शहडोल: किसानों की मदद के लिए सरकार नई-नई योजनाएं चला रही है. हर तरह से मदद भी कर रही है. जिससे छोटे किसानों को भी बढ़ाया जा सके. इसी के तहत किसान सम्मन निधि योजना भी चल रही है. जिसमें किसानों के खाते में डायरेक्ट ₹2000 की किस्त जारी की जाती है. जिसका इंतजार किसानों को बड़ी बेसब्री से रहता है और वो इंतजार अब खत्म हो गया है. किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा जारी कर दिया गया है.
पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर देश भर के कई किसान लाभान्वित हो रहे हैं. जिसका इंतजार किसानों को बड़े बेसब्री से होता है. मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल इलाके भी कई किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. शहडोल जिले के पात्र किसानों को भी इसका लाभ मिल रहा है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी कर दी गई है. जिसमें केंद्र सरकार की ओर से ढाई करोड़ किसानों के खाते में ₹2000 की किस्त दी गई है. जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने 18वीं किस्त में करीब 20000 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि खर्च की है. 18वीं किस्त के अंतर्गत 9.4 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ दिया गया है.
अच्छे मौके पर आया पैसा
नवरात्र का समय चल रहा है और इसके साथ ही किसानों के खरीफ सीजन की फसल भी पककर तैयार हो रही है. मतलब अब किसानों को पैसे लगाने पड़ेंगे, फसल की कटाई करनी होगी, उसे साफ करना होगा. तब जाकर किसान के पास फसल पहुंचेगी और इसके लिए पैसों की जरूरत होगी. ऐसे समय में केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि की जो 18वीं किस्त जारी कर दी गई है. जिससे किसानों के चेहरे खिल गए हैं. किसानों का कहना है कि 'बिल्कुल सही समय पर इस बार सरकार ने पैसा दिया है. खेती में इससे मदद मिलेगी, क्योंकि महंगाई बहुत ज्यादा है. खेती किसानी में भी जमकर पैसा लगता है. ऐसे समय में जो किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी की गई है, उससे बहुत कुछ मदद हो जाएगी.'
खाते में पैसा आया नहीं ऐसे करें चेक
प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि की जो 18वीं किस्त जारी कर दी गई है, आपके खाते में पैसा आया या नहीं आया इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. आसानी से कहीं पर भी जाकर अपने बैंक में जाकर पता कर सकते हैं, या फिर कहीं से मिनी स्टेटमेंट निकालकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. अगर आपके खाते में पैसा नहीं आया है तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. पीएम किसान से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आप टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 011_24300606 या 155261 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप अधिकारिक ईमेल pmkisan-ict gov.in या फिर pmkisan-funds@gov.in पर भी संपर्क कर सकते हैं. जिससे आपकी समस्या का समाधान हो सकता है.
पैसा नहीं आया तो ये हो सकती है वजह
अगर आपके खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं आया है, तो उसके कई वजह हो सकती है. अगर आपने अपना बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं कराया है, तो आपको पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पाएगा. इसके अलावा अगर आप अपने बैंक अकाउंट की केवाईसी नहीं कराई है, तो आपके खाते में पीएम सम्मान निधि का पैसा नहीं आएगा. बैंक अकाउंट केवाईसी और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने पर ही अगली किस्त आपके खाते में आएगी. इसके साथ ही किस्त ना आने पर आप टोल फ्री नंबर और अधिकारिक ईमेल आईडी के माध्यम से समाधान हासिल कर सकते हैं.