. वहीं, वापसी में ट्रेन नंबर 22346 वंदे भारत एक्सप्रेस गोमतीनगर से दोपहर 3:20 बजे चलकर शाम 5:15 बजे अयोध्या धाम, रात आठ बजे वाराणसी, 8:55 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 10:13 बजे बक्सर, 10:48 बजे आरा और रात 11:45 बजे पटना पहुंच जाएगी.

बढ़ गई बनारस से चलने वाली वंदे भारत की संख्या

दिसंबर 2023 में तमिल संगमम कार्यक्रम का उद्घाटन करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से काशी-तमिल संगमम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी. इसी दौरान पीएम मोदी ने वाराणसी से चलकर दिल्ली जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. इस ट्रेन के संचालन के साथ ही वाराणसी से चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों की संख्या दो हो गई. इससे पहले चल रही वंदे भारत दिल्ली से वाराणसी आ रही थी. वहीं पीएम मोदी ने एक और वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा दी है. इसके बाद वाराणसी के गुजरने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की संख्या तीन गई. इससे लखनऊ जाने वाले लोगों के लिए भी आसानी होगी.

‘एक स्टेशन एक उत्पाद' के स्टॉल शुरू

प्रधानमंत्री ने आज बनारस रेलवे स्टेशन पर ‘एक स्टेशन एक उत्पाद' और प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र आउटलेट का भी लोकार्पण किया है. साथ ही बनारस स्टेशन पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र (PMBJK) और वाराणसी सिटी स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट का भी लोकार्पण किया. बनारस स्टेशन पर अब ब्लैक पॉटरी, लकड़ी के खिलौनों और बनारसी साड़ी, सारनाथ स्टेशन पर फ़ूड प्रोडक्ट (मिठाई) समेत मौसमी फल एवं वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पर फ़ूड प्रोडक्ट्स (पापड़) मूंग के लड्डू, लकड़ी के खिलौने व साड़ी का स्टॉल लगाया गया है. रेल मंत्रालय ने ‘वोकल फॉर लोकल‘ दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट‘ (ओएसओपी) योजना शुरू की है.

शिल्पकारों-कामगारों के लिए बेहतर

कैंट स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि बनारस स्टेशन पर स्टॉल बनाए गए हैं. रेलवे स्टेशनों पर बिक्री आउटलेट के प्रावधान के माध्यम से काशी के कारीगरों, कुम्हारों, बुनकरों, हथकरघा बुनकरों, शिल्पकारों आदि को आजीविका के लिए एक बेहतर अवसर मिल रहा है. इसके साथ ही स्टेशन पर लगे स्टालों में भगवान कृष्ण की पीतल की मूर्ति, कालीन, चिकन जरी जरदोजी परिधान, कृषि हर्बल उत्पाद, टेराकोटा की कलाकृतियां, जूट उत्पाद, अचार, जैम, जेली, काला नमक चावल, ब्लैक पॉटरी, लकड़ी के खिलौने और केले के फाइबर उत्पाद के साथ ही कई ऐसे उत्पाद शामिल हैं जो वाराणसी और आसपास के जिलों में तैयार होते हैं.

रायबरेली में लोगों ने ट्रेन का स्वागत किया.

रायबरेली में वंदे भारत का स्वागत

पीएम के हाथों रायबरेली को भी कई तोहफे मिले हैं. इनमें वन स्टेशन वन उत्पाद के तहत रायबरेली जंक्शन को आंवले और गुड़ से बने स्टाल के साथ ही हरचंदपुर स्टेशन पर गुड्स साइडिंग और एक वंदेभारत का तोहफ़ा हासिल हुआ है. प्रयागराज से चलकर लखनऊ तक जाने वाली वंदेभारत ट्रायल ट्रेन आज यहां पहुंची तो उसके स्वागत में आम लोग पहले से मौजूद थे. रायबरेली में तैनात रेलवे के मंडलीय सहायक अभियंता एस के पांडेय ने बताया कि वंदेभारत ट्रेन अत्यंत सुविधाजन होने के साथ ही अन्य सामान्य गाड़ियों की तरह ही उसका किराया है. टिकट भी सामान्य खिड़की से ही मिलेगा. ट्रेन का शेड्यूल तय करने के बाद आगामी चौदह मार्च से आम लोगों के लिए इसे समर्पित किया जायेगा.

उत्तर मध्य रेलवे को 81 परियोजनाओं की सौगात

उत्तर मध्य रेलवे को भी आज करोड़ों की लागत की 81 परियोजनाओं की सौगात मिली है. जिसमें दो सबसे बड़ी सौगात वंदे भारत ट्रेनों की है. परियोजनाओं में वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के स्टॉल, कुछ नई पिट लाइंस, कानपुर में मेमू शेड,रेल कोच नवीनीकरण कारखाना, माल गोदाम भी शामिल है .इसके साथ ही झांसी,आगरा और मथुरा स्टेशन पर तीन जन औषधि केंद्रों का भी उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी के हाथों हुआ है.इस मौके पर पूर्वी डीएफसी पर 24 स्थानों पर समारोह आयोजित किया गया. प्रयागराज में कैबिनेट मंत्री नंदी ने कहा कि सौगातों का रिकॉर्ड बना है. कहाकि देश भर के 674 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करके 85 हजार करोड़ की करीब 6 हजार परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करके पीएम मोदी ने विश्वरिकार्ड बना दिया है.

यह भी पढ़ें : भारत में सीएए लागू होते ही अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने की पीएम मोदी की तारीफ, बोलीं- ' ये शांति का मार्ग'

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के अरुणाचल दौरे को लेकर चीन ने जताया विरोध, जताया दावा

लखनऊ/वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी को कई सौगातें दीं. इन सौगातों के तहत यूपी को चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिल गईं. पांच जन औषधि केंद्र, 147 एक स्टेशन एक उत्पाद, पांच रेल कोच रेस्तरां के अलावा विकास की कई अन्य परियोजनाओं की भी सौगात मिली. 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं को पीएम मोदी ने लांच किया. इसी के साथ गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन को अब प्रयागराज तक चलाया जाएगा.

लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के कई नेता शामिल हुए.

लखनऊ को मिले कई तोहफे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे से जुड़ी जिन 85000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया, उनमें लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश को भी कई सौगातें मिली हैं. लखनऊ जंक्शन और चारबाग रेलवे स्टेशन के साथ ही वर्ल्ड क्लास गोमती नगर स्टेशन पर जेनेरिक दवाओं के लिए जन औषधि केंद्र और रेल कोच रेस्टोरेंट का तोहफा दिया गया है. इससे यात्री जब स्टेशन आएंगे और अगर उन्हें कोई दिक्कत महसूस होती है तो अपने लिए सस्ती दवाएं ले सकते हैं. रेल कोच रेस्टोरेंट में खाने का भी लुत्फ उठा सकते हैं. लखनऊ जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधान परिषद सदस्य रामचंद्र प्रधान, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी के अलावा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह मौजूद रहे.

तीर्थ स्थानों को सीधी कनेक्टिविटी

नई वंदे भारत मिलने और विस्तार होने से तीर्थ स्थानों को सीधी कनेक्टिविटी मिल गई है. भगवान राम की नगरी अयोध्या, भगवान शिव की नगरी बनारस और संगम नगरी प्रयागराज अब वंदे भारत से सीधे कनेक्ट हो गए हैं. ऐसे में यात्री पटना से बनारस होते हुए लखनऊ और अयोध्या की सैर कर सकते हैं और गोरखपुर से लखनऊ अयोध्या होते हुए प्रयागराज भी पहुंच सकते हैं. अगले साल प्रयागराज में कुंभ का आयोजन है और यहां पहुंचने में यात्रियों के लिए वंदे भारत ट्रेन काफी सहूलियत देने वाली साबित होगी.

वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टाल का उद्घाटन

पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य नेताओं ने जन औषधि केंद्र के साथ ही वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टाल का उद्घाटन किया. इसके अलावा चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने उत्तर रेलवे के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा के साथ बीजेपी अध्यक्ष ने रेल कोच रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया. गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर भी कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें रेल कोच रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया. रेल कोच रेस्टोरेंट में यात्रियों को अपने मनपसंद के व्यंजन मिल सकेंगे और उन्हें ऐसा एहसास होगा कि वह ट्रेन के कोच में बैठकर सफर कर रहे हैं और लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठा रहे हैं.

भूपेंद्र चौधरी बोले-रेलवे की सुविधा अपग्रेड हुई

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि आज रेलवे के ढांचा का सुधार के लिए प्रधानमंत्री ने₹50000 करोड़ से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है लखनऊ सहित प्रदेश और देश के सभी नागरिकों को शुभकामनाएं देता हूं और प्रधानमंत्री और लखनऊ से सांसद व देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का अभिनंदन करता हूं. प्रधानमंत्री के संकल्प को लखनऊ में रक्षा मंत्री व सांसद राजनाथ सिंह पूरा कर रहे हैं. रेलवे की छवि आज से अगर 10 से 12 वर्ष पहले देखें तो किस प्रकार से रेलवे स्टेशनों पर गंदगी का अंबार रहता था. रेल में अंदर यात्री को किस प्रकार की असुविधाओं का सामना करना पड़ता था, लेकिन आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रेलवे की सुविधा अपग्रेड हुई है. विश्व स्तरीय हुई हैं. पिछले 10 सालों में रेलवे में जो क्रांति हुई उस तरह के रेलवे के विकास पर आजादी के बाद वाली सरकारों ने कोई ध्यान नहीं दिया. आज रेलवे की तमाम परियोजनाएं चल रही हैं. यात्री सुविधा की दृष्टि से नई ट्रेनें पटरियों पर उतर रही हैं. साफ सुथरे रेलवे स्टेशन बन रहे हैं. यात्री अब ट्रेनों में सफर करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है.

महापौर ने अपने रेलवे स्टेशन पर की ट्रेन रोकने की मांग

इस मौके पर महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि रेलवे का तेजी से आधुनिकीकरण हो रहा है. कई वंदे भारत ट्रेन लखनऊ को मिली हैं. कई ट्रेनों को विस्तार दिया गया है. नई वंदे भारत ट्रेन में लखनऊ देहरादून की वंदे भारत शामिल है. मुझे पता लगा है उसमें मेरे स्टेशन को स्टॉपेज नहीं मिला है. नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नहीं रुकेगी. मेरा रेलवे से अनुरोध है कि मेरे यहां के रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव के बारे में विचार करें.

क्या कहते हैं बीजेपी नेता

"ईटीवी भारत" से बातचीत करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से रेल के क्षेत्र में हम विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त हो रहे हैं. आज दो वंदे भारत ट्रेन एक पटना से दूसरी देहरादून के लिए लखनऊ से चलाई जा रही है. यह हम सबके लिए गौरव का विषय है कि हम विश्व स्तरीय ट्रेन सुविधा देने का काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अच्छा काम कर रहे हैं. देश के कोने-कोने से हमारा शहर जुड़ रहा है. हम देश के हर शहर से ट्रेनों को जोड़ रहे हैं. हम कनेक्टिविटी के क्षेत्र में विश्व स्तरीय मानक को पूरा कर रहे हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी आज यूपी को कई सौगातें दीं.

पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र को दी वंदे भारत एक्सप्रेस

बनारस को आज तीसरी और चौथी वंदेभारत ट्रेन की सौगात मिल गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र को ये सौगात दी है. लखनऊ से रांची के लिए चलने वाली यह ट्रेन वाराणसी जाएगी इसके साथ ही एक वंदे भारत पटना से गोमतीनगर चलेगी. इससे पटना या लखनऊ और अयोध्या जाने वाले लोगों के लिए काफी आसानी रहेगी. वहीं आज प्रधानमंत्री ने बनारस रेलवे स्टेशन पर ‘एक स्टेशन एक उत्पाद' और प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र आउटलेट का भी लोकार्पण किया. इसके साथ ही बनारस रेल कारखाना में लोको शेड, पिट लाइन, कोचिंग डिपो का शिलान्यास किया. वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पर स्थापित रेल कोच रेस्टोरेंट का लोकार्पण भी किया गया है.

बनारस से रांची चलने वाली ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को सुबह 9 बजे हरी झंडी दिखाई गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेन का वर्चुअली उद्घाटन किया. यह ट्रेन रांची से चल कर लोहरदगा, टोरी, डाल्टनगंज, गढ़वारोड, PDDU स्टेशन होते हुए आठ घंटे में बनारस पहुंचेगी. यह ट्रेन वाराणसी, पंडित दीनदयाल होते हुए पटना जाएगी. रांची-वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस यह दूरी 6 घंटे 20 मिनट में तय करेगी. ट्रेन रांची, डाल्टेनगंज के रास्ते वाराणसी पहुंचेगी. अभी चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस की तरह ही इस ट्रेन की रफ्तार भी 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की होगी.

15 मिनट रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

वहीं कैंट स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन राजधानी लखनऊ को बिहार की राजधानी पटना से जोड़ेगी. इसका संचालन वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते होगा. अप और डाउन में कैंट स्टेशन पर यह ट्रेन 15 मिनट रुकने के बाद रवाना होगी. ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, वाराणसी, अयोध्या धाम होते हुए लखनऊ जाएगी. पटना से सुबह 6:05 पर चलकर वाराणसी में 9:30 पर पहुंचेगी. वहां से अयोध्या 12:25 और लखनऊ 2:45 बजे पहुंचेगी. लखनऊ से शाम 3:20 पर चलकर रात में 8:15 बजे वाराणसी पहुंचेगी. इसके बाद देरा रात 11:45 बजे वह पटना पहुंचेगी.

ये रहेगी वंदे भारत ट्रेन की समय सारिणी

मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेन नंबर 22345 वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से सुबह 6:05 बजे रवाना होगी. 6:45 बजे आरा, 7:20 बजे बक्सर, 8:35 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 9:20 बजे वाराणसी, दोपहर 12:15 बजे अयोध्या धाम और दोपहर 2:30 बजे गोमतीनगर स्टेशन पहुंचेगी. वहीं, वापसी में ट्रेन नंबर 22346 वंदे भारत एक्सप्रेस गोमतीनगर से दोपहर 3:20 बजे चलकर शाम 5:15 बजे अयोध्या धाम, रात आठ बजे वाराणसी, 8:55 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 10:13 बजे बक्सर, 10:48 बजे आरा और रात 11:45 बजे पटना पहुंच जाएगी.

बढ़ गई बनारस से चलने वाली वंदे भारत की संख्या

दिसंबर 2023 में तमिल संगमम कार्यक्रम का उद्घाटन करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से काशी-तमिल संगमम एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी. इसी दौरान पीएम मोदी ने वाराणसी से चलकर दिल्ली जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. इस ट्रेन के संचालन के साथ ही वाराणसी से चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों की संख्या दो हो गई. इससे पहले चल रही वंदे भारत दिल्ली से वाराणसी आ रही थी. वहीं पीएम मोदी ने एक और वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा दी है. इसके बाद वाराणसी के गुजरने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की संख्या तीन गई. इससे लखनऊ जाने वाले लोगों के लिए भी आसानी होगी.

‘एक स्टेशन एक उत्पाद' के स्टॉल शुरू

प्रधानमंत्री ने आज बनारस रेलवे स्टेशन पर ‘एक स्टेशन एक उत्पाद' और प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र आउटलेट का भी लोकार्पण किया है. साथ ही बनारस स्टेशन पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र (PMBJK) और वाराणसी सिटी स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट का भी लोकार्पण किया. बनारस स्टेशन पर अब ब्लैक पॉटरी, लकड़ी के खिलौनों और बनारसी साड़ी, सारनाथ स्टेशन पर फ़ूड प्रोडक्ट (मिठाई) समेत मौसमी फल एवं वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पर फ़ूड प्रोडक्ट्स (पापड़) मूंग के लड्डू, लकड़ी के खिलौने व साड़ी का स्टॉल लगाया गया है. रेल मंत्रालय ने ‘वोकल फॉर लोकल‘ दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट‘ (ओएसओपी) योजना शुरू की है.

शिल्पकारों-कामगारों के लिए बेहतर

कैंट स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि बनारस स्टेशन पर स्टॉल बनाए गए हैं. रेलवे स्टेशनों पर बिक्री आउटलेट के प्रावधान के माध्यम से काशी के कारीगरों, कुम्हारों, बुनकरों, हथकरघा बुनकरों, शिल्पकारों आदि को आजीविका के लिए एक बेहतर अवसर मिल रहा है. इसके साथ ही स्टेशन पर लगे स्टालों में भगवान कृष्ण की पीतल की मूर्ति, कालीन, चिकन जरी जरदोजी परिधान, कृषि हर्बल उत्पाद, टेराकोटा की कलाकृतियां, जूट उत्पाद, अचार, जैम, जेली, काला नमक चावल, ब्लैक पॉटरी, लकड़ी के खिलौने और केले के फाइबर उत्पाद के साथ ही कई ऐसे उत्पाद शामिल हैं जो वाराणसी और आसपास के जिलों में तैयार होते हैं.

रायबरेली में लोगों ने ट्रेन का स्वागत किया.

रायबरेली में वंदे भारत का स्वागत

पीएम के हाथों रायबरेली को भी कई तोहफे मिले हैं. इनमें वन स्टेशन वन उत्पाद के तहत रायबरेली जंक्शन को आंवले और गुड़ से बने स्टाल के साथ ही हरचंदपुर स्टेशन पर गुड्स साइडिंग और एक वंदेभारत का तोहफ़ा हासिल हुआ है. प्रयागराज से चलकर लखनऊ तक जाने वाली वंदेभारत ट्रायल ट्रेन आज यहां पहुंची तो उसके स्वागत में आम लोग पहले से मौजूद थे. रायबरेली में तैनात रेलवे के मंडलीय सहायक अभियंता एस के पांडेय ने बताया कि वंदेभारत ट्रेन अत्यंत सुविधाजन होने के साथ ही अन्य सामान्य गाड़ियों की तरह ही उसका किराया है. टिकट भी सामान्य खिड़की से ही मिलेगा. ट्रेन का शेड्यूल तय करने के बाद आगामी चौदह मार्च से आम लोगों के लिए इसे समर्पित किया जायेगा.

उत्तर मध्य रेलवे को 81 परियोजनाओं की सौगात

उत्तर मध्य रेलवे को भी आज करोड़ों की लागत की 81 परियोजनाओं की सौगात मिली है. जिसमें दो सबसे बड़ी सौगात वंदे भारत ट्रेनों की है. परियोजनाओं में वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के स्टॉल, कुछ नई पिट लाइंस, कानपुर में मेमू शेड,रेल कोच नवीनीकरण कारखाना, माल गोदाम भी शामिल है .इसके साथ ही झांसी,आगरा और मथुरा स्टेशन पर तीन जन औषधि केंद्रों का भी उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी के हाथों हुआ है.इस मौके पर पूर्वी डीएफसी पर 24 स्थानों पर समारोह आयोजित किया गया. प्रयागराज में कैबिनेट मंत्री नंदी ने कहा कि सौगातों का रिकॉर्ड बना है. कहाकि देश भर के 674 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करके 85 हजार करोड़ की करीब 6 हजार परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करके पीएम मोदी ने विश्वरिकार्ड बना दिया है.

यह भी पढ़ें : भारत में सीएए लागू होते ही अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने की पीएम मोदी की तारीफ, बोलीं- ' ये शांति का मार्ग'

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के अरुणाचल दौरे को लेकर चीन ने जताया विरोध, जताया दावा

Last Updated : Mar 12, 2024, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.