ETV Bharat / state

रेगिस्तानी इलाके में सुहाना मौसम : चौहटन की पहाड़ियों पर नजर आया कश्मीर की वादियों जैसा नजारा - Rain in desert area - RAIN IN DESERT AREA

बाड़मेर के रेगिस्तानी इलाके में बुधवार को मौसम सुहाना नजर आ रहा है. चौहटन की पहाड़ियों पर तो कश्मीरी वादियों जैसा नजारा दिखा. मौसम विभाग ने बुधवार को जिले में बारिश को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है.

RAIN IN DESERT AREA
रेगिस्तानी इलाके में सुहाना मौसम (ETV Bharat BARMER)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 4, 2024, 3:42 PM IST

रेगिस्तानी इलाके में सुहाना मौसम (ETV bharat BARMER)

बाड़मेरः राजस्थान में आया मानसून अभी भी अपना प्रभाव प्रदेश में दिखा रहा है. रेगिस्तानी इलाके भी इससे अछूते नहीं है. बाड़मेर में पिछले दो -तीन दिनों से आसमान में काले घने बादलों की आवाजाही के बीच रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते यहां का मौसम सुहाना हो गया है. जिले के सीमावर्ती चौहटन इलाके में बुधवार सुबह प्राकृतिक खूबसूरती देखने को मिली. यहां पहाड़ियों को छूते हुए बादलों की आवाजाही से कश्मीर की वादियों जैसा मनोरम दृश्य नजर आया. रेगिस्तानी इलाके में इस तरह के नजारे बेहद कम ही देखने को मिलते है. ऐसे में हर कोई प्रकृति के इस खूबसूरत नजारे को देखकर अपने फोन के कैमरे में इन पलों को कैद कर रहे हैं.

दरअसल, जिले में पीछे दो-तीन दिनों से मानसून मेहरबान है. जिसके चलते बुधवार सुबह से ही सुहाना मौसम बना हुआ है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. इस बीच रुक-रुककर रिमझिम बारिश की बौछार हो रही है. वहीं बीते 24 घण्टों की बात करें तो जिला मुख्यालय, जिले के गुड़ामालानी, धोरीमन्ना, नोखड़ा, शिव, धनाऊ, सेड़वा सहित विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई है.

इसे भी पढ़ें : उदयपुर में झमाझम बारिश, झीलें लबालब, झरने बहने लगे, हाइवे जाम - Heavy rain in Udaipur

जिले में येलो अलर्ट की चेतावनी : मौसम विभाग ने बुधवार को जिले में बारिश को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है. ऐसे में इसका असर भी जिले में देखने को मिल रहा है. आसमान में बादलों की आवाजाही के बीच बुधवार अलसुबह कई ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश हुई है.

रेगिस्तानी इलाके में सुहाना मौसम (ETV bharat BARMER)

बाड़मेरः राजस्थान में आया मानसून अभी भी अपना प्रभाव प्रदेश में दिखा रहा है. रेगिस्तानी इलाके भी इससे अछूते नहीं है. बाड़मेर में पिछले दो -तीन दिनों से आसमान में काले घने बादलों की आवाजाही के बीच रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते यहां का मौसम सुहाना हो गया है. जिले के सीमावर्ती चौहटन इलाके में बुधवार सुबह प्राकृतिक खूबसूरती देखने को मिली. यहां पहाड़ियों को छूते हुए बादलों की आवाजाही से कश्मीर की वादियों जैसा मनोरम दृश्य नजर आया. रेगिस्तानी इलाके में इस तरह के नजारे बेहद कम ही देखने को मिलते है. ऐसे में हर कोई प्रकृति के इस खूबसूरत नजारे को देखकर अपने फोन के कैमरे में इन पलों को कैद कर रहे हैं.

दरअसल, जिले में पीछे दो-तीन दिनों से मानसून मेहरबान है. जिसके चलते बुधवार सुबह से ही सुहाना मौसम बना हुआ है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. इस बीच रुक-रुककर रिमझिम बारिश की बौछार हो रही है. वहीं बीते 24 घण्टों की बात करें तो जिला मुख्यालय, जिले के गुड़ामालानी, धोरीमन्ना, नोखड़ा, शिव, धनाऊ, सेड़वा सहित विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी बारिश हुई है.

इसे भी पढ़ें : उदयपुर में झमाझम बारिश, झीलें लबालब, झरने बहने लगे, हाइवे जाम - Heavy rain in Udaipur

जिले में येलो अलर्ट की चेतावनी : मौसम विभाग ने बुधवार को जिले में बारिश को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है. ऐसे में इसका असर भी जिले में देखने को मिल रहा है. आसमान में बादलों की आवाजाही के बीच बुधवार अलसुबह कई ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.