कुरुक्षेत्र : हरियाणा के कुरुक्षेत्र की चुनावी रैली में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस आरक्षण की घोर विरोधी रही है और वो देश में आरक्षण खत्म करना चाहती है लेकिन मोदी के रहते ऐसा नहीं हो पाएगा. मोदी ने कहा कि कांग्रेस के परिवार ने बाबा साहेब अंबेडकर से हमेशा नफरत की है.
"आरक्षण विरोधी है कांग्रेस ": पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं हरियाणा की धरती से एक और विषय उठाना चाहता हूं. आज देश में सबसे बड़ा दलित विरोधी, आदिवासी विरोधी अगर कोई है तो वो कांग्रेस का परिवार है. इन लोगों ने कहा है कि सरकार में आए तो पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर देंगे, यही इसकी सच्चाई है. कांग्रेस का परिवार हमेशा से ही बाबा साहेब अंबेडकर से नफरत करता आया है. आरक्षण का घोर विरोध करता रहा है. इस परिवार ने हमेशा दलितों, ओबीसी और आदिवासियों का अपमान किया है. जब नेहरू प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने आरक्षण का विरोध किया था. राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी थी जिसके सबूत मौजूद है. इतना ही नहीं, नेहरू ने ये भी कहा था कि आरक्षण वाले नौकरी पा जाएंगे तो सरकारी सेवा की क्वालिटी खराब हो जाएगी. ये नेहरू के लब्ज थे. नेहरू ने ओबीसी आरक्षण के लिए आई कमीशन की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया था. नेहरू के बाद जब इंदिरा आई तो उन्होंने भी ओबीसी आरक्षण पर रोक लगा कर रखी. जब देश ने उनको सजा दी, जनता पार्टी की सरकार बनी, तब मंडल आयोग बना लेकिन फिर कांग्रेस आ गई और मंडल कमीशन की रिपोर्ट ठंडे बस्ते में डाल दी गई. राजीव गांधी ने नेता विपक्ष के रूप में भी आरक्षण का पुरजोर विरोध किया था.
#WATCH कुरुक्षेत्र, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " भारत में सबसे बड़ा दलित, ओबीसी और आदिवासी विरोधी अगर कोई है तो वो कांग्रेस का परिवार है। अभी इन लोगों ने कहा है कि अगर सरकार में आए तो दलितों और पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर देंगे। यही इस परिवार की सच्चाई है... नेहरू जी… pic.twitter.com/8u5GVidPcI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2024
कान खोलकर सुन ले कांग्रेस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "कांग्रेस कान खोलकर सुन ले, जब तक मोदी है, तब तक बाबा साहेब अंबेडकर के दिए आरक्षण में से रत्ती भर भी लूट करने नहीं दूंगा, हटाने नहीं दूंगा. ये मोदी की गारंटी है"
#WATCH कुरुक्षेत्र, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " कांग्रेस कान खोलकर सुन ले... जब तक मोदी है, तब तक बाबा साहेब अंबेडकर के दिए आरक्षण में से रत्ती भर भी लूट करने नहीं दूंगा, हटाने नहीं दूंगा... ये मोदी की गारंटी है।" pic.twitter.com/YcBsDKjGBK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2024
"दलित विरोधी है कांग्रेस" : पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का दलित विरोधी चेहरा हरियाणा से बेहतर कौन जान सकता है. हरियाणा में जब-जब कांग्रेस की सरकार आती है तो दलितों का जीना मुश्किल हो जाता है. 2005 में गोहाना में कितना बड़ा कांड हुआ था. क्या उसको कोई दलित परिवार भूल सकता है. 2010 में मिर्जापुर कांड को क्या कोई भूल सकता है. 2012 में बवाना में जो हुआ, 2014 में दलित बेटियों के साथ जो हुआ उसको कोई भुला नहीं सकता है. उस समय हुड्डा और दिल्ली के शाही परिवार के मुंह पर चुप्पी थी. पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस में अंदरुनी महाभारत चल रही है. जिस तरह यहां एक परिवार को आगे बढ़ाकर कांग्रेस राजनीति कर रही है, उसको पूरा दलित समाज देख रहा है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में गरजे पीएम मोदी, बोले - अर्बन नक्सल का नया रूप है कांग्रेस, भ्रष्टाचार ही उनका संस्कार
ये भी पढ़ें : हरियाणा चुनाव में कुरुक्षेत्र से PM मोदी की पहली रैली LIVE
ये भी पढ़ें : कौन हैं कामरेड ओमप्रकाश जिन्हें माकपा-कांग्रेस ने बनाया भिवानी से उम्मीदवार, बीजेपी को देंगे टक्कर