ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने झारखंड के नवमतदाताओं से किया संवाद, परिवारवाद की राजनीति को बताया युवाओं के विकास में बाधक - भाजपा का संकल्प पत्र

PM Modi Navdata Samvad program. नवदाता संवाद कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी ने झारखंड के युवाओं से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने परिवारवाद की राजनीति को युवाओं के विकास में बाधक बताया और युवाओं से अपील की कि ऐसे दलों को खारिज करें जो परिवारवाद की राजनीति करते हैं.

PM Modi Navdata Samvad program
PM Modi Navdata Samvad program
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 25, 2024, 5:11 PM IST

पीएम मोदी ने झारखंड के नवमतदाताओं से किया संवाद

रांची: लोकतंत्र को और मजबूत करने के उद्देश्य से भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से नमो नवदाता संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के उन युवाओं से ऑनलाइन बातचीत की जो पहली बार मतदाता बने हैं. झारखंड में पहली बार मतदाता बने युवाओं से पीएम के संवाद को देखने और सुनने के लिए बीजेपी की राज्य इकाई ने विधानसभावार एलईडी स्क्रीन और पीएम के संवाद कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था की थी.

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में 2014 के बाद से केंद्र सरकार द्वारा लिए गए बड़े फैसलों का जिक्र किया और यह भी कहा कि यह सब इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि आपने हमें पूर्ण बहुमत के साथ एक मजबूत सरकार बनाने में मदद की है. उन्होंने कहा कि जब हम किसी विदेशी देश के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री से हाथ मिलाते हैं, चाहे वह कितना भी बड़ा देश क्यों न हो, वह 140 करोड़ लोगों का हाथ होता है.

'परिवारवाद युवाओं की प्रगति में बाधक': पीएम मोदी ने नव मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि 2047 में विकसित भारत बनाने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर है. प्रधानमंत्री ने राजनीति में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को युवाओं की प्रगति में बाधक बताते हुए कहा कि जो युवा नए मतदाता बने हैं, उन्हें ऐसे दलों को खारिज कर देना चाहिए जो भाई-भतीजावाद की राजनीति करते हैं.

नव मतदाता संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में युवाओं से बातचीत करने का यह पहला अवसर है, आज इन नये मतदाताओं को सलाम करने का दिन है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मतदाता दिवस पर युवा मतदाताओं के बीच आना सुखद करनेवाला है. उन्होंने कहा कि 18-25 वर्ष की उम्र परिवर्तन का समय है. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में भागीदारी के योग्य बन चुके युवाओं पर अब देश के निर्माण की भी जिम्मेदारी है.

'विकसित भारत बनाने की जिम्मेदारी युवाओं की': प्रधानमंत्री ने कहा कि आप युवाओं की जिम्मेदारी बहुत बड़ी है, आपका वोट तय करेगा कि देश की दिशा क्या होगी. उन्होंने कहा कि 1947 से पहले के 25 वर्षों में देश को आजाद कराने की जिम्मेदारी युवाओं पर थी, उसी प्रकार 2047 से पहले के 25 वर्षों में भारत को विकसित भारत बनाने की जिम्मेदारी और जवाबदेही भी युवाओं पर है. इसलिए, विकसित भारत की यात्रा में आपका नाम स्वर्ण अक्षरों में कैसे लिखा जाएगा, यह आपको तय करना है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले कुछ वर्षों में अंतरिक्ष, नवप्रवर्तन और रक्षा क्षेत्र में देश की दशा और दिशा क्या होगी, यह युवा तय करेंगे और यह मतदान से ही तय होगा. ऐसे में लोगों को सही चुनाव करने की जिम्मेदारी युवा मतदाताओं पर है. प्रधानमंत्री ने पहली बार मतदाता बने युवाओं से कहा कि भारत का भाग्य उज्ज्वल बनाने के लिए वोट जरूर करें, आपका एक वोट और भारत के विकास की दिशा आपस में जुड़ी हुई है.

जेपी नड्डा ने पीएम मोदी को दी बधाई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नव मतदाता संवाद से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का अभिषेक कर करोड़ों देशवासियों की इच्छाओं को पूरा करने के लिए पीएम मोदी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने समर्थ भारत और विकसित भारत का लक्ष्य स्थापित किया है. जेपी नड्डा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में ही सक्षम, विकसित और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण होगा. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि 60 फीसदी से ज्यादा आबादी 35 साल से ज्यादा उम्र की है. इन्हीं युवाओं के कंधों पर विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा.

'प्रधानमंत्री के संवाद से नये मतदाता उत्साहित': हटिया विधानसभा क्षेत्र के पुंदाग स्थित आरकेडीएफ विश्वविद्यालय परिसर में युवाओं ने नये मतदाताओं के साथ प्रधानमंत्री के संवाद को सुना और उत्साहित हो गये. इस कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक नवीन जयसवाल ने कहा कि झारखंड में 60 लाख युवा हैं, ये युवा देश और राज्य को विकास के रास्ते पर ले जाने में अपनी भूमिका निभाएंगे.

यह भी पढ़ें: National Voters' Day 2024: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पीएम मोदी बोले- आपका एक वोट देश को देगा स्थिर सरकार

यह भी पढ़ें: बंधु तिर्की का बीजेपी पर वारः कहा- भाजपा वर्तमान सरकार को अपदस्थ कर जनता को देना चाहती है गलत संदेश

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव की तैयारी, भाजपा ने झारखंड की 14 सीटों के लिए जारी की प्रभारी और संयोजकों की लिस्ट, जानिए कौन-कौन हैं शामिल

पीएम मोदी ने झारखंड के नवमतदाताओं से किया संवाद

रांची: लोकतंत्र को और मजबूत करने के उद्देश्य से भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से नमो नवदाता संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के उन युवाओं से ऑनलाइन बातचीत की जो पहली बार मतदाता बने हैं. झारखंड में पहली बार मतदाता बने युवाओं से पीएम के संवाद को देखने और सुनने के लिए बीजेपी की राज्य इकाई ने विधानसभावार एलईडी स्क्रीन और पीएम के संवाद कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था की थी.

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में 2014 के बाद से केंद्र सरकार द्वारा लिए गए बड़े फैसलों का जिक्र किया और यह भी कहा कि यह सब इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि आपने हमें पूर्ण बहुमत के साथ एक मजबूत सरकार बनाने में मदद की है. उन्होंने कहा कि जब हम किसी विदेशी देश के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री से हाथ मिलाते हैं, चाहे वह कितना भी बड़ा देश क्यों न हो, वह 140 करोड़ लोगों का हाथ होता है.

'परिवारवाद युवाओं की प्रगति में बाधक': पीएम मोदी ने नव मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि 2047 में विकसित भारत बनाने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर है. प्रधानमंत्री ने राजनीति में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को युवाओं की प्रगति में बाधक बताते हुए कहा कि जो युवा नए मतदाता बने हैं, उन्हें ऐसे दलों को खारिज कर देना चाहिए जो भाई-भतीजावाद की राजनीति करते हैं.

नव मतदाता संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में युवाओं से बातचीत करने का यह पहला अवसर है, आज इन नये मतदाताओं को सलाम करने का दिन है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मतदाता दिवस पर युवा मतदाताओं के बीच आना सुखद करनेवाला है. उन्होंने कहा कि 18-25 वर्ष की उम्र परिवर्तन का समय है. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में भागीदारी के योग्य बन चुके युवाओं पर अब देश के निर्माण की भी जिम्मेदारी है.

'विकसित भारत बनाने की जिम्मेदारी युवाओं की': प्रधानमंत्री ने कहा कि आप युवाओं की जिम्मेदारी बहुत बड़ी है, आपका वोट तय करेगा कि देश की दिशा क्या होगी. उन्होंने कहा कि 1947 से पहले के 25 वर्षों में देश को आजाद कराने की जिम्मेदारी युवाओं पर थी, उसी प्रकार 2047 से पहले के 25 वर्षों में भारत को विकसित भारत बनाने की जिम्मेदारी और जवाबदेही भी युवाओं पर है. इसलिए, विकसित भारत की यात्रा में आपका नाम स्वर्ण अक्षरों में कैसे लिखा जाएगा, यह आपको तय करना है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले कुछ वर्षों में अंतरिक्ष, नवप्रवर्तन और रक्षा क्षेत्र में देश की दशा और दिशा क्या होगी, यह युवा तय करेंगे और यह मतदान से ही तय होगा. ऐसे में लोगों को सही चुनाव करने की जिम्मेदारी युवा मतदाताओं पर है. प्रधानमंत्री ने पहली बार मतदाता बने युवाओं से कहा कि भारत का भाग्य उज्ज्वल बनाने के लिए वोट जरूर करें, आपका एक वोट और भारत के विकास की दिशा आपस में जुड़ी हुई है.

जेपी नड्डा ने पीएम मोदी को दी बधाई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नव मतदाता संवाद से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का अभिषेक कर करोड़ों देशवासियों की इच्छाओं को पूरा करने के लिए पीएम मोदी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने समर्थ भारत और विकसित भारत का लक्ष्य स्थापित किया है. जेपी नड्डा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के सक्षम नेतृत्व में ही सक्षम, विकसित और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण होगा. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि 60 फीसदी से ज्यादा आबादी 35 साल से ज्यादा उम्र की है. इन्हीं युवाओं के कंधों पर विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा.

'प्रधानमंत्री के संवाद से नये मतदाता उत्साहित': हटिया विधानसभा क्षेत्र के पुंदाग स्थित आरकेडीएफ विश्वविद्यालय परिसर में युवाओं ने नये मतदाताओं के साथ प्रधानमंत्री के संवाद को सुना और उत्साहित हो गये. इस कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक नवीन जयसवाल ने कहा कि झारखंड में 60 लाख युवा हैं, ये युवा देश और राज्य को विकास के रास्ते पर ले जाने में अपनी भूमिका निभाएंगे.

यह भी पढ़ें: National Voters' Day 2024: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पीएम मोदी बोले- आपका एक वोट देश को देगा स्थिर सरकार

यह भी पढ़ें: बंधु तिर्की का बीजेपी पर वारः कहा- भाजपा वर्तमान सरकार को अपदस्थ कर जनता को देना चाहती है गलत संदेश

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव की तैयारी, भाजपा ने झारखंड की 14 सीटों के लिए जारी की प्रभारी और संयोजकों की लिस्ट, जानिए कौन-कौन हैं शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.