ETV Bharat / state

Rajasthan: 8 क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास, सीएम भजनलाल ने कहा- कांग्रेस ने सिर्फ झूठी घोषणाएं की - CRITICAL CARE BLOCK

प्रदेश को 8 क्रिटिकल केयर ब्लॉक की सौगात मिली है. ये क्रिटिकल केयर ब्लॉक भरतपुर, धौलपुर, चित्तौड़गढ़, चूरू, सिरोही, हनुमानगढ़, करौली, बूंदी में बनेंगे.

8 क्रिटिकल केयर ब्लॉक का किया शिलान्यास
8 क्रिटिकल केयर ब्लॉक का किया शिलान्यास (ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 29, 2024, 4:20 PM IST

भरतपुर/ चित्तौड़गढ़/ करौली : पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत मंगलवार को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल परिसर में प्रदेश के 8 क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास किया गया. ये आठ क्रिटिकल केयर ब्लॉक प्रदेश के आठ जिलों में 211 करोड़ की लागत से तैयार किए जाएंगे. समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह मौजूद रहे. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीसी के माध्यम से समारोह में जुड़े.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्रों में सिर्फ झूठी घोषणाएं की, लेकिन हम अपने संकल्प पत्र का एक-एक वादा पूरा करेंगे. सीएम भजनलाल शर्मा ने धनतेरस की बधाई देते हुए कहा कि भगवान धनवंतरी को आयुष का देवता भी माना जाता है. सीएम ने कहा कि प्रदेश के भरतपुर, धौलपुर, चित्तौड़गढ़, चूरू, सिरोही, हनुमानगढ़, करौली, बूंदी में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास किया गया है. ये ब्लॉक 211 करोड़ की लागत से बनाए जाएंगे. ये ब्लॉक आईसीयू बेड, ऑपरेशन थियेटर जैसी सुविधाओं से सुसज्जित होंगे. साथ ही प्रदेश के 33 जिलों में 33 क्रिटिकल केयर ब्लॉक के लिए 867 करोड़ राशि का प्रावधान किया गया है.

इसे भी पढ़ें- Rajasthan: सीएम भजनलाल बोले- 10 माह में पूरे किए संकल्प पत्र के 50 फीसदी से ज्यादा वादे

सीएम ने बताया कि हम अजमेर में आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विश्वविद्यालय और दौसा के महुआ में आयुर्वेदिक महाविद्यालय की स्थापना करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 8 जिला मुख्यालय पर औषधालयों को जिला औषधालय के रूप में क्रमोन्नत करने जा रहे हैं. 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत में निःशुल्क उपचार की सुविधा के लिए शामिल किया गया है. प्रदेश के उप स्वास्थ्य केंद्रों के लिए भवन निर्माण, क्रिटिकल केयर ब्लॉक जैसे निर्माण के कार्य किए जा रहे हैं.

सीएम शर्मा ने बताया कि प्रदेश के 1,111 भवन रहित उप स्वास्थ्य केंद्रों में से 735 के भवन निर्माण पूर्ण हो चुके हैं. 519 शहरी आरोग्य मंदिरों में 33 क्रिटिकल केयर के कार्य जल्द पूर्ण कर लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि एक समय में धन के अभाव में इलाज कराना मुश्किल था. लोगों की इलाज के अभाव में जान चली जाती थी, लेकिन मोदी ने दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना से लोगों को इलाज की चिंता से मुक्त कर दिया है. साथ ही प्रदेश के 49 जिला चिकित्सालयों में बुजुर्गों के लिए रामाश्रय वार्ड शुरू किए हैं. इनमें जांच व उपचार की सुविधा बेड पर ही उपलब्ध कराई जाएगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सिर्फ घोषणा पत्रों में झूठी घोषणाएं कीं, लेकिन हम संकल्प पत्र के एक-एक वादे को पूरा करेंगे. दस माह में हमने संकल्प पत्र के 50% वादे पूरे कर दिए हैं. उन्होंने बताया कि राजस्थान सैंपल लेने में देश में प्रथम स्थान पर है. महंगी दवाओं से मुक्ति के लिए हमने 180 नए भारतीय जन औषधि केंद्र खोले हैं.

इसे भी पढ़ें- Rajasthan: भाजपा का संगठन पर्व : सीएम बोले-हमारी पार्टी में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव, दूसरों की तरह किसी को भी लाकर नहीं बिठाते

सीएम शर्मा ने कहा कि हम आने वाले समय में एक साल में एक लाख सरकारी नौकरी और चार साल में 4 लाख नौकरी देंगे. पता नहीं पूर्ववर्ती सरकार की युवाओं से क्या दुश्मनी थी, उसने नौकरी क्यों नहीं निकाली ? हमारी सरकार गरीब, महिला, युवा, किसानों के लिए समर्पित, विकास के लिए समर्पित सरकार है.

रालोद विधायक डॉ गर्ग ने साझा किया मंच : समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ मंच पर कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे व वर्तमान में रालोद से भरतपुर विधायक डॉ सुभाष गर्ग ने भी मंच साझा किया. साथ ही समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह, वैर विधायक बहादुर सिंह कोली, बयाना विधायक डॉ ऋतु बनावत, डीग कुम्हेर विधायक डॉ शैलेश सिंह मौजूद रहे.

राजकीय मेडिकल कॉलेज चित्तौड़गढ़ में 50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि सरकार स्वस्थ भारत-स्वस्थ राजस्थान के संकल्प को पूरा करने के लिए संकल्पित, प्रगतिशील और क्रियाशील है. आयुष्मान भारत अभियान के तहत लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मिल रही है पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना के माध्यम से स्वास्थ्य क्षेत्र की कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी योजना के तहत आज राज्य में 8 जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास हो रहा है. राज्य सरकार ने बजट में हेल्थ को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं.

कार्यक्रम में सांसद सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आयुष्मान भारत योजना, पीएम जन औषधि योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जैसी योजनाओं के माध्यम से देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं. देश के हर जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है. उन्होंने क्रिटिकल केयर ब्लॉक मिलने पर चित्तौड़गढ़ वासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि क्रिटिकल केयर ब्लॉक के लिए क्रिटिकल एंबुलेंस का प्रबंध किया जाएगा. उन्होंने राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट मिट में जिले में बड़े निवेश प्रस्ताव प्राप्त होने पर सभी को बधाई दी.

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी (ETV Bharat Karauli)

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने करौली में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मेडिकल कॉलेज में जिला चिकित्सालय में बनने वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास किया. दीया कुमारी ने बताया कि क्रिटिकल केयर का निर्माण 23.75 करोड़ की लागत से किया जाएगा. इससे गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों व दुर्घटना में घायलों को स्थानीय स्तर पर ही विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा और उन्हें रेफर करने से निजात मिलेगी. उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि धनतेरस के अवसर पर प्रधानमंत्री के द्वारा वीसी के माध्यम देशभर में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का शुभारंभ किया गया.

भरतपुर/ चित्तौड़गढ़/ करौली : पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत मंगलवार को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल परिसर में प्रदेश के 8 क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास किया गया. ये आठ क्रिटिकल केयर ब्लॉक प्रदेश के आठ जिलों में 211 करोड़ की लागत से तैयार किए जाएंगे. समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह मौजूद रहे. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीसी के माध्यम से समारोह में जुड़े.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्रों में सिर्फ झूठी घोषणाएं की, लेकिन हम अपने संकल्प पत्र का एक-एक वादा पूरा करेंगे. सीएम भजनलाल शर्मा ने धनतेरस की बधाई देते हुए कहा कि भगवान धनवंतरी को आयुष का देवता भी माना जाता है. सीएम ने कहा कि प्रदेश के भरतपुर, धौलपुर, चित्तौड़गढ़, चूरू, सिरोही, हनुमानगढ़, करौली, बूंदी में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास किया गया है. ये ब्लॉक 211 करोड़ की लागत से बनाए जाएंगे. ये ब्लॉक आईसीयू बेड, ऑपरेशन थियेटर जैसी सुविधाओं से सुसज्जित होंगे. साथ ही प्रदेश के 33 जिलों में 33 क्रिटिकल केयर ब्लॉक के लिए 867 करोड़ राशि का प्रावधान किया गया है.

इसे भी पढ़ें- Rajasthan: सीएम भजनलाल बोले- 10 माह में पूरे किए संकल्प पत्र के 50 फीसदी से ज्यादा वादे

सीएम ने बताया कि हम अजमेर में आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विश्वविद्यालय और दौसा के महुआ में आयुर्वेदिक महाविद्यालय की स्थापना करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 8 जिला मुख्यालय पर औषधालयों को जिला औषधालय के रूप में क्रमोन्नत करने जा रहे हैं. 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत में निःशुल्क उपचार की सुविधा के लिए शामिल किया गया है. प्रदेश के उप स्वास्थ्य केंद्रों के लिए भवन निर्माण, क्रिटिकल केयर ब्लॉक जैसे निर्माण के कार्य किए जा रहे हैं.

सीएम शर्मा ने बताया कि प्रदेश के 1,111 भवन रहित उप स्वास्थ्य केंद्रों में से 735 के भवन निर्माण पूर्ण हो चुके हैं. 519 शहरी आरोग्य मंदिरों में 33 क्रिटिकल केयर के कार्य जल्द पूर्ण कर लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि एक समय में धन के अभाव में इलाज कराना मुश्किल था. लोगों की इलाज के अभाव में जान चली जाती थी, लेकिन मोदी ने दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना से लोगों को इलाज की चिंता से मुक्त कर दिया है. साथ ही प्रदेश के 49 जिला चिकित्सालयों में बुजुर्गों के लिए रामाश्रय वार्ड शुरू किए हैं. इनमें जांच व उपचार की सुविधा बेड पर ही उपलब्ध कराई जाएगी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सिर्फ घोषणा पत्रों में झूठी घोषणाएं कीं, लेकिन हम संकल्प पत्र के एक-एक वादे को पूरा करेंगे. दस माह में हमने संकल्प पत्र के 50% वादे पूरे कर दिए हैं. उन्होंने बताया कि राजस्थान सैंपल लेने में देश में प्रथम स्थान पर है. महंगी दवाओं से मुक्ति के लिए हमने 180 नए भारतीय जन औषधि केंद्र खोले हैं.

इसे भी पढ़ें- Rajasthan: भाजपा का संगठन पर्व : सीएम बोले-हमारी पार्टी में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव, दूसरों की तरह किसी को भी लाकर नहीं बिठाते

सीएम शर्मा ने कहा कि हम आने वाले समय में एक साल में एक लाख सरकारी नौकरी और चार साल में 4 लाख नौकरी देंगे. पता नहीं पूर्ववर्ती सरकार की युवाओं से क्या दुश्मनी थी, उसने नौकरी क्यों नहीं निकाली ? हमारी सरकार गरीब, महिला, युवा, किसानों के लिए समर्पित, विकास के लिए समर्पित सरकार है.

रालोद विधायक डॉ गर्ग ने साझा किया मंच : समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ मंच पर कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे व वर्तमान में रालोद से भरतपुर विधायक डॉ सुभाष गर्ग ने भी मंच साझा किया. साथ ही समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह, वैर विधायक बहादुर सिंह कोली, बयाना विधायक डॉ ऋतु बनावत, डीग कुम्हेर विधायक डॉ शैलेश सिंह मौजूद रहे.

राजकीय मेडिकल कॉलेज चित्तौड़गढ़ में 50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि सरकार स्वस्थ भारत-स्वस्थ राजस्थान के संकल्प को पूरा करने के लिए संकल्पित, प्रगतिशील और क्रियाशील है. आयुष्मान भारत अभियान के तहत लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मिल रही है पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना के माध्यम से स्वास्थ्य क्षेत्र की कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी योजना के तहत आज राज्य में 8 जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास हो रहा है. राज्य सरकार ने बजट में हेल्थ को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं.

कार्यक्रम में सांसद सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आयुष्मान भारत योजना, पीएम जन औषधि योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जैसी योजनाओं के माध्यम से देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं. देश के हर जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है. उन्होंने क्रिटिकल केयर ब्लॉक मिलने पर चित्तौड़गढ़ वासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि क्रिटिकल केयर ब्लॉक के लिए क्रिटिकल एंबुलेंस का प्रबंध किया जाएगा. उन्होंने राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट मिट में जिले में बड़े निवेश प्रस्ताव प्राप्त होने पर सभी को बधाई दी.

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी (ETV Bharat Karauli)

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने करौली में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मेडिकल कॉलेज में जिला चिकित्सालय में बनने वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास किया. दीया कुमारी ने बताया कि क्रिटिकल केयर का निर्माण 23.75 करोड़ की लागत से किया जाएगा. इससे गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों व दुर्घटना में घायलों को स्थानीय स्तर पर ही विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा और उन्हें रेफर करने से निजात मिलेगी. उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि धनतेरस के अवसर पर प्रधानमंत्री के द्वारा वीसी के माध्यम देशभर में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का शुभारंभ किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.