ETV Bharat / state

बालाघाट में बोले पीएम-मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ मोदी, यह नए भारत के निर्माण का चुनाव - PM Modi Balaghat visit - PM MODI BALAGHAT VISIT

एमपी के बालाघाट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमकर गरजे. पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव नए भारत के निर्माण का मिशन है. मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ, बल्कि मेहनत करता है.

PM MODI BALAGHAT VISIT
बालाघाट में बोले पीएम-मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ मोदी, यह नए भारत के निर्माण का चुनाव
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 9, 2024, 6:04 PM IST

Updated : Apr 9, 2024, 6:18 PM IST

बालाघाट में गरजे पीएम मोदी

बालाघाट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा करने मंगलवार को एमपी के बालाघाट पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने बालाघाट की जनता को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी कहा कि 'लोकसभा का यह चुनाव किसी को सांसद बनाने का चुनाव नहीं है, बल्कि नए भारत के निर्माण का मिशन है.' इसके साथ ही पीएम ने दो टूक शब्दों में कहा मोदी सिर्फ दो लोगों के सामने झुकता है. पहला महाकाल और दूसरा देश की जनता. इसके साथ ही पीएम ने कहा कि 'मोदी मौज के लिए पैदा नहीं हुआ है, मेहनत करता है, क्योंकि लक्ष्य बहुत बड़ा है.'

यह चुनाव नए भारत के निर्माण का मिशन

बालाघाट संसदीय क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे. जहां पीएम ने रानी दुर्गावती और अवंतीबाई का स्मरण करते हुए कहा कि 'लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लोग भाजपा से नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि आपस में एक-दूसरे से लड़ रहे हैं. इसलिए एमपी के कोने-कोने से आवाज आ रही है, फिर एक बार, फिर एक बार, मोदी सरकार. प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 2024 का लोकसभा चुनाव 21वीं सदी के भारत का चुनाव है. कौन सांसद बने, नहीं बने, इतने भर का यह चुनाव नहीं है. यह चुनाव नए भारत के निर्माण का मिशन है. यह 'विकसित भारत, विकसित मध्य प्रदेश' के संकल्प को नई ऊर्जा देने वाला चुनाव है.'

अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक बजता है भारत का डंका

पीएम ने कहा कि जब अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक भारत का डंका बजता है, तो हर देशवासी को लगता है, अपना मान-सम्मान बढ़ा है. कभी कांग्रेस सरकार अपनी शिकायत लेकर दूसरे देशों के पास जाती रहती थी, मगर आज वक्त बदल चुका है. दुनिया के बड़े-बड़े देश आपस में युद्ध कर रहे हैं. वे भारत से अपने मुद्दों पर बात करने के लिए आते हैं. अपने देश का यह रुतबा देखकर हर हिंदुस्तानी का हौसला बुलंद हो जाता है. यह चुनाव देश में हो रहे बदलाव को नई बुलंदी देने का चुनाव है.

एक परिवार का कुनबा सत्ता में हुआ हावी

कांग्रेस की सोच का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 'आजादी के बाद दशकों तक कांग्रेस बहुत ही पुरानी सोच पर चली है. एक तो उनके मन में आजादी के आंदोलन का अहंकार भरा पड़ा था. सामान्य आदमी के बलिदान तपस्या को उन्होंने सत्ता में आते ही याद नहीं किया और छोटी सी कोटरी, परिवार का कुनबा हावी हो गया. उसी की सोच देश को पिछड़ेपन की तरफ धकेलती गई. कांग्रेस सोचती थी, गरीब देश है, बड़े शहर के विकास पर ध्यान दिया और छोटे शहरों को भूल गए. भाजपा सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर चल रही है. सरकार हर गांव को प्राथमिकता दे रही है. हमारी सरकार देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम कर रही है.

यहां पढ़ें...

MP के बालाघाट में पीएम मोदी की जनसभा- '10 साल की फुलझड़ी से हम विकसित भारत का रॉकेट छोड़ने वाले हैं

CM मोहन ने मांगा छिंदवाड़ा सांसद से रिपोर्ट कार्ड, नकुलनाथ ने गिना दी विकास की लिस्ट

पीएम बोले-अभी तो ये ट्रेलर, और काम बाकी

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार एमपी का कायाकल्प कर रही है. बालाघाट से गोंदिया वाली जिस ब्रॉडगेज रेलवे लाइन की नींव कभी 30 साल पहले रखी गई थी, उसे भी मोदी ने आकर पूरा किया. बालाघाट की साड़ियों को भी जी टैग मिले, बनारसी साड़ियों की तरह उनकी भी धूम मचे, बीजेपी सरकार इसके लिए काम कर रही है. यही विकसित मध्य प्रदेश से विकसित भारत की मोदी की गारंटी है. यह बदलाव केवल 10 वर्षों की मेहनत का फल है. इतना सारा काम हुआ है, लेकिन, यह तो अभी ट्रेलर है. अभी तो बहुत काम करना है, देश को बहुत आगे लेकर जाना है.

बालाघाट में गरजे पीएम मोदी

बालाघाट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा करने मंगलवार को एमपी के बालाघाट पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने बालाघाट की जनता को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी कहा कि 'लोकसभा का यह चुनाव किसी को सांसद बनाने का चुनाव नहीं है, बल्कि नए भारत के निर्माण का मिशन है.' इसके साथ ही पीएम ने दो टूक शब्दों में कहा मोदी सिर्फ दो लोगों के सामने झुकता है. पहला महाकाल और दूसरा देश की जनता. इसके साथ ही पीएम ने कहा कि 'मोदी मौज के लिए पैदा नहीं हुआ है, मेहनत करता है, क्योंकि लक्ष्य बहुत बड़ा है.'

यह चुनाव नए भारत के निर्माण का मिशन

बालाघाट संसदीय क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे. जहां पीएम ने रानी दुर्गावती और अवंतीबाई का स्मरण करते हुए कहा कि 'लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लोग भाजपा से नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि आपस में एक-दूसरे से लड़ रहे हैं. इसलिए एमपी के कोने-कोने से आवाज आ रही है, फिर एक बार, फिर एक बार, मोदी सरकार. प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 2024 का लोकसभा चुनाव 21वीं सदी के भारत का चुनाव है. कौन सांसद बने, नहीं बने, इतने भर का यह चुनाव नहीं है. यह चुनाव नए भारत के निर्माण का मिशन है. यह 'विकसित भारत, विकसित मध्य प्रदेश' के संकल्प को नई ऊर्जा देने वाला चुनाव है.'

अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक बजता है भारत का डंका

पीएम ने कहा कि जब अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक भारत का डंका बजता है, तो हर देशवासी को लगता है, अपना मान-सम्मान बढ़ा है. कभी कांग्रेस सरकार अपनी शिकायत लेकर दूसरे देशों के पास जाती रहती थी, मगर आज वक्त बदल चुका है. दुनिया के बड़े-बड़े देश आपस में युद्ध कर रहे हैं. वे भारत से अपने मुद्दों पर बात करने के लिए आते हैं. अपने देश का यह रुतबा देखकर हर हिंदुस्तानी का हौसला बुलंद हो जाता है. यह चुनाव देश में हो रहे बदलाव को नई बुलंदी देने का चुनाव है.

एक परिवार का कुनबा सत्ता में हुआ हावी

कांग्रेस की सोच का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 'आजादी के बाद दशकों तक कांग्रेस बहुत ही पुरानी सोच पर चली है. एक तो उनके मन में आजादी के आंदोलन का अहंकार भरा पड़ा था. सामान्य आदमी के बलिदान तपस्या को उन्होंने सत्ता में आते ही याद नहीं किया और छोटी सी कोटरी, परिवार का कुनबा हावी हो गया. उसी की सोच देश को पिछड़ेपन की तरफ धकेलती गई. कांग्रेस सोचती थी, गरीब देश है, बड़े शहर के विकास पर ध्यान दिया और छोटे शहरों को भूल गए. भाजपा सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर चल रही है. सरकार हर गांव को प्राथमिकता दे रही है. हमारी सरकार देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम कर रही है.

यहां पढ़ें...

MP के बालाघाट में पीएम मोदी की जनसभा- '10 साल की फुलझड़ी से हम विकसित भारत का रॉकेट छोड़ने वाले हैं

CM मोहन ने मांगा छिंदवाड़ा सांसद से रिपोर्ट कार्ड, नकुलनाथ ने गिना दी विकास की लिस्ट

पीएम बोले-अभी तो ये ट्रेलर, और काम बाकी

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार एमपी का कायाकल्प कर रही है. बालाघाट से गोंदिया वाली जिस ब्रॉडगेज रेलवे लाइन की नींव कभी 30 साल पहले रखी गई थी, उसे भी मोदी ने आकर पूरा किया. बालाघाट की साड़ियों को भी जी टैग मिले, बनारसी साड़ियों की तरह उनकी भी धूम मचे, बीजेपी सरकार इसके लिए काम कर रही है. यही विकसित मध्य प्रदेश से विकसित भारत की मोदी की गारंटी है. यह बदलाव केवल 10 वर्षों की मेहनत का फल है. इतना सारा काम हुआ है, लेकिन, यह तो अभी ट्रेलर है. अभी तो बहुत काम करना है, देश को बहुत आगे लेकर जाना है.

Last Updated : Apr 9, 2024, 6:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.