ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में विकास की बयार, राजनांदगांव में 451 एकड़ में बना सोलर प्लांट, खड़गंवा को भी मिली सौगात - राजनांदगांव को पीएम मोदी की सौगात

developed india developed chhattisgarh: राजनांदगांव को पीएम मोदी ने सौर ऊर्जा क्षेत्र में बड़ी सौगात दी है.पीएम ने 907 करोड़ रुपये की लागत से एसईसीआई के सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण किया. ​

developed india developed chhattisgarh
विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 24, 2024, 5:47 PM IST

Updated : Feb 24, 2024, 7:27 PM IST

पीएम मोदी ने दी सौर ऊर्जा क्षेत्र में बड़ी सौगात

राजनांदगांव/मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: राजनांदगांव के अर्जुनी गांव में "विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़" का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम राजनांदगांव को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी.पीएम ने 907 करोड़ रुपये की लागत से 451 एकड़ क्षेत्र में निर्मित सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण किया. वहीं, मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के खड़गवां में संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीणों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया.

एसईसीआई के सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण: राजनांदगांव के अर्जुनी ब्लॉक में एसईसीआई के सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण किया.इस दौरान राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडे भी मौजूद थे. सांसद संतोष पांडेय ने कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, " आज छत्तीसगढ़ के साथ ही राजनांदगांव को एक बड़ी सौगात मिली है. देश के सबसे बड़े सोलर पार्क की सौगात आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें दी है. इस सोलर पार्क में 5 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा. 2 दिन बाद फिर प्रधानमंत्री राजनांदगांव जिले को बड़ी सौगात देंगे. इसके तहत डोंगरगढ़ और राजनांदगांव रेलवे स्टेशन को अमृत स्टेशन की सौगात मिलेगी. इन सौगातों में अर्जुनी से होकर हैदराबाद एक्सप्रेस वे का निर्माण होगा, जो यहां के विकास के द्वार खोलेगा."

छत्तीसगढ़ को सौर ऊर्जा का केंद्र बनाएंगे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान कहा कि, "आज एनटीपीसी का 1600 मेगावाट का सुपर थर्मल पावर स्टेशन स्टेज-1 राष्ट्र को समर्पित किया गया है. स्टेज-2 का शिलान्यास भी किया गया है. हम छत्तीसगढ़ को सौर ऊर्जा का केंद्र बनाना चाहते हैं. सरकार भारत का लक्ष्य बिजली बिल शून्य करना है. हम हर घर को 'सूर्य घर' बनाना चाहते हैं. इसी उद्देश्य से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की गई है. "

स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार: बता दें कि राजनांदगांव जिले के अर्जुनी में शनिवार को "विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़" के तहत आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से पीएम मोदी शामिल हुए. इस दौरान पीएम ने डोंगरगांव से डोंगरगढ़ तक 9 गांव के 451 एकड़ क्षेत्र में निर्मित 100 मेगावाट एसी और 155 मेगावाट डीसी सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण किया. इस ऊर्जा संयंत्र में स्थानीय लोगों को रोजगार के मौके भी मिलेंगे.

खड़गवां में आयोजित शिविर में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री: मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में केन्द्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. खड़गवां में आयोजित संकल्प यात्रा में स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की . हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस, वन अधिकार पट्टा, राशन कार्ड का वितरण किया गया. इस मौके पर बच्चों और ग्रामीण कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने दुर्ग में सोलर प्लांट का किया शुभारंभ, कई खासियत से लैस है सोलर प्रोजेक्ट
रायपुर में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, पांच लोकसभा सीटों के लिए तय हो सकते हैं नाम
विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़, पीएम मोदी ने की 34427 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत

पीएम मोदी ने दी सौर ऊर्जा क्षेत्र में बड़ी सौगात

राजनांदगांव/मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: राजनांदगांव के अर्जुनी गांव में "विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़" का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम राजनांदगांव को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी.पीएम ने 907 करोड़ रुपये की लागत से 451 एकड़ क्षेत्र में निर्मित सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण किया. वहीं, मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के खड़गवां में संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीणों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया.

एसईसीआई के सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण: राजनांदगांव के अर्जुनी ब्लॉक में एसईसीआई के सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण किया.इस दौरान राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडे भी मौजूद थे. सांसद संतोष पांडेय ने कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, " आज छत्तीसगढ़ के साथ ही राजनांदगांव को एक बड़ी सौगात मिली है. देश के सबसे बड़े सोलर पार्क की सौगात आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें दी है. इस सोलर पार्क में 5 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा. 2 दिन बाद फिर प्रधानमंत्री राजनांदगांव जिले को बड़ी सौगात देंगे. इसके तहत डोंगरगढ़ और राजनांदगांव रेलवे स्टेशन को अमृत स्टेशन की सौगात मिलेगी. इन सौगातों में अर्जुनी से होकर हैदराबाद एक्सप्रेस वे का निर्माण होगा, जो यहां के विकास के द्वार खोलेगा."

छत्तीसगढ़ को सौर ऊर्जा का केंद्र बनाएंगे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान कहा कि, "आज एनटीपीसी का 1600 मेगावाट का सुपर थर्मल पावर स्टेशन स्टेज-1 राष्ट्र को समर्पित किया गया है. स्टेज-2 का शिलान्यास भी किया गया है. हम छत्तीसगढ़ को सौर ऊर्जा का केंद्र बनाना चाहते हैं. सरकार भारत का लक्ष्य बिजली बिल शून्य करना है. हम हर घर को 'सूर्य घर' बनाना चाहते हैं. इसी उद्देश्य से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की गई है. "

स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार: बता दें कि राजनांदगांव जिले के अर्जुनी में शनिवार को "विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़" के तहत आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से पीएम मोदी शामिल हुए. इस दौरान पीएम ने डोंगरगांव से डोंगरगढ़ तक 9 गांव के 451 एकड़ क्षेत्र में निर्मित 100 मेगावाट एसी और 155 मेगावाट डीसी सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण किया. इस ऊर्जा संयंत्र में स्थानीय लोगों को रोजगार के मौके भी मिलेंगे.

खड़गवां में आयोजित शिविर में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री: मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में केन्द्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. खड़गवां में आयोजित संकल्प यात्रा में स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की . हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस, वन अधिकार पट्टा, राशन कार्ड का वितरण किया गया. इस मौके पर बच्चों और ग्रामीण कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने दुर्ग में सोलर प्लांट का किया शुभारंभ, कई खासियत से लैस है सोलर प्रोजेक्ट
रायपुर में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, पांच लोकसभा सीटों के लिए तय हो सकते हैं नाम
विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़, पीएम मोदी ने की 34427 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत
Last Updated : Feb 24, 2024, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.