ETV Bharat / state

भोपाल में मोदी का मेगा रोड शो, राजधानी में हुआ भव्य स्वागत, 1 किमी में बनाए गए 200 स्वागत मंच - Modi Mega Road Show In Bhopal

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 10:17 PM IST

पीएम मोदी बुधवार को एमपी दौरे पर आए. यहां पीएम की दो सभाएं और राजधानी भोपाल में मेगा रोड शो किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग पीएम की एक झलक देखने सड़कों पर आए. बता दें 1 किलोमीटर के दायरे में 200 जगह स्वागत मंच बनाए गए थे. पीएम ने सागर और हरदा में जनसभा को संबोधित भी किया.

MODI MEGA ROAD SHOW IN BHOPAL
भोपाल में मोदी का मेगा रोड शो, राजधानी में हुआ भव्य स्वागत, 1 किमी में बनाए गए 200 स्वागत मंच

भोपाल। लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की सीटों पर प्रधानमंत्री धुंआधार प्रचार कर रहे हैं. पीएम मोदी ने एक दिन में दो सभाएं और इसके बाद राजधानी भोपाल में करीब एक घंटे का रोड शो किया. रोड शो के जरिए पीएम ने जनता से भोपाल के बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा के लिए जनता से समर्थन मांगा. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पीएम मोदी का रोड शो मालवीय नगर तिराहे से शुरू होकर अपेक्स बैंक तिराहे पर खत्म हुआ. एक किलोमीटर के रोड शो के दौरान पीएम का जमकर स्वागत हुआ. पीएम मोदी का आचार संहिता लगने के बाद यह 5 वां दौरा था.

मोदी का भगवामय स्वागत

रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया. उनके स्वागत के लिए 1 किलोमीटर के दायरे में करीबन 200 मंच बनाए गए. इन मंचों पर विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों द्वारा फूलों से पीएम का स्वागत किया गया. बंगाली समाज, मुस्लिम समाज की महिलाओं ने भी प्रधानमंत्री का स्वागत किया. स्वागत करने वालों में आदिवासी समाज के लोग भी थे, जिन्होंने अपने पारंपरिक अंदाज में खुली जीप में सवार होकर मोदी ने लोगों का हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया.

पीएम मोदी ने अपना रोड शो पुरानी विधानसभा के सामने लगी लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा से शुरू किया.

रोड शो के लिए सड़क के दोनों तरफ बैरिकेडिंग की गई, जिसके बीच से पीएम मोदी का काफिला गुजरा.

पीएम की सुरक्षा के लिए 2 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभाले रहे थे.

सागर में पीएम मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल के रोड शो के पहले सागर और हरदा में जनसभा को संबोधित किया. जहां सागर में पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है. कांग्रेस ओबीसी वर्ग की सबसे बड़ी दुश्मन है. उसने ओबीसी से उनका हक छीन लिया. संविधान की भावना को ठेस पहुंचाई, बाबा साहब का अपमान किया. कांग्रेस ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को ठुकरा दिया, क्योंकि उन्हें मंदिर और मंदिर जाने वालों से भी परेशानी है.

हरदा में बोले मोदी-देश के सामने आया कांग्रेस का हिडन एजेंडा

हरदा में मोदी ने मां नर्मदा और तप्ती को प्रमाण करते हुए कहा कि 24 इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी की कलई देश में खोलकर रख दिया है. कांग्रेस का खतरनाक हिडन एजेंडा देश के सामने आ चुका है. कांग्रेस पार्टी दलित, पिछड़ों आदिवासियों से कितना नफरत करती है. आजादी के बाद कांग्रेस का सबसे बड़ा विरोध बाबा साहब अम्बेडकर ने किया था. वे दूरदर्शी थे कि कांग्रेस कैसे देश को पतन के रास्ते पर ले जा रही है. वह बाबा साहब ही थे, जिन्होंने धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध किया था.

रोड शो के पहले कांग्रेस नेता हिरासत में

उधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो के पहले एनएसयूआई के छात्र नेता रवि परमार और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. रवि परमार ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री से मुलाकात कराने का आग्रह किया था, ताकि वे मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों में हुए भ्रष्टाचार की जानकारी पीएम को दे सके. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पत्र के बाद पुलिस ने बुधवार सुबह ही रवि परमार और अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर उन्हें थानों में बंद कर दिया गया.

यहां पढ़ें...

कांग्रेस कान खोल कर सुन ले, मोदी को क्यों चाहिए लोकसभा में 400 सीटें, देश में टैक्स लूट चाहते हैं कांग्रेसी- PM मोदी

मोदी के शासन को विवेक तन्खा ने बताया अघोषित इमरजेंसी, कहा- खतरे में है देश का संविधान

भोपाल लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा

भोपाल लोकसभा सीट पर बीजेपी ने पूर्व महापौर आलोक शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस की तरफ से अरूण श्रीवास्वत उम्मीदवार हैं. भोपाल लोकसभा सीट पर बीजेपी की मजबूत पकड़ मानी जाती है. इस सीट पर कांग्रेस आखिरी बार 1984 में जीती थी. 2019 के आखिरी चुनाव में बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा ठाकुर जीती थीं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को साढ़े 3 लाख वोटों से हराया था. भोपाल लोकसभा में 8 विधानसभा सीटें आती हैं, इसमें से 6 पर बीजेपी का कब्जा है.

भोपाल। लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की सीटों पर प्रधानमंत्री धुंआधार प्रचार कर रहे हैं. पीएम मोदी ने एक दिन में दो सभाएं और इसके बाद राजधानी भोपाल में करीब एक घंटे का रोड शो किया. रोड शो के जरिए पीएम ने जनता से भोपाल के बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा के लिए जनता से समर्थन मांगा. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पीएम मोदी का रोड शो मालवीय नगर तिराहे से शुरू होकर अपेक्स बैंक तिराहे पर खत्म हुआ. एक किलोमीटर के रोड शो के दौरान पीएम का जमकर स्वागत हुआ. पीएम मोदी का आचार संहिता लगने के बाद यह 5 वां दौरा था.

मोदी का भगवामय स्वागत

रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया. उनके स्वागत के लिए 1 किलोमीटर के दायरे में करीबन 200 मंच बनाए गए. इन मंचों पर विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों द्वारा फूलों से पीएम का स्वागत किया गया. बंगाली समाज, मुस्लिम समाज की महिलाओं ने भी प्रधानमंत्री का स्वागत किया. स्वागत करने वालों में आदिवासी समाज के लोग भी थे, जिन्होंने अपने पारंपरिक अंदाज में खुली जीप में सवार होकर मोदी ने लोगों का हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया.

पीएम मोदी ने अपना रोड शो पुरानी विधानसभा के सामने लगी लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा से शुरू किया.

रोड शो के लिए सड़क के दोनों तरफ बैरिकेडिंग की गई, जिसके बीच से पीएम मोदी का काफिला गुजरा.

पीएम की सुरक्षा के लिए 2 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभाले रहे थे.

सागर में पीएम मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल के रोड शो के पहले सागर और हरदा में जनसभा को संबोधित किया. जहां सागर में पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है. कांग्रेस ओबीसी वर्ग की सबसे बड़ी दुश्मन है. उसने ओबीसी से उनका हक छीन लिया. संविधान की भावना को ठेस पहुंचाई, बाबा साहब का अपमान किया. कांग्रेस ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को ठुकरा दिया, क्योंकि उन्हें मंदिर और मंदिर जाने वालों से भी परेशानी है.

हरदा में बोले मोदी-देश के सामने आया कांग्रेस का हिडन एजेंडा

हरदा में मोदी ने मां नर्मदा और तप्ती को प्रमाण करते हुए कहा कि 24 इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी की कलई देश में खोलकर रख दिया है. कांग्रेस का खतरनाक हिडन एजेंडा देश के सामने आ चुका है. कांग्रेस पार्टी दलित, पिछड़ों आदिवासियों से कितना नफरत करती है. आजादी के बाद कांग्रेस का सबसे बड़ा विरोध बाबा साहब अम्बेडकर ने किया था. वे दूरदर्शी थे कि कांग्रेस कैसे देश को पतन के रास्ते पर ले जा रही है. वह बाबा साहब ही थे, जिन्होंने धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध किया था.

रोड शो के पहले कांग्रेस नेता हिरासत में

उधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो के पहले एनएसयूआई के छात्र नेता रवि परमार और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. रवि परमार ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री से मुलाकात कराने का आग्रह किया था, ताकि वे मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों में हुए भ्रष्टाचार की जानकारी पीएम को दे सके. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पत्र के बाद पुलिस ने बुधवार सुबह ही रवि परमार और अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर उन्हें थानों में बंद कर दिया गया.

यहां पढ़ें...

कांग्रेस कान खोल कर सुन ले, मोदी को क्यों चाहिए लोकसभा में 400 सीटें, देश में टैक्स लूट चाहते हैं कांग्रेसी- PM मोदी

मोदी के शासन को विवेक तन्खा ने बताया अघोषित इमरजेंसी, कहा- खतरे में है देश का संविधान

भोपाल लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा

भोपाल लोकसभा सीट पर बीजेपी ने पूर्व महापौर आलोक शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस की तरफ से अरूण श्रीवास्वत उम्मीदवार हैं. भोपाल लोकसभा सीट पर बीजेपी की मजबूत पकड़ मानी जाती है. इस सीट पर कांग्रेस आखिरी बार 1984 में जीती थी. 2019 के आखिरी चुनाव में बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा ठाकुर जीती थीं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को साढ़े 3 लाख वोटों से हराया था. भोपाल लोकसभा में 8 विधानसभा सीटें आती हैं, इसमें से 6 पर बीजेपी का कब्जा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.