बालाघाट। एक दशक बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 अप्रैल यानि की चैत्र नवरात्रि के पहले दिन एमपी के बालाघाट आ रहे हैं. पीएम मोदी यहां भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस सभा में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के अलावा अन्य मंत्री और नेता शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री यहां बालाघाट संसदीय क्षेत्र के साथ ही मंडला संसदीय क्षेत्र के लिए भी भाजपा प्रत्याशी के लिए आशीर्वाद मांगेगे.
पीएम के आगमन को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित जनसभा को लेकर की जा रही तैयारियों का सोमवार को कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने जायजा लिया. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 'आज देश तो क्या विश्व के लोग प्रधानमंत्री मोदी को सुनना चाहते हैं और उन्हें देखना चाहते हैं. कार्यक्रम में आम जनता बिना किसी असुविधा के उन्हें सुन सके और उनके संवाद का लाभ ले सके. इसको लेकर की गई है. प्रधानमंत्री आ रहे हैं तो उनके कार्यक्रम स्थल में किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे, यह देखना हमारी जवाबदारी है. पीएम के दौरे को लेकर करीब 3 हजार जवानों का तैनाती की गई है.
शहर के पांच मार्गों पर आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित
बालाघाट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा के चलते यातायात पुलिस ने शहर के पांच मार्गो में पूर्णतः प्रतिबंधित किया है. जिसमें मोती गार्डन चौक से आंबेडकर चौक, काली पुतली चौक से आंबेडकर एवं जयस्तंभ चौक, दुर्गावती चौक से आंबेडकर चौक, जयस्तंभ चौक से रानी अवंतीबाई चौक और अवंतीबार्ठ चौक से काली पुतली चौक, आंबेडकर चौक, विश्वेश्वरैया चौक, दुर्गावती चौक जयस्तंभ चौक, बिरसा मुंडा चौक, अवंतीबाई चौक के बीच किसी भी प्रकार से आवागमन पूर्णतः अवरूद्ध रहेगा.
यहां पढ़ें... विंध्य में राहुल गांधी की दो टूक, बोले-हमारी सरकार आई, तो उड़ा देंगे अग्निवीर योजना राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर नहीं भर सका उड़ान, शहडोल में करेंगे रात्रि विश्राम, जानिए क्या है वजह |
10 साल में दूसरी बार बालाघाट आएंगे पीएम मोदी
शहर के प्रमुख मार्गों पर आवागमन प्रतिबंधित होने पर यातायात विभाग ने आवागमन को डायवर्ट किया है. जिसके तहत शहर में भारी वाहन, सरेखा से बैहर रोड होकर आवागमन करेंगे. शहर में नो-एंट्री सुबह 07 बजे से आगामी आदेश का बंद रहेगी. लांजी और गोंदिया की ओर बस स्टैंड से जाने वाले वाहन बैहर रोड होते हुए सरेखा बायपास से रवाना होगी. जबकि सिवनी, नागपुर, वारासिवनी, लालबर्रा की ओर से आने-जाने वाले वाहन बैहर रोड होते हुए सरेखा बायपास से आवागमन करेंगे. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक समीर सौरव ने बताया कि 'पीएम की सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल व पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. पीएम मोदी 10 साल में दूसरी बार बालाघाट पहुंचेगे. इससे पूर्व वे साल 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां आए थे.'