ETV Bharat / state

आज घर से निकलने से पहले दें ध्यान, यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी का रुट डायवर्जन प्लान

PM Modi in varanasi: पीएम मोदी वाराणसी दौरे पर है. इसलिए आज कई मार्गों पर रुट डायवर्ट किया गया है.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 9 hours ago

Etv Bharat
पीएम मोदी आगमन को लेकर बनारस में रुट डायवर्जन (Etv Bharat)

वाराणसी: 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन के दौरान आमजनमानस को यातायात को लेकर किसी परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए रुट डायवर्जन लागू किया है. प्रधानमंत्री के भ्रमण व विभिन्न कार्यक्रम जिसमें शंकरा नेत्रालय एवं सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में कार्यक्रम होना संभावित हैं. वहीं, इस कार्यक्रम को देखते हुये शहर के विभिन्न मार्गों पर आवश्यक रूट डायवर्जन व आमजनमानस को सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए वैकल्पिक मार्ग और विशिष्ट गणों के लिए पार्किंग की व्यवस्था निर्धारित हैं.

प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुये शंकरा नेत्रालय कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक एडवाइजरी (समय दिन 12 बजे से शाम 6 बजे तक)-

1- रिंग रोड रखौना से सिंधोरा अण्डरपास तक पूर्णतः बंद रहेगा. रिंग रोड से आने जाने वाले यात्री रखौना अण्डरपास रिंग रोड चौराहा से डायवर्जन रखौना से रिंग रोड पर जाने वाले सभी वाहनो को राजातालाब या मोहनसराय की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जहां से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगें.

2- परमपुर अंडरपास से हरहुआ चौराहा रिंग रोड की तरफ जाने वाले वाहनों को जंसा, कपसेठी, बसही, बाबतपुर अथवा लोहता चांदपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जहां से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगें.

3- वाराणसी शहर क्षेत्र से बाबतपुर एयरपोर्ट जाने वाले यात्री चांदपुर लोहता जंसा बढ़ागांव होते हुये, बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहा होकर जाने की सलाह दी जाती है.

4- वाराणसी, चंदौली आदि जाना है. उन्हें बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहे से दाहिने डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो बसनी, कपसेठी,कछवा अण्डरपास से अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

इसे भी पढ़े-आज बनारस में PM मोदी देश को देंगे 6611 करोड़ की सौगात, UP के 7 शहरों के अलावा 4 राज्यों को मिलेगा दीपावली गिफ्ट

5- सिधौरा अण्डरपास चौराहा से कार्यक्रम स्थल के तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं जाने दिया जायेगा, उन्हें सिंधौरा के तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो केराकत रोड से जलालपुर जौनपुर होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगें.

6- जलालपुर जौनपुर से डायवर्जन लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर आदि से आने वाले सभी भारी वाहनों को जिन्हें गाजीपुर, मऊ, बलिया जाना हैं, उन्हें जलालपुर से बायें केराकत होते हुये सिंधौरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा. जहां से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगें.

वहीं सिगरा स्टेडियम कार्यक्रम (समय दिन में 3 बजे से- शाम 6 बजे तक) शहर के अन्दर डायवर्जन व्यवस्था-

1- वरूणा क्षेत्र में रहने वाले यात्री जिन्हें कैण्ट रेलवे स्टेशन या बीएययू के तरफ मार्ग पर जाने के लिए प्लेटफार्म न० 09 या फुलवरिया ओवरब्रिज का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है.

2- रविन्द्रपुरी बीएचयू लंका आदि क्षेत्रों के रहने वाले जिन्हें कैंट रेलवे स्टेशन जाना है उन्हें जाने के लिए भिखारीपुर, मण्डुवाडीह, लहरतारा होते हुये जाने की सलाह दी जाती है.

3. इंगलिशिया लाइन तिराहा इंगलिशिया लाइन तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को साजन/मलदहिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को कैण्ट की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो धर्मशाला तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें.

4- मलदहिया चौराहा मलदहिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को साजन की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा इन वाहनों को इंगलिशिया लाइन की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो धर्मशाला तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें.

5.आकाशवाणी तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सिगरा चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को महमूरगंज की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो महमूरगंज चौराहा होकर भिखारीपुर होते हुये अपने गंतव्य को जा सकते हैं या पासपोर्ट ऑफिस से दाहिने सनबीम के बगल से कैंट रेलवे स्टेशन जा सकते है.

6. सिगरा चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सिगरा स्टेडियम की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को आकाशवाणी/स्थयात्रा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो आकाशवाणी/स्थयात्रा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें.

7. रथयात्रा चौराहा कार्यक्रम के दौरान रथयात्रा चौराहा से महत्वपूर्ण डायवर्जन किया जायेगा, जिसमें किसी भी प्रकार के वाहन को सिगरा स्टेडियम की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को आकाशवाणी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो आकाशवाणी, महमूरगंज चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें.

एडीसीपी यातायात राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन व अन्य कार्यक्रमों को देखते हुये आमजनमानस से यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी यह अपील करती हैं, कि आपातकालीन वाहन यथा एम्बुलेंस एवं फायरब्रिगेड इत्यादि प्रमुख अस्पतालों तक पहुंचने के लिए निर्धारित रूट का प्रयोग न कर दिए गए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें. वैकल्पिक मार्ग-बाबतपुर एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले एम्बुलेंस वाहन बीएचयू जाने के लिए गिलट बाजार से दाहिने शिवपुर चुंगी. सेंट्रल जेल रोड तिराहा, फुलवरिया ओवरब्रिज, मण्डुवाडीह चौराहा, भिखारीपुर तिराहा, सुन्दरपुर चौराहा, बीएचयू चौराहा होकर बीएचयू जायेगें.

सर्व सम्बन्धित से यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी की विनम्र अपील है. प्रस्तावित कार्यक्रमों के मार्गो का प्रयोग न कर दिए गये वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें. कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न कराने में यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी को सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें.

यह भी पढ़े-बनारस में साकार हो रहा PM MODI का सपना, दक्षिण से लेकर पूर्व तक के पारंपरिक खेलों में छात्राएं बिखेर रहीं अपना जलवा

वाराणसी: 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन के दौरान आमजनमानस को यातायात को लेकर किसी परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए रुट डायवर्जन लागू किया है. प्रधानमंत्री के भ्रमण व विभिन्न कार्यक्रम जिसमें शंकरा नेत्रालय एवं सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में कार्यक्रम होना संभावित हैं. वहीं, इस कार्यक्रम को देखते हुये शहर के विभिन्न मार्गों पर आवश्यक रूट डायवर्जन व आमजनमानस को सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए वैकल्पिक मार्ग और विशिष्ट गणों के लिए पार्किंग की व्यवस्था निर्धारित हैं.

प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुये शंकरा नेत्रालय कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक एडवाइजरी (समय दिन 12 बजे से शाम 6 बजे तक)-

1- रिंग रोड रखौना से सिंधोरा अण्डरपास तक पूर्णतः बंद रहेगा. रिंग रोड से आने जाने वाले यात्री रखौना अण्डरपास रिंग रोड चौराहा से डायवर्जन रखौना से रिंग रोड पर जाने वाले सभी वाहनो को राजातालाब या मोहनसराय की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जहां से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगें.

2- परमपुर अंडरपास से हरहुआ चौराहा रिंग रोड की तरफ जाने वाले वाहनों को जंसा, कपसेठी, बसही, बाबतपुर अथवा लोहता चांदपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जहां से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगें.

3- वाराणसी शहर क्षेत्र से बाबतपुर एयरपोर्ट जाने वाले यात्री चांदपुर लोहता जंसा बढ़ागांव होते हुये, बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहा होकर जाने की सलाह दी जाती है.

4- वाराणसी, चंदौली आदि जाना है. उन्हें बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहे से दाहिने डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो बसनी, कपसेठी,कछवा अण्डरपास से अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

इसे भी पढ़े-आज बनारस में PM मोदी देश को देंगे 6611 करोड़ की सौगात, UP के 7 शहरों के अलावा 4 राज्यों को मिलेगा दीपावली गिफ्ट

5- सिधौरा अण्डरपास चौराहा से कार्यक्रम स्थल के तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं जाने दिया जायेगा, उन्हें सिंधौरा के तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो केराकत रोड से जलालपुर जौनपुर होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगें.

6- जलालपुर जौनपुर से डायवर्जन लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर आदि से आने वाले सभी भारी वाहनों को जिन्हें गाजीपुर, मऊ, बलिया जाना हैं, उन्हें जलालपुर से बायें केराकत होते हुये सिंधौरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा. जहां से वे अपने गंतव्य को जा सकेंगें.

वहीं सिगरा स्टेडियम कार्यक्रम (समय दिन में 3 बजे से- शाम 6 बजे तक) शहर के अन्दर डायवर्जन व्यवस्था-

1- वरूणा क्षेत्र में रहने वाले यात्री जिन्हें कैण्ट रेलवे स्टेशन या बीएययू के तरफ मार्ग पर जाने के लिए प्लेटफार्म न० 09 या फुलवरिया ओवरब्रिज का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है.

2- रविन्द्रपुरी बीएचयू लंका आदि क्षेत्रों के रहने वाले जिन्हें कैंट रेलवे स्टेशन जाना है उन्हें जाने के लिए भिखारीपुर, मण्डुवाडीह, लहरतारा होते हुये जाने की सलाह दी जाती है.

3. इंगलिशिया लाइन तिराहा इंगलिशिया लाइन तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को साजन/मलदहिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को कैण्ट की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो धर्मशाला तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें.

4- मलदहिया चौराहा मलदहिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को साजन की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा इन वाहनों को इंगलिशिया लाइन की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो धर्मशाला तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें.

5.आकाशवाणी तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सिगरा चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को महमूरगंज की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो महमूरगंज चौराहा होकर भिखारीपुर होते हुये अपने गंतव्य को जा सकते हैं या पासपोर्ट ऑफिस से दाहिने सनबीम के बगल से कैंट रेलवे स्टेशन जा सकते है.

6. सिगरा चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सिगरा स्टेडियम की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. इन वाहनों को आकाशवाणी/स्थयात्रा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो आकाशवाणी/स्थयात्रा चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें.

7. रथयात्रा चौराहा कार्यक्रम के दौरान रथयात्रा चौराहा से महत्वपूर्ण डायवर्जन किया जायेगा, जिसमें किसी भी प्रकार के वाहन को सिगरा स्टेडियम की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को आकाशवाणी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा, जो आकाशवाणी, महमूरगंज चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जायेगें.

एडीसीपी यातायात राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन व अन्य कार्यक्रमों को देखते हुये आमजनमानस से यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी यह अपील करती हैं, कि आपातकालीन वाहन यथा एम्बुलेंस एवं फायरब्रिगेड इत्यादि प्रमुख अस्पतालों तक पहुंचने के लिए निर्धारित रूट का प्रयोग न कर दिए गए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें. वैकल्पिक मार्ग-बाबतपुर एयरपोर्ट की तरफ से आने वाले एम्बुलेंस वाहन बीएचयू जाने के लिए गिलट बाजार से दाहिने शिवपुर चुंगी. सेंट्रल जेल रोड तिराहा, फुलवरिया ओवरब्रिज, मण्डुवाडीह चौराहा, भिखारीपुर तिराहा, सुन्दरपुर चौराहा, बीएचयू चौराहा होकर बीएचयू जायेगें.

सर्व सम्बन्धित से यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी की विनम्र अपील है. प्रस्तावित कार्यक्रमों के मार्गो का प्रयोग न कर दिए गये वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें. कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न कराने में यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी को सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें.

यह भी पढ़े-बनारस में साकार हो रहा PM MODI का सपना, दक्षिण से लेकर पूर्व तक के पारंपरिक खेलों में छात्राएं बिखेर रहीं अपना जलवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.