ETV Bharat / state

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झारखंड को सौगात, प्रदेश के 18 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास - पीएम नरेंद्र मोदी

Redevelopment of 18 railway stations in Jharkhand. पीएम नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे को कुल 41 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी. इसके तहत झारखंड के 18 स्टेशन के पुनर्विकास का ऑनलाइन शिलान्यास किया. प्रदेश के स्टेशन पर इस मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

PM laid online foundation stone for development 18 stations of Jharkhand under Amrit Bharat Station Scheme
पीएम नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झारखंड के 18 स्टेशन के पुनर्विकास का ऑनलाइन शिलान्यास किया
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 26, 2024, 8:28 PM IST

रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 554 रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाने के लिए कुल 41 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम ने इस दौरान इन सभी स्टेशनों पर किए जाने वाले पुनर्विकास के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, साथ ही कइयों उद्धाटन भी किया. इसमें झारखंड के 18 स्टेशन के पुनर्विकास के कार्य भी शामिल हैं. इसके लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया.

सरायकेला-खरसावां जिला के खरसावां प्रखंड स्थित नवनिर्मित अंडरपास का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम में से किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा उपस्थित रहे. उन्होंने खरसावां की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अमृत भारत स्टेशन के तहत देश के 554 स्टेशन को पूर्ण रूप से विकसित एवं आधुनिक बनाने का संकल्प लिया है, निश्चित रूप से इन योजनाओं से लोगों को लाभ मिलेगा.

वहीं रेलवे अधिकारी आरके गुप्ता ने कहा कि चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत आठ रेलवे स्टेशन आते हैं, जिनमें अमृत भारत के अंतर्गत पांच रेलवे स्टेशन शिलान्यास पहले से ही कर दिया गया है. अब 11 रेलवे स्टेशन का शिलान्यास कार्य संपन्न हुआ है. इसमें टाटानगर झारसुगुड़ा एवं राउरकेला बड़े स्टेशन में आते हैं. इन स्टेशन को विकसित करने में 650 करोड़ से भी अधिक की लागत आएगी.

धनबाद के खानुडीह और महूदा स्टेशन में कार्यक्रमः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आद्रा रेल मंडल के खानुडीह और महूदा स्टेशन में दो अंडरपास और यात्री शेड का ऑनलाइन लोकार्पण किया. इसमें धनबाद मंडल के 02 रोड ओवरब्रिज और 18 अंडरपास शामिल है. साथ ही पीएम ने धनबाद रेल मंडल में करीब 250 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में सांसद सीपी चौधरी, विधायक की पत्नी सावित्री देवी उपस्थित रहीं. वहीं धनबाद रेल मंडल के अलग स्टेशनों पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी, विधायक बिनोद कुमार सिंह और धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा हजारीबाग रोड स्टेशन पर, सांसद पशुपति नाथ सिंह धनबाद-पाथरडीह (GS 0/5-6) रेल खंड में रेल अंडरपास पर, सांसद जयंत सिन्हा बरकाकाना-भुरकुंडा (119/03-04) रेल खंड में रेल अंडरपास पर, विधायक समरी लाल टोकिसुद-हेन्देगीर (132/12-14) रेल खंड में रेल अंडरपास पर और मंडल के विभिन्न खंडों के रोड ओवरब्रिज और अंडरपास पर भी अन्यअतिथि गणमान्य लोग, मंडल के अधिकारी, कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

रामगढ़ को पीएम की सौगातः रामगढ़ जिला को कई बड़ी सौगात मिली है. हजारीबाग सांसद सह अध्यक्ष वित्त सम्बन्धी संसदीय स्थायी समिति के जयंत सिन्हा भुरकुंडा रेलवे स्टेशन से इस कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने भुरकुंडा-पतरातू, पतरातू-टोकीसुद, टोकीसुद-हेन्देगीर और मुरी-बरकाकाना में रेल अंडरपास व ओबरब्रिज के निर्माण कार्य का उद्घाटन कर इन्हें क्षेत्रवासियों को समर्पित किया. इसके साथ ही रामगढ़ कैंट रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

सांसद जयंत सिन्हा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चैनपुर रेलवे स्टेशन पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस और पतरातू रेलवे स्टेशन पर रांची-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव को स्वीकृति मिल गई है. चैनपुर रेलवे स्टेशन पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस के ठहराव का उद्घाटन किया गया. ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित होना हम सभी क्षेत्रवासियों के लिए हर्ष की बात है. हजारीबाग लोकसभा अंतर्गत रामगढ़ कैंट रेलवे स्टेशन का लगभग 17 करोड़ की राशि से पुनर्विकास किया जाएगा.

सिमडेगा को सौगातः जिला के बानो स्टेशन के जीर्णोद्धार के लिए 12.5 करोड़ की सौगात पीएम को ओर से मिली है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बानो रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार सहित रेल लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा. इस मौके पर बानो स्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के जिला सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव शामिल हुए. उन्होंने कहा कि विकसित भारत की परिकल्पना का आज एक अंग दिख रहा है, हमारे जीवन में रेलवे का बहुत अहम स्थान है. आज देश भर में 41 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है, यह देश के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा.

पलामू में फुट ओवरब्रिज एवं अंडरपास का शिलान्यासः अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पलामू के हैदरनगर रेलवे परिसर में फुट ओवरब्रिज और अंडरपास का शिलान्यास किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने मोदी सरकार द्वारा किए गये इस ऐतिहासिक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया. इस मौके पर सांसद ने ग्रामीणों की मांग पर हैदरनगर के रेल फाटक की समस्या का जल्द निदान करने की बात कही. इस कार्यक्रम में रेलवे पदाधिकारी आलोक कुमार और मो. सलाहुद्दीन मौजूद रहे. इनके साथ विनोद कुमार सिंह, रामप्रवेश सिंह, कामेश्वर कुशवाहा, संतोष कुमार सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, डॉ. अजय जयसवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.

गोड्डा रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्पः अमृत भारत स्टेशन योजना ते तहत गोड्डा को भी सौगात मिली है. तीन साल पहले अस्तित्व में आए गोड्डा रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा. पीएम के द्वारा गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में कुल 6 परियोजना का ऑनलाइन शिलान्यास व उद्घाटन किया गया. इस मौके पर स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में रेलवे के साथ कई गणमान्य लोग शामिल हुए. बता दें कि गोड्डा रेलवे स्टेशन मार्च 2021 में बनकर तैयार हुआ. इसके बाद गोड्डा से पहली ट्रेन चली, इसके बाद से गोड्डा को लगातार नई रेल मिली है. जिसकी संख्या अब 13 हो चुकी है. मालदा डिवीजन के भागलपुर के बाद संभवतः दूसरा सबसे अधिक ट्रेन खुलने वाला स्टेशन गोड्डा बन गया है.

इसे भी पढे़ं- पीएम मोदी ने रखी टाटानगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला, झारखंड के राज्यपाल ने कहा- दशकों बाद हो रहा रेल क्षेत्र में विकास

इसे भी पढे़ं- पीएम मोदी ने रांची रेल मंडल की 26 परियोजनाओं की रखी आधारशिला, रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं देने का वादा

इसे भी पढे़ं- WATCH: गिरिडीह के सरिया में रेलवे ओवरब्रिज का पीएम ने किया ऑनलाइन शिलान्यास

रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 554 रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाने के लिए कुल 41 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम ने इस दौरान इन सभी स्टेशनों पर किए जाने वाले पुनर्विकास के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, साथ ही कइयों उद्धाटन भी किया. इसमें झारखंड के 18 स्टेशन के पुनर्विकास के कार्य भी शामिल हैं. इसके लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया.

सरायकेला-खरसावां जिला के खरसावां प्रखंड स्थित नवनिर्मित अंडरपास का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम में से किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा उपस्थित रहे. उन्होंने खरसावां की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अमृत भारत स्टेशन के तहत देश के 554 स्टेशन को पूर्ण रूप से विकसित एवं आधुनिक बनाने का संकल्प लिया है, निश्चित रूप से इन योजनाओं से लोगों को लाभ मिलेगा.

वहीं रेलवे अधिकारी आरके गुप्ता ने कहा कि चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत आठ रेलवे स्टेशन आते हैं, जिनमें अमृत भारत के अंतर्गत पांच रेलवे स्टेशन शिलान्यास पहले से ही कर दिया गया है. अब 11 रेलवे स्टेशन का शिलान्यास कार्य संपन्न हुआ है. इसमें टाटानगर झारसुगुड़ा एवं राउरकेला बड़े स्टेशन में आते हैं. इन स्टेशन को विकसित करने में 650 करोड़ से भी अधिक की लागत आएगी.

धनबाद के खानुडीह और महूदा स्टेशन में कार्यक्रमः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आद्रा रेल मंडल के खानुडीह और महूदा स्टेशन में दो अंडरपास और यात्री शेड का ऑनलाइन लोकार्पण किया. इसमें धनबाद मंडल के 02 रोड ओवरब्रिज और 18 अंडरपास शामिल है. साथ ही पीएम ने धनबाद रेल मंडल में करीब 250 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में सांसद सीपी चौधरी, विधायक की पत्नी सावित्री देवी उपस्थित रहीं. वहीं धनबाद रेल मंडल के अलग स्टेशनों पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी, विधायक बिनोद कुमार सिंह और धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा हजारीबाग रोड स्टेशन पर, सांसद पशुपति नाथ सिंह धनबाद-पाथरडीह (GS 0/5-6) रेल खंड में रेल अंडरपास पर, सांसद जयंत सिन्हा बरकाकाना-भुरकुंडा (119/03-04) रेल खंड में रेल अंडरपास पर, विधायक समरी लाल टोकिसुद-हेन्देगीर (132/12-14) रेल खंड में रेल अंडरपास पर और मंडल के विभिन्न खंडों के रोड ओवरब्रिज और अंडरपास पर भी अन्यअतिथि गणमान्य लोग, मंडल के अधिकारी, कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

रामगढ़ को पीएम की सौगातः रामगढ़ जिला को कई बड़ी सौगात मिली है. हजारीबाग सांसद सह अध्यक्ष वित्त सम्बन्धी संसदीय स्थायी समिति के जयंत सिन्हा भुरकुंडा रेलवे स्टेशन से इस कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने भुरकुंडा-पतरातू, पतरातू-टोकीसुद, टोकीसुद-हेन्देगीर और मुरी-बरकाकाना में रेल अंडरपास व ओबरब्रिज के निर्माण कार्य का उद्घाटन कर इन्हें क्षेत्रवासियों को समर्पित किया. इसके साथ ही रामगढ़ कैंट रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

सांसद जयंत सिन्हा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चैनपुर रेलवे स्टेशन पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस और पतरातू रेलवे स्टेशन पर रांची-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव को स्वीकृति मिल गई है. चैनपुर रेलवे स्टेशन पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस के ठहराव का उद्घाटन किया गया. ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित होना हम सभी क्षेत्रवासियों के लिए हर्ष की बात है. हजारीबाग लोकसभा अंतर्गत रामगढ़ कैंट रेलवे स्टेशन का लगभग 17 करोड़ की राशि से पुनर्विकास किया जाएगा.

सिमडेगा को सौगातः जिला के बानो स्टेशन के जीर्णोद्धार के लिए 12.5 करोड़ की सौगात पीएम को ओर से मिली है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बानो रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार सहित रेल लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा. इस मौके पर बानो स्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के जिला सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव शामिल हुए. उन्होंने कहा कि विकसित भारत की परिकल्पना का आज एक अंग दिख रहा है, हमारे जीवन में रेलवे का बहुत अहम स्थान है. आज देश भर में 41 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है, यह देश के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा.

पलामू में फुट ओवरब्रिज एवं अंडरपास का शिलान्यासः अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पलामू के हैदरनगर रेलवे परिसर में फुट ओवरब्रिज और अंडरपास का शिलान्यास किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने मोदी सरकार द्वारा किए गये इस ऐतिहासिक कार्य के लिए आभार व्यक्त किया. इस मौके पर सांसद ने ग्रामीणों की मांग पर हैदरनगर के रेल फाटक की समस्या का जल्द निदान करने की बात कही. इस कार्यक्रम में रेलवे पदाधिकारी आलोक कुमार और मो. सलाहुद्दीन मौजूद रहे. इनके साथ विनोद कुमार सिंह, रामप्रवेश सिंह, कामेश्वर कुशवाहा, संतोष कुमार सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, डॉ. अजय जयसवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.

गोड्डा रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्पः अमृत भारत स्टेशन योजना ते तहत गोड्डा को भी सौगात मिली है. तीन साल पहले अस्तित्व में आए गोड्डा रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा. पीएम के द्वारा गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में कुल 6 परियोजना का ऑनलाइन शिलान्यास व उद्घाटन किया गया. इस मौके पर स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में रेलवे के साथ कई गणमान्य लोग शामिल हुए. बता दें कि गोड्डा रेलवे स्टेशन मार्च 2021 में बनकर तैयार हुआ. इसके बाद गोड्डा से पहली ट्रेन चली, इसके बाद से गोड्डा को लगातार नई रेल मिली है. जिसकी संख्या अब 13 हो चुकी है. मालदा डिवीजन के भागलपुर के बाद संभवतः दूसरा सबसे अधिक ट्रेन खुलने वाला स्टेशन गोड्डा बन गया है.

इसे भी पढे़ं- पीएम मोदी ने रखी टाटानगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला, झारखंड के राज्यपाल ने कहा- दशकों बाद हो रहा रेल क्षेत्र में विकास

इसे भी पढे़ं- पीएम मोदी ने रांची रेल मंडल की 26 परियोजनाओं की रखी आधारशिला, रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं देने का वादा

इसे भी पढे़ं- WATCH: गिरिडीह के सरिया में रेलवे ओवरब्रिज का पीएम ने किया ऑनलाइन शिलान्यास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.