पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर एक बार फिर 20 मई को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. 20 मई की शाम पटना पहुंचने के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के आवास पर जाएंगे. सुशील मोदी के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देंगे. इसके बाद राजधानी पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. राज भवन में रात्रि विश्राम करेंगे.
सजाया जा रहा बीजेपी दफ्तरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार बीजेपी दफ्तर जाएंगे. बीजेपी दफ्तर में प्रधानमंत्री चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री के बिहार दौरे को लेकर तैयारी की जा रही है. सुशील मोदी के आवास तक जाने के रास्ते में लाइटिंग की गई है. इसके अलावा बीजेपी दफ्तर को सजाया संवारा जा रहा है. बीजेपी दफ्तर में पहली बार नरेंद्र मोदी का आगमन हो रहा है. तमाम तरह की तैयारी की जा रही है. कार्यकर्ताओं के लिए पास निर्गत किये जा रहे हैं.
दो सभा करेंगे प्रधानमंत्रीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 मई को छठे चरण वाले दो संसदीय क्षेत्र में जनसभा भी करेंगे. महाराजगंज में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के लिए वोट मांगेंगे तो मोतिहारी में राधा मोहन सिंह के लिए वोट मांगेंगे. प्रधानमंत्री का एक सप्ताह में दूसरी बार दो दिवसीय दौरा है. दूसरी बार पटना में रात्रि विश्राम करेंगे. इससे पहले पटना में 12 मई को प्रधानमंत्री ने रोड शो किया था. 13 मई को गुरुद्वारा साहिब में दर्शन करने के बाद मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और सारण संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया था.
प्रधानमंत्री लगातार दौरा क्यों कर रहे हैंः राजनीति के जानकारों की मानें तो बिहार में भाजपा के लिए अंतिम दो चरण करो या मरो की स्थिति वाली है. 16 लोकसभा सीट एनडीए के खाते में है. भाजपा के समक्ष सीटों को बचाने की चुनौती है. सीटों को बरकरार रखने के लिए पीएम मोदी और अमित शाह ने एक्शन प्लान तैयार है. योगी आदित्यनाथ की भूमिका भी अहम होने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की ताबड़तोड़ सभा हो रही है.
बिहार की सभी सीटों पर नजर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के चाणक्य अमित शाह की नजर बिहार पर है. बिहार की 40 सीट को जीतने का लक्ष्य पार्टी ने रखा है. दो चरण का चुनाव प्रचार बाकी रह गया है. छठे और सातवें चरण में कुल 16 सीटें बची हैं. सभी 16 सीटें एनडीए के पास है. लक्ष्य को पूरा करने के लिए एनडीए को छठे और सातवें चरण में पूरी ताकत झोंकनी होगी.
भाजपा का एक्शन प्लानः प्लान के मुताबिक हर लोकसभा सीट पर या तो प्रधानमंत्री की चुनावी सभा होगी या फिर गृह मंत्री वहां सभा करेंगे. दोनों नेताओं में से एक नेता हर लोकसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे. इसके अलावा जहां प्रधानमंत्री की सभा नहीं हो सकेगी, वहां योगी आदित्यनाथ को मैदान में उतर जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतिहारी में चुनाव प्रचार करेंगे तो गृह मंत्री अमित शाह ने आज 19 मई को बेतिया में सभा की.
"आखिरी दो चरणों के चुनाव को भाजपा गंभीरता से ले रही है. दोनों चरण में 16 लोकसभा सीटे हैं. सभी भाजपा और जदयू के पास है. प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह 16 में एक भी सीट हारना नहीं चाहेंगे. ऐसे में दोनों नेताओं का गहन प्रचार अभियान देखने को मिल सकता है. पूर्वांचल में योगी आदित्यनाथ की भूमिका अहम हो सकती है."- डॉक्टर संजय कुमार, राजनीतिक विश्लेषक
इसे भी पढ़ेंः 'रामविलास जी का कर्ज चुकाने हाजीपुर आया हूं', PM मोदी की अपील- चिराग को पिता से अधिक वोटों से जिताएं - PM Modi Rally
इसे भी पढ़ेंः 'पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी तो हम पहना देंगे' मुजफ्फरपुर में मोदी बोले- 'ये लोग इतने डरे हुए हैं..' - PM MODI RALLY
इसे भी पढ़ेंः 'जब तब मोदी जिंदा है, ये आपके अधिकारों पर डाका नहीं डाल सकते', आरक्षण को लेकर विपक्ष पर PM का हमला - PM Attack On Opposition