चंडीगढ़: आज यानी 9 जून को NDA के नेतृत्व वाली नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा शपथ ग्रहण समारोह है. इस शपथ ग्रहण समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि हरियाणा के सभी मंत्री, बीजेपी विधायक भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे. वहीं, बीजेपी के सभी जिला अध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों को भी शपथ ग्रहण का न्यौता दिया गया है.
मोदी मंत्रिमंडल में हरियाणा के तीन मंत्रियों के नाम आगे: वहीं, मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में हरियाणा से दो मंत्री और दो सांसद मंत्रिमंडल के शामिल होने की चर्चाएं भी तेज है. जबकि करनाल लोकसभा सीट से पहली बार जीतकर संसद पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिलने की खबर है. सूत्रों के हवाले से खबर ये भी कि पंजाब में बीजेपी एक भी लोकसभा सीट नहीं जीत पाई है. लेकिन इसके बावजूद इसके लुधियाना लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार रहे रवनीत बिट्टू को केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है.
शपथ ग्रहण से पहले क्या बोले मनोहर लाल: बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह से पहले हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के भावी सांसद मनोहर लाल का एक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की एक रस्म है कि वह लोगों को चाय पर बैठक के लिए अपने आवास पर बुलाते हैं और वह केवल उन्हीं लोगों को बुलाते हैं, जिन्हें वह अपने मंत्रिमंडल में शामिल करना चाहते हैं. कुछ जरूरी चीजें थी जो पूरी करनी थी और मैंने कर ली है. वहीं, मनोहर लाल ने कहा कि पीएम ने उन्हें अगले 24 घंटे दिल्ली में रहने के लिए कहा है. बैठक में मनोहर लाल के सिवा राव इंद्रजीत सिंह और कृष्णपाल गुर्जर भी शामिल होने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: सरकार गठन को लेकर पूरी हुई चर्चा, पीएम मोदी से मिले अमित शाह और जेपी नड्डा - lok sabha election 2024