पलामू: प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप को पलामू सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. इससे पहले दिनेश गोप रांची के होटवार जेल में था. सोमवार को दिनेश को कड़ी सुरक्षा के बीच पलामू लाया गया और सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया. पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश को अमरजीत सिंह, कुलदीप, साहेब, मरांग बुरू के नाम से भी जाना जाता है. पलामू सेंट्रल जेल के जेलर प्रमोद कुमार ने दिनेश गोप को पलामू सेंट्रल जेल में शिफ्ट किए जाने की पुष्टि की है.
गौरतलब हो कि मई 2023 में एनआईए की टीम ने दिनेश गोप को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था. टेरर फंडिंग के आरोप में दिनेश गोप के खिलाफ यह कार्रवाई की गई थी. गिरफ्तारी के बाद से ही उसे रांची के होटवार जेल में रखा गया था. दिनेश गोप झारखंड के खूंटी के कर्रा प्रखंड के लापा मोरहाटोली गांव का रहने वाला है. उसपर झारखंड के विभिन्न जिलों में अपराध से जुड़े 150 से अधिक मामले दर्ज हैं.
दिनेश का आतंक रांची, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी, चाईबासा समेत कई जिलों में था. वह पीपुल्स सेलिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया नामक नक्सली संगठन का सुप्रीमो था और राज्य सरकार ने उसके सिर पर 25 लाख का इनाम रखा था. दिनेश को कभी झारखंड में आतंक का पर्याय माना जाता था. एनआईए ने एक विशेष अभियान के दौरान दिनेश को गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें:
Jharkhand: 25 लाख का मोस्ट वांटेड नक्सली दिनेश गोप गिरफ्तार, एनआईए और झारखंड पुलिस की साझा कार्रवाई
देश के लिए जान देने का ख्वाब रखने वाला दिनेश कैसे बना दहशत की दुनिया का बादशाह, इस रिपोर्ट में जानिए